MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज हिन्दी

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज के इस पोस्ट पर आप सभी विद्यार्थिओं का स्वागत है, इस पोस्ट में आप सबों को पाठ से जुडी सभी MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज के उत्तर इस पोस्ट पर मिलेगा जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, और इस तरह के प्रश्न पिछले कई परीक्षाओं में भी पूछा जा चूका है, अतः आप इस पोस्ट को पूरा जरूर अध्ययन करें MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz में पाठ से जुडी सभी MCQ Questions को कवर किया गया है।

आशा करता हूँ Chapter 12 कैदी और कोकिला Class 9 Kshitiz MCQ Questions के answer पढ़ने के बाद आप निश्चित परीक्षा में अच्छा ला पाएंगे।

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज हिन्दी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1. ब्रिटिश शासन में किसने कारागार जाना सहर्ष स्वीकार किया था ?
(a) पुलिसकर्मियों ने
(a) युवाओं ने
(c) नेताओं ने
(d) क्रांतिकारियों ने
🅰🅽🆂 (d) क्रांतिकारियों ने

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. लेखक ने जंजीरों को क्या कहा है?
(a) परेशानी की वस्तु
(b) गहना
(c) सुख पाने वाली वस्तु
(d) एक हथियार
🅰🅽🆂 (b) गहना

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. लेखक और कोयल में क्या समानता है?
(a) दोनों गायक हैं|
(b) दोनों कैदी हैं|
(c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|
(d) दोनों घायल हैं|
🅰🅽🆂 (c) दोनों ही स्वतंत्रता से प्रेरित हैं|

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4.लेखक कारागार में किस तरह का जीवन व्यतीत कर रहे हैं?
(a) सुखी
(b) वैभवशाली
(c) नारकीय
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (c) नारकीय

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5. खुले आसमान में उड़ने के लिए कौन स्वतंत्र है?
(a) कवि
(b) भारतीय
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (c) कोयल

class 9 hindi chapter 9 mcq

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6. कारागार के ऊपर मंडराकर कौन गाना गा रही है?
(a) कोयल
(b) मैना
(c) गायिका
(d) कौआ
🅰🅽🆂 (a) कोयल

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7. लेखक ने किस शासन की तुलना तम का प्रभाव से की है?
(a) मुग़ल शासन की
(b) रूसी शासन की
(c) भारतीय शासन की
(d) ब्रिटिश शासन की
🅰🅽🆂 (d) ब्रिटिश शासन की

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. जेल का वातावरण लेखक के लिए कैसा है?
(a) निराशा से भरा।
(b) दुख और शोषण से भरा।
(c) देशप्रेम की भावना से भरा।
(d) अंतहीन जीव
🅰🅽🆂 (c) देशप्रेम की भावना से भरा।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया था ?
(a) चोरी करने के
(b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के
(c) रोजगार के
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) स्वतंत्रता-प्राप्ति के

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10. लेखक किसकी स्थिति को अपनी स्थिति से अच्छा मानता है?
(a) गाँधी जी की स्थिति को।
(b) देशवासियों की स्थिति को।
(c) कोयल की स्थिति को।
(d) अंग्रेजी सरकार की स्थिति को|
🅰🅽🆂 (c) कोयल की स्थिति को।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11.लेखक को कोयल से ईर्ष्या क्यों है?
(a) कोयल मधुर आवाज में गाती है|
(b) कोयल स्वतंत्र है|
(c) कोयल दिखने में सुंदर है|
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) कोयल स्वतंत्र है|

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. लेखक को कहाँ स्वतंत्रता पूर्वक काम करने की सुविधा नहीं थी?
(a) घर में
(b) कारागृह में
(c) कार्यालय में
(d) विद्यालय में
🅰🅽🆂 (b) कारागृह में

class 9 hindi mcq online test kshitij

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13. कोयल का आवाज किस भावना से युक्त है?
(a) ईर्ष्या की
(b) देशभक्ति की
(c) त्याग की
(d) प्रेम की
🅰🅽🆂 (b) देशभक्ति की

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14. आधी रात को किसकी चीख लेखक को विचलित कर देती है?
(a) कोकिला की।
(b) एक कैदी की।
(c) अंग्रेज़ी अफ़सर की।
(d) अपने अंतर्मन की|
🅰🅽🆂 (a) कोकिला की।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. कोयल आधी रात को किसके दुःख-भरे हृदय पर मरहम लगाने आती है?
(a) कवि के
(a) जनता के
(c) पक्षियों के
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (a) कवि के

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. कविता के आधार पर बताओ ‘काली’ शब्द किसका प्रतीक माना जाता है?
(a) रात का।
(a) अंधकार का।
(c) निराशा का।
(d) कोयल का|
🅰🅽🆂 (c) निराशा का।

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज ncert notes vaakh class 9 mcq



𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. अंग्रेज़ी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अपराधियों के जैसे व्यवहार क्यों करते थे ?

(a) क्योंकि वे जड़ से उखाड़ देना चाहते थी।
(b) क्योंकि वे उन्हें अपना गुलाम समझते थे।
(c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।
(d) उनकी सत्ता का समर्थक थे|
🅰🅽🆂 (c) क्योंकि वे उनका विरोध करते थे।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18. कविता के आधार पर बताओ ‘काली’ शब्द किसका प्रतीक माना जाता है?
(a) रात का।
(a) अंधकार का।
(c) निराशा का।
(d) कोयल का|
🅰🅽🆂 (c) निराशा का।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19. लेखक ने कोयल के स्वर में किसके स्वर की कल्पना करती है ?
(a) दुर्गा माता के
(b) सरस्वती माता के
(c) लक्ष्मी माता के
(d) भारत माता के
🅰🅽🆂 (d) भारत माता के

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣20. कविता के आधार पर बताओ ‘काली’ शब्द किसका प्रतीक माना जाता है?
(a) रात का।
(a) अंधकार का।
(c) निराशा का।
(d) कोयल का|
🅰🅽🆂 (c) निराशा का।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣21. कोयल की गानों में किसकी अनुभूति होती है?
(a) दुःख और वेदना की
(b) सुख की
(c) संतोष की
(d) प्रेम की
🅰🅽🆂 (a) दुःख और वेदना की jac board 

इन्हें भी पढ़े :-

class 9 hindi chapter 11 mcq

class 9 hindi chapter 1 mcq questions

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद है के आपको MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला क्षितिज समझ आ गया होगा. यह बहुत ही आसान एवं सरल है. बस आपको याद करने होंगे. अगर आपको इसी संबधित कोई भी जानकारी चाहिए, आप मुझे पूछ सकते हो. जितना हो सके में हेल्प करने की कोसिस करूँगा।