MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज हिंदी

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज के इस पोस्ट पर आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट में हमने प्रदान किया है, MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज पाठ से सबंधित सभी वस्तुनिस्ट प्रश्न को जो आप सबों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz के इस पोस्ट पर परीक्षा उपयोगी सभी महत्वपूर्ण सवालों को कवर किया गया है।

आशा करता हूँ की Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers को पूरा अध्ययन करने के बाद आपको पाठ से जुडी MCQ Questions के बारे में कही से कोई संदेह नहीं होगी से लिए इस पोस्ट को जरूर पूरा अध्ययन करें –

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1. किसकी आवाज लेखक के मन को बहुत ही भा रही है?
(a) कोयल की
(b) तोते की
(b) मोर की
(d) बगुले की
🅰🅽🆂 (b) तोते की

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. किसने अपना हाथ पीला कर लिया हैं।
(a) सरसों ने
(b) हठीली ने
(c) अलसी ने
(d) फागुन ने
🅰🅽🆂 (a) सरसों ने

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. खेत के पास कैसा दृश्य व्याप्त था?
(a) स्वयंवर सभा का।
(b) खेल के मैदान का।
(b) विद्यालय की एक कक्षा का।
(d) नाटक का दृश्य|
🅰🅽🆂 (a) स्वयंवर सभा का।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4. चने के पौधे पर कैसे फूल सुशोभित होते हैं?
(a) लाल फूल
(b) हरे फूल
(c) पीले फूल
(d) गुलाबी फूल
🅰🅽🆂 (d) गुलाबी फूल

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5.तालाब के पानी के ऊपर उड़ रहे पक्षियों के माथे किस रंग के हैं?
(a) सफ़ेद
(b) लाल
(c) हरे
(d) काले
🅰🅽🆂 (d) काले

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6. ‘अलसी’ को लेखक द्वारा किस रुप में दर्शाया गया है?
(a) नवयुवक के समान।
(b) तरुणी नायिका के समान।
(c) एक चंचल बालिका के समान।
(d) एक वृद्धा के समान|
🅰🅽🆂 (b) तरुणी नायिका के समान।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7. कौन सी पहाड़ियाँ ऊबड़-खाबड़ होती हैं?
(a) अरावली की
(b) रत्नागिरी की
(c) चित्रकूट की
(d) नीलगिरी की
🅰🅽🆂 (c) चित्रकूट की

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज ncert notes 

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. कविता में किसका जीवित चित्रण मिलता है?
(a) वन्यजीवन के परिवेश का।
(b) नगरीय जीवन के परिवेश का।
(c) ग्रामीण जीवन की चहल-पहल का।
(d) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|
🅰🅽🆂 (c) ग्रामीण प्रकृति परिवेश का|

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. चित्रकूट की जमीन को बाँझ क्यों कहाजाता है?
(a) यहाँ कोई फसल नहीं उगती है|
(a) इसकी कोई देखभाल नहीं करता|
(c) यहाँ शिशु का जन्म नहीं होता|
(d) इनमें से कोई नहीं|
🅰🅽🆂 (a) यहाँ कोई फसल नहीं उगती है|

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10. कवि ने किसे विवाह-योग्य सयानी बहु के रूप में प्रस्तुत किया है?
(a) पुत्री को
(b) सरसों को
(c) लड़की को
(d) नवयुवक को
🅰🅽🆂 (b) सरसों को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11. तालाब में बगुला किसे देखकर अपना ध्यान तोड़ देता है?
(a) साँप को
(b) केंचुआ को
(c) मछली को
(d) मेढ़क को
🅰🅽🆂 (c) मछली को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. लेखक ने किसे कुरुप कहा है?
(a) सरसों के फूल को।
(b) वनस्थली को।
(c) रीवा के पेड़ों को।
(d) बगुले को|
🅰🅽🆂 (c) रीवा के पेड़ों को।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13. इस कविता में लेखक का कैसा रुप दृष्टिगोचर होता है?
(a) प्रकृति-प्रेमी का।
(b) सौंदर्य-प्रेमी का।
(c) एकांत-प्रेमी का।
(d) पशु-प्रेमी का|
🅰🅽🆂 (a) प्रकृति-प्रेमी का।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14. लेखक चने को किसके रूप में देख रहा होता है?
(a) अनाज के
(b) दूल्हे के
(c) भोजन के
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) दूल्हे के

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर क्षितिज प्रश्नोत्तर 


𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. पोखरा के पानी के ऊपर कौन उड़ रहा होता हैं?
(a) हवाई जहाज
(b) पक्षी
(c) भौंरे
(d) मधुमक्खी
🅰🅽🆂 (b) पक्षी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. कविता में ‘चंद्र गहना’ नाम का उल्लेख जो मिलता हैं” वह किसका नाम है?
(a) एक गहने के प्रकार का नाम है।
(b) एक प्रसिद्ध नाटक का नाम है।
(c) एक गाँव का नाम है।
(d) किसी तारे का नाम है|
🅰🅽🆂 (c) एक गाँव का नाम है।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. किस भूमि कोप्यार की प्रिय भूमि कहा गया है?
(a) देवभूमि को
(b) राष्ट्रभूमि को
(c) नगरभूमि को
(d) गाँव की भूमि को
🅰🅽🆂 (d) गाँव की भूमि को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18. पोखरा के पानी में ‘चाँदी का बड़ा-सा गोल खंभा’ किसे कहा जाता है?
(a) सूर्य के प्रतिबिंब को
(b) चंद्रमा की किरणों को
(c) उजली सतह को
(d) सरसों को
🅰🅽🆂 (a) सूर्य के प्रतिबिंब को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19. बगुला ध्यान-निद्रा में किस कारण से खड़ा होता है?
(a) नींद लेने के लिए।
(b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।
(c) अपनी गलतियों का पश्चाताप करने के लिए।
(d) शिकार होने के लिए|
🅰🅽🆂 (b) शिकार को भ्रमित करने के लिए।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣20. कविता में किसे हठीली कहा जाता है?
(a) सरसों को
(b) स्त्री को
(c) अलसी को
(d) बगुले को|
🅰🅽🆂 (c) अलसी को

यदि आप पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें