MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों को पाठ से सभी महत्वपूर्ण MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज के अध्ययन करने के लिए मिलेगा जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और पिछले कई परीक्षाओं में गिरी इस तरह के प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसलिए आप MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz, को अवश्य पूरा पढ़ें ताकि परीक्षा आपका अच्छा नंबर आ सके।
आशा करता हूँ की Chapter 13 ग्राम श्री Class 9 Kshitiz MCQ Questions के उत्तर का अध्ययन करने के बाद आपको इस पाठ से जुड़ी वस्तुनिष्ठ प्रश्न से संबंधित जो भी परेशानियां थी, वह समाप्त हो जाएगी और आप परीक्षा में निश्चित ही अच्छा नंबर लाने में सफल होंगे। तो चलिए शुरू करते है –
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1. पतझड़ के मौसम में कौन मतवाली हो उठी है?
(a) मोरनी
(b) कोयल
(c) हंसिनी
(d) सारस
🅰🅽🆂 (b) कोयल
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. वसुधा गेहूँ और जौ की बालियों को उगाकर क्या प्रकट कर रही है?
(a) रोमांच
(b) दुःख
(c) सादगी
(d) ख़ुशी
🅰🅽🆂 (a) रोमांच
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. खेतों पर पड़ती सूरज की किरणें किसके समान उज्जवल हैं?
(a) हीरे के समान
(b) जल के समान
(c) मोती के समान
(d) चाँदी के समान
🅰🅽🆂 (d) चाँदी के समान
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4. वातावरण में तैलाक्त गंध क्यों फैल जाती है?
(a) आस-पास सरसों के बीजों से तेल निकाले जाने के कारण।
(b) किसी के तेल से युक्त बर्तन गिरने के कारण।
(c) पीली सरसों के फूलों के कारण।
(d) किसी स्त्री द्वारा तेल में भोजन बनाए जाने के कारण|
🅰🅽🆂 (c) पीली सरसों के फूलों के कारण।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5. सर्दी की आखरी समय पर गाँव का वातावरण कैसा हो गया है?
(a) उदास
(b) शांत
(c) रंगीन
(d) हँसमुख
🅰🅽🆂 (b) शांत
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6. कविता में गंगा की रेत का किस रुप में चित्रण किया गया है?
(a) हवा में उड़ते आड़े-तिरछे आँचल के समान।
(b) आड़ी-तिरछी डोरियों के समान।
(c) रेंगते साँप के समान।
(d) नदी की लहरों के समान|
🅰🅽🆂 (c) रेंगते साँप के समान।
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7. गंगा के तट पर किसका ढेर लगा हुआ है?
(a) कचरे का
(b) घास और तिनकों का
(c) मिट्टी का
(d) पत्तों का
🅰🅽🆂 (b) घास और तिनकों का
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. खेतों में दूरदूर तक किसकी तरह कोमल हरियाली फैली हुई है?
(a) रूई की तरह
(b) मखमल की तरह
(c) पत्तों की तरह
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂(b) मखमल की तरह
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. ‘ग्राम श्री’ कविता में लेखक किसका वर्णन कर रहे हैं?
(a) बालिका की अठखेलियों की।
(b) प्रकृति के सौंदर्य की।
(c) जीवन के विविध रंगों की।
(d) ग्रामीण जीवन की|
🅰🅽🆂 (b) प्रकृति के सौंदर्य की।
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज हिंदी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10. लेखक को आसमान में छाए तारे कैसे जान पड़ते हैं?
(a) बच्चे की परी कल्पना के समान जान पड़ते हैं।
(b) प्यारे और सुंदर बच्चों के समान जान पड़ते हैं।
(c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।
(d) चमकते हीरों के समान जान पड़ते हैं|
🅰🅽🆂 (c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11. इस ऋतु में सबसे अधिक मात्रा में क्या फले-फुले होते हैं?
(a) लौकी और पालक
(b) सेम और मिर्ची
(c) धनिया
(d) उपर्युक्त सभी
🅰🅽🆂 (d) उपर्युक्त सभी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. सरसों के फूलों से किसकी महक आती है?
(a) इत्र की
(b) तेल की
(c) गुलाबजल की
(d) मिट्टी की
🅰🅽🆂 (b) तेल की
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13. टमाटर किसकी तरह लाल होते हैं?
(a) मखमल की
(b) सेब की
(c) खून की
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂(a) मखमल की
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14. मटर की झूलती फलियाँ कैसी प्रतीत हो रही हैं?
(a) सोने की किंकणियों के समान।
(b) मखमली पेटियों के समान।
(c) सुनहरी पेटियों के समान।
(d) हल्की पेटियों के समान।
🅰🅽🆂 (b) मखमली पेटियों के समान।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. सुमित्रानंदन पंत लेखक किस कला में सिद्धहस्त दिखाई देते हैं?
(a) प्रकृति के सौंदर्य के वर्णन में।
(b) प्रकृति के सजीव चित्रण में।
(c) प्रकृति के विविध रुपों में।
(d) प्रकृति और मनुष्य के आपसी संबंध को दर्शाने में|
🅰🅽🆂(b) प्रकृति के सजीव चित्रण में।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. पतझड़ आने से आम की पेड़ की डालियाँ किनसे लदी होती हैं?
(a) मंजरियों से
(b) फूलों से
(c) फलों से
(d) पक्षियों से
🅰🅽🆂 (a) मंजरियों से
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. कविता में किसने सबका मन को हर लिया है?
(a) गाँव की सुंदर शोभा ने।
(b) प्रकृति की छटा ने।
(c) कोयल की बोली ने।
(d) फूलों की खुशबों ने|
🅰🅽🆂 (a) गाँव की सुंदर शोभा ने।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18. तीसी के फूलों की तुलना किससे की जाती है?
(a) स्वर्ण-आभूषण से
(b) सौंदर्य से
(c) नीलम की कलियों से
(d) सोने के समान
🅰🅽🆂 (c) नीलम की कलियों से
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19. अमरुद का रंग कैसा होता है?
(a) हरा
(b) सुनहरा
(c) काला
(d) पीला
🅰🅽🆂 (d) पीला
आज आपने क्या सीखा
आप सब समझ ही गए होंगे के MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आप एक विद्यार्थी हैं और पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसा Earning करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें