MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज हिन्दी

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज हिन्दी के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट में आप सभी को MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज पाठ के सभी MCQ Questions के उत्तर को कवर किया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz आपको अपने परीक्षा में अच्छा नंबर लेन में काफी मददगार साबित होने वाला है इस लिए इस पोस्ट को आप अवश्य अध्ययन करें

Chapter 11 सवैये Class 9 Kshitiz mcq questions for class 9 hindi with answers sparsh आपको परीक्षा में अच्छा मार्क लेन में काफी Help करेगा इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर अध्ययन करें –

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज 

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1. श्रीकृष्ण कहाँ मुरली बजाते थे?
(a) गंगा-तट पर
(b) यमुना-तट पर
(c) नर्मदा-तट पर
(d) सरस्वती-तट पर
🅰🅽🆂 (b) यमुना-तट पर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. कितनी सिद्धियाँ मानी जाती हैं?
(a) आठ
(b) नौ
(c) ग्यारह
(d) सोलह
🅰🅽🆂 (a) आठ

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. चिड़िया के रूप में कदंब के पेड़ों की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है?
(a) मोर
(b) कवि रसखान
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂(b) कवि रसखान

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4. गोपि का से क्या नहीं संभाली जाती है ?
(a) कृष्ण के मुख की मधुर मुस्कान
(b) किनारीदार साड़ी
(c) धन एवं सम्पत्ति
(d) ब्रज को
🅰🅽🆂 (a) कृष्ण के मुख की मधुर मुस्कान

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5. रसखान अगले जन्म मेंआदमी बनकर कहाँ निवास करना चाहते हैं?
(a) मथुरा में
(b) बनारस में
(c) गोकुल में
(d) वृन्दावन में
🅰🅽🆂 (c) गोकुल में

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6. पहले सवैये से किस प्रकार का भाव का पता चलता है?
(a) प्रेमिका के प्रति समर्पित प्रेमभाव का।
(b) द्वारकापुरी के प्रति प्रेमभाव का।
(c) द्वारकाधीश और उनकी क्रीड़ास्थली के प्रति प्रेमभाव का।
(d) ब्रज की संस्कृति के प्रेमभाव का|
🅰🅽🆂 (c) द्वारकाधीश और उनकी क्रीड़ास्थली के प्रति प्रेमभाव का।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7. आठ प्रकार के सिद्धियों का सुख कवि किनके समक्ष त्याग सकता है?
(a) गाय चराने के सुख के समक्ष।
(b) पक्षी रूप में वृंदावन में घूमने के सुख के समक्ष।
(c) कृष्ण की भक्ति के सुख के समक्ष।
(d) राधा की भक्ति के सुख के समक्ष।
🅰🅽🆂 (a) गाय चराने के सुख के समक्ष।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. रसखान किस पहाड़ का पत्थर बनना चाहते हैं?
(a) हिमालय
(b) विंध्याचल
(c) नीलगिरी
(d) गोवर्धन
🅰🅽🆂(d) गोवर्धन

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज प्रश्नोतर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. चिड़िया के रूप में कदंब के पेड़ों की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है?
(a) मोर
(b) कवि रसखान
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) कवि रसखान

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10. कृष्ण का रूप धारण करने के लिए गोपी कैसे कपड़ा पहनने को तैयार है?
(a) लाल
(b) सफ़ेद
(c) पीले
(d) काला
🅰🅽🆂 (c) पीले

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11. किससे गहर प्यार होने के कारण रसखान को ब्रजभूमि से गहरा लगाव है?
(a) श्रीकृष्ण से
(b) यशोदा से
(c) राधा से
(d) गोपियों से
🅰🅽🆂 (a) श्रीकृष्ण से

mcq questions for class 9 hindi smriti with answers

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. रसखान ब्रजभूमि के करील कुंजों पर क्या न्योछावर करना चाहते हैं?
(a) अपने प्राण
(b) जमीन-जायदाद
(c) सोने के करोड़ों महल
(d) अपने प्रेम को
🅰🅽🆂 (c) सोने के करोड़ों महल

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13. गोपी अपना व्यक्तित्व खोकर किसमें मगन होना चाहती है?
(a) नृत्य में
(b) कृष्ण में
(c) शिव में
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂(b) कृष्ण में

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज प्रश्न के उत्तर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14. रसखान अपनी आँखों से क्या क्या देखना चाहते हैं।
(a) कोयल को
(b) ब्रज के वन बाग व तड़ागों को
(c) अपनी प्रियतमा को
(d) प्राकृतिक सौंदर्य को
🅰🅽🆂 (b) ब्रज के वन बाग व तड़ागों को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. भगवान श्रीकृष्ण हमेशा किसमें लीन रहा करते हैं?
(a) नृत्य करने में
(b) गीत गाने में
(c) पूजा करने में
(d) मुरली बजाने में
🅰🅽🆂 (d) मुरली बजाने में

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. ‘मुरलीधर’ किसे कहा जाता है?
(a) श्रीकृष्ण को
(b) श्रीराम को
(c) शिव को
(d) विष्णु को
🅰🅽🆂 (a) श्रीकृष्ण को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. लकुटी और कामरिया पर क्या न्योछावर किया जा सकता है ?
(a) अपना तन मन
(b) जमीन-जायदाद
(c) अपने प्राण
(d) तीनों लोकों का राज्य
🅰🅽🆂 (d) तीनों लोकों का राज्य

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18. कृष्ण ने अपने सिर पर किनका मुकुट धारण किया है?
(a) सोने का
(b) चाँदी का
(c) मोरपंखों का
(d) हीरों का
🅰🅽🆂(c) मोरपंखों का

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19. कृष्ण की मोहक मुसकान किसे सम्मोहित किए गए है?
(a) राधा को
(b) मीरा को
(c) गोपी को
(d) यशोदा को
🅰🅽🆂 (c) गोपी को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣20. लेखक रसखान अगले जन्म में कौन-सा पशु बनना चाहते हैं?
(a) गाय
(b) घोड़ा
(c) कुत्ता
(d) कोयल
🅰🅽🆂 (a) गाय

इन्हें भी पढ़े :-

mcq questions for class 9 hindi chapter 1

mcq questions for class 9 hindi with answers pdf

यदि आप सभी पढ़ाई के साथ साथ पैसे भी कमाना है तो आप यहाँ क्लिक करें 

आज आपने क्या सीखा

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये क्षितिज हिन्दी पाठ के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न का हल का अध्ययन किया, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई भी कमी या संदेह है तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें ncert