MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 5 तत्त्वों का आवर्ती वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements) के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए इस पाठ से जुड़े सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, MCQ Questions, Objective Question के उत्तर जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, उन सभी प्रश्नों को इस पोस्ट पर प्रभार किया गया है, जो आपके परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है –
MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 5 तत्त्वों का आवर्ती वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)
प्रश्न1. सिलिकान क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें कोई नहीं
👉🏽C
प्रश्न 2. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्त्वों को कहा जाता है
(A) निष्क्रिय गैस
(B) क्षार धातु
(C) संक्रमण तत्त्व
(D) क्षारीय पार्थिव धातु
👉🏽B
प्रश्न 3. किसी तत्त्व x के क्लोराइड का सूत्र XCl2 है। यह क्लोराइड उच्च द्रवणांक वाला ठोस है। आवर्त सारणी में यह तत्त्व संभवत: निम्नांकित में किस तत्त्व के वर्ग में होगा?
(A) Na
(B) Mg
(C) AI
(D) Si
👉🏽B
प्रश्न 4. कैल्सियम की परमाणु संख्या क्या है?
(A) 20
(B) 15
(C) 17
(D) 18
👉🏽A
प्रश्न 5. आवर्त सारणी में एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा धातुओं को अधातुओ से अलग करती है। इस रेखा पर आनेवाले तत्त्व कहलाते है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
👉🏽D
प्रश्न 6 . ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं?
(A) 5
(B) 2
(C) 1
(D) 3
👉🏽D
प्रश्न 7. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(A) संयोजन
(C) अपघटन
(B) प्रकाश-सश्लेषण
(D) इनमें से कोई नही
👉🏽B
प्रश्न 8. मेंडलीफ ने आवर्त नियम कब दिया था?
(A) सन् 1889 में
(B) सन् 1899 में
(C) सन् 1669 में
(D) सन् 1871 में
👉🏽D
प्रश्न 9. हीलियम कैसा तत्व है?
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन
👉🏽A
प्रश्न 10. न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्त्व तक प्रभावी है?
(A) कैल्सियम
(B) बेरियम
(C) सिलिकन
(D) क्रिप्टन
👉🏽A
MCQ Questions for Class 10 Science with Answers
प्रश्न 11. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है।
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्र धातु
👉🏽B
प्रश्न 12. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(A) परमाणु संख्याओं के
(B) परमाणु द्रव्यमानों के
(C) परमाणु आयतन के
(D) घनत्व के
👉🏽B
प्रश्न13. अक्रिय तत्त्व कौन है ?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन
👉🏽B
प्रश्न 14. सबसे अधिक भास्मिक ऑक्साइड है
(A) K2O
(B) B2O3
(C) SO2
(D) NO2
👉🏽A
प्रश्न 15. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं?
(A) सात
(B) नौ
(C) आठ
(D) बारह
👉🏽A
प्रश्न 16. मेंडेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया
(A) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
(B) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(C) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(D) कोई नहीं
👉🏽C
प्रश्न 17. कौन शून्य वर्ग का तत्व है?
(A) Ca
(B) Br
(C) He
(D) Li
👉🏽C
प्रश्न 18. न्यूलैंड ने अष्टक नियम कव दिया था?
(A) 1865-1866
(B) सन् 1892 में
(C) सन् 1793 में
(D) सन् 1883 में
👉🏽A
प्रश्न 19. Li, Be, B, Na को बढ़ती आयनन ऊर्जा के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(A) Na < Li < B < Be
(B) Na > Li > Be > B
(C) Na > Li>B > Be
(D) Na <B<Li< Be
👉🏽A
प्रश्न 20. आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 6
(C) 9
(D) 10
👉🏽A
प्रश्न 21. त्रियक नियम का प्रतिपादन निम्नांकित में किस वैज्ञानिक ने किया था?
(A) न्यूलैंड्स
(B) रदरफोर्ड
(C) डोबरेनर
(D) डाल्टन
👉🏽C
NCERT Class 10 Science MCQ Questions with Answers
प्रश्न 22. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभ कहलाते हैं
(A) आवर्त
(B) वर्ग
(C) समजातीय
(D) इनमें कोई नहीं
👉🏽B
प्रश्न 23. आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों की प्रवृत्तियों के सबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) धात्विक प्रकृति घट जाती है।
(B) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है।
(C) परमाणु सुगमता से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते है।
(D) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।
👉🏽D
प्रश्न 24. आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें कहलाती हैं।
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) इनमें कोई नहीं
👉🏽B
प्रश्न 25. आवर्त सारणी के चतुर्थ एवं पंचम आवर्त कहलाते हैं।
(A) दीर्घ आवर्त
(B) लघु आवर्त
(C) सामान्य आवर्त
(D) असामान्य आवर्त
👉🏽A
प्रश्न 26. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुण धर्म
(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
(B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है
(C) परमाणु साइज का आवर्त फलन है
(D) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है
👉🏽B
प्रश्न 27. आवर्त सारणीके किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों की परमाणु-त्रिज्या
(A) घटती है
(B) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) बढ़ती है
👉🏽A
प्रश्न 28. निम्नांकित में सर्वाधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व कौन है?
(A) F
(B) H
(C) K
(D) I
👉🏽A
प्रश्न 29. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दायीं ओर जाने पर परमाणुसाइज (आकार)
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽A
प्रश्न 30. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ है?
(A) 7
(B) 9
(C) 15
(D) 18
👉🏽D
प्रश्न 31. अष्टक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) डॉबेराइनर
(B) न्यूलैंड्स
(C) मेंडलीफ
(D) मोसले
👉🏽B
प्रश्न 32. अब तक कितने तत्त्वों का पता लग चुका है?
(A) 118
(B) 114
(C) 104
(D) 116
👉🏽A
प्रश्न 33. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(A) परमाणु द्रव्यमानों के
(B) परमाणु संख्याओं के
(C) परमाणु आकार के
(D) धातुई गुण के
👉🏽B
MCQ Questions for Class 10 Science Chemistry with Answers
प्रश्न 34. मेंडलीव ने तत्त्वों को निम्नलिखित में किसके बढ़ते हुए क्रम में वर्गीकृत किया?
(A) परमाणु संख्या
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) रासायनिक सक्रियता
(D) घनत्व
👉🏽B
प्रश्न 35. त्रियक नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था?
(A) लोथर मेयर
(B) मेंडलीव
(C) डोबरेनर
(D) न्यूलैंड्स
👉🏽C
प्रश्न 36. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है
(A) H
(B) He
(C) CO2
👉🏽B
प्रश्न 37. आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 18
👉🏽D
प्रश्न 38. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है
(A) परमाणु आयतन
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु संख्या
👉🏽D
प्रश्न 39. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहा जाता है ।
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽A