MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 8 जीवों का जनन कैसे होता है? (Reproduction) के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए इस पाठ से जुड़े सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, MCQ Questions, Objective Question के उत्तर जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, उन सभी प्रश्नों को इस पोस्ट पर प्रभार किया गया है, जो आपके परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है –
MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 8 जीवों का जनन कैसे होता है? (Reproduction)
Q 1. नर-युग्मक एवं मादा-युग्मक के संगलन को कहते हैं
(A) निषेचन
(B) अंकुरण
(C) परागण
(D) किण्वन
Answer.- (A)
Q 2. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं?
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
Answer.- (C)
Q 3. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है?
(A) केचुआ
(B) कृमि
(C) हाइड्रा
(D) मछली
Answer.- (D)
Q 4. पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जननांग है
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
Answer.- (A)
Q 5. यीस्ट किस वर्ग का एककोशकीय जीव है?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) प्रोटोजोआ
Answer.- (B)
Q 6. उभयलिंगी जीव है
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
Answer.- (A)
MCQ Questions for Class 10 Science with Answers
Q 7. अड़हुल किस प्रकार का फूल है?
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Answer.- (A)
Q 8. परागकोश में पाया जाता है
(A) दलपुंज
(B) परागकण
(C) बाह्यदल की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B)
Q 9. एकलिंगी पादप का उदाहरण है
(A) सरसों
(B) पपीता
(C) उड़हुल
(D) मटर
Answer.- (B)
Q 10. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) कोई नहीं
Answer.- (B)
Q 11. मनुष्य के युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है?
(A) 23
(B) 46
(C) 22
(D) 22 जोड़ा
Answer.- (B)
Q 12. परागकोश में होते हैं
(A) बाह्य दल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकणे
Answer.- (D)
NCERT Class 10 Science MCQ Questions with Answers
Q 13. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है
(A) पोदीने में
(B) हल्दी में
(C) अदरक में
(D) इनमें से सभी में
Answer.- (D)
Class 10th Science Objective जीवों का जनन कैसे होता है? (Reproduction) Chapter Question
Q 14. फूल का कौन–सा भाग फल में बदलता है
(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) बीज
Answer.- (C)
Q 15. फूल में नर जनन अंग होता है
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
Answer.- (A)
Q 16. पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जनननांग है?
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
Answer.- (A)
Q 17. पौधों के मादा युग्मक को कहते हैं
(A) अंडाशय
(B) भ्रूणकोश
(C) बीजांड
(D) चैलेजा
Answer.- (C)
Q 18. उभयलिंगी जन्तु कौन है?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) हाइड्रा
(D) मछली
Answer.- (C)
MCQ Questions for Class 10 Science Biology with Answers
Q 19. फूल में नर प्रजनन अंग होता है
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
Answer.- (A)
Q 20. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है?
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
Answer.- (A)
Q 21. अंडाणु किसमें निषेचित होता है?
(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) फेलोपियन नलिका
(D) अंडाशय
Answer.- (B)
Q 22. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है?
(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) द्विखंडन
(D) ये सभी
Answer.- (D)
Q 23. एक लिंगी पुष्प का उदाहरण है?
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (C)
Q 24. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
Answer.- (C)
Q 25. फूल का सबसे बाहरी भाग है
(A) पंखुड़ियाँ
(B) अंखुड़ियाँ
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
Answer.- (B)
Q 26. शक्राण बनता है-
(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में जाना
(D) मूत्राशय में
Answer.- (A)
Q 27. हाइड्रा प्रजनन किस विधि से होता है?
(A) द्वि-खंडन
(B) मुकुलन
(C) लैंगिक जनन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B)
Q 28. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?
(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों द्वारा
(D) बीज द्वारा
Answer.- (C)
Class 10th Science vvi Objective Question जीवों का जनन कैसे होता है? (Reproduction) Chapter
Q 29. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिबवाहिनी
Answer.- (C)
Q 30. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाजमोडियम
(D) मलेरिया परजीवी
Answer.- (B)
Q 31. अलैंगिक जनन मुकलन द्वारा होता है
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लैज्मोडियम
(D) लेस्मानिया
Answer.- (B)
Q 32. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है?
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया परजीवी
(D) पैरामिसीयन
Answer.- (B)
Q 33. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है
(A) पत्तियों द्वारा या
(B) पूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B)
Q 34. अण्डाणु निषेचित होता है
(A) योनि से
(B) गर्भाशय से
(C) फेलोपियन नलिका से
(D) अण्डाशय से
Answer.- (C)
Class 10th Biology Objective Question जीवों का जनन कैसे होता है? (Reproduction) Chapter VVI Guess MCQ Objective
Q 35. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं?
(A) कोशिका
(B) उत्तक
(C) केन्द्रक
(D) सभी
Answer.- (C)
Q 36. द्विखण्डन होता है
(A) अमीबा में
(B) पैरामिशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Answer.- (A)
Q 37. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है?
(A) शुक्राणु
(B) अंडाणु
(C) योनि
(D) फैलोपिअन नलिका
Answer.- (C)