MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 4 कार्बन एवं इसके यौगिक

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 4 कार्बन एवं इसके यौगिक (Carbon and its Compound) के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए इस पाठ से जुड़े सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, MCQ Questions, Objective Question के उत्तर जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, उन सभी प्रश्नों को इस पोस्ट पर प्रभार किया गया है, जो आपके परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है –

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 4 कार्बन एवं इसके यौगिक (Carbon and its Compound)

प्रश्न1. एथिलीन का IUPAC नाम है
(A) एथेन
(B) एथीन
(C) एथाइन
(D) इनमें कोई नहीं
👉🏽B

प्रश्न 2. एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170 °C पर गर्म करने पर बनता है
(A) C2H6
(B) C2H2
(C) C2H4
(D) इनमें कोई नहीं
👉🏽C

प्रश्न 3. ऐसीटिलीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 14
👉🏽C

प्रश्न 4. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है
(A) 72
(B) 180
(C) 78
(D) 82
👉🏽C

प्रश्न 5. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था?
(A) कोल्वे ने
(B) वोहलर ने
(C) बर्जिलियस ने
👉🏽B

प्रश्न 6. जीवन शक्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) बर्जिलियस ने
(B) लभ्वाजे ने
(C) वोहलर ने
(D) कोल्वे ने
👉🏽A

प्रश्न 7. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं, जिनमें
(A) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है
(B) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है
(C) दोनों पाई (π) आबंध है
(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है
👉🏽A

प्रश्न 8. इथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
👉🏽D

प्रश्न 9. मिथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
👉🏽B

प्रश्न 10. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
👉🏽D

MCQ Questions for Class 10 Science with Answers

प्रश्न 11. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है
(A) अल्काइन
(B) एल्कीन
(C) एल्केन
(D) प्रोपाइल
👉🏽C

प्रश्न 12. ऊर्जा का SI मात्रक होता है
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) न्यूटन
👉🏽B

प्रश्न13. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
👉🏽B

प्रश्न 14. बेंजीन का अणुसूत्र है
(A) CH4
(B) C2H2
(C) C6H6
(D) C2H4
👉🏽C

प्रश्न 15. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध होते हैं?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C3H4
(D) C3H8
👉🏽C

प्रश्न 16. कार्बोनिल ग्रूप प्रतिकारक कौन है?
(A) –CHO
(B) > CO
(C) –COOH
(D) – O –
👉🏽A

प्रश्न 17. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है
(A) –OH
(B) –CHO
(C) – COOH
(D) > CO
👉🏽A

Class 10th Science Objective कार्बन एवं इसके यौगिक (Carbon and its Compound) Chapter Question

प्रश्न 18. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है
(A) CH3OH
(B) C2H5OH
(C) C2H6OH
(D) C2H5OH
👉🏽B

प्रश्न 19. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH4
(B) CO2
(C) CaCl2
(D) NH3
👉🏽C

प्रश्न 20. इनमें कौन-सा यौगिक NaHCO3 के संतृप्त जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करके फदफदाहट के साथ CO2 गैस मुक्त करता है?
(A) एथेनॉल
(B) एथेन
(C) ऐल्कीन
(D) एथेनोइक अम्ल
👉🏽D

प्रश्न 21. ऐसीटिक अम्ल का IUPAC नाम है
(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) प्रोपेनोइक अम्ल
(C) एथेनोइक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
👉🏽C

NCERT Class 10 Science MCQ Questions with Answers

प्रश्न 22. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है
(A) CH4
(B) CH3CI
(C) CH2CI2
(D) C2H4
👉🏽B

प्रश्न 23. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C3H8 है, इसमें
(A) 7 सहसंयोजक आबंध है
(B) 8 सह संयोजक आबंध है
(C) 9 सहसंयोजक आबंध है
(D) 10 सह संयोजक आबंध है
👉🏽D

प्रश्न 24. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है?
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 3
👉🏽C

प्रश्न 25. इथाइल ऐल्कोहॉल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽B

प्रश्न 26. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्युटेन
👉🏽A

प्रश्न 27. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका अर्थ है कि
(A) भोजन पूरी तरह नही पक रहा है।
(B) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है।
(C) ईंधन आर्द्र है।
(D) ईंधन पूरी तरह से जल रहा है।
👉🏽B

प्रश्न 28. ग्लूकोस का आण्विक सूत्र क्या है?
(A) C6H12O6
(B) CH3COOH
(C) CH3CHO
(D) CHCl3
👉🏽A

प्रश्न 29. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है।
(A) ऐल्केन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) एथाइन
👉🏽D

प्रश्न 30. AI4C3 के जल-अपघटन से बनता है
(A) ऐल्कीन
(B) एथीन
(C) मेथेन
(D) एथेन
👉🏽C

MCQ Questions for Class 10 Science Chemistry with Answers

प्रश्न 31. पेंटेन जिसका अणुसूत्र C5H12 है, के कितने संरचना-समावयवी संभव हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
👉🏽B

प्रश्न32. निम्नांकित में कौन-सा ऐरोमैटिक यौगिक है?
(A) बेंजीन
(B) मेथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
👉🏽A

प्रश्न33. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(A) CH4
(B) CaO
(C) Ca(OCl)2
(D) CaOCI
👉🏽C

प्रश्न 34. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई आबंध नहीं
👉🏽B

प्रश्न 35. – OH – का क्रियाशील मूलक कौन है?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) ऐल्कोहॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽C

प्रश्न 36. मिथेन के दहन से प्राप्त होता है
(A) CO2
(B) NO2
(C) SO2
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽A

प्रश्न 37. ऐल्काइन है
(A) C2H6
(B) C2H4
(C) C2H2
(D) CH4
👉🏽C

प्रश्न 38. निम्नांकित कार्बनिक यौगिकों में कौन-सा यौगिक ऐल्काइन है?
(A) ऐसीटिलीन
(B) मेथेन
(C) एथिल ऐल्कोहॉल
(D) क्लोरोफॉर्म
👉🏽A

प्रश्न 39. एथीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है?
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 4
👉🏽A

प्रश्न 40. कार्बन यौगिकों में कार्बन की संयोजकता होती है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
👉🏽C

प्रश्न 41. मेथेन किसका उदाहरण है?
(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(B) असंतृप्त हाहड्रोकार्बन
(C) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(D) अकार्बनिक यौगिक
👉🏽A

प्रश्न 42. एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है। इसमें हैं
(A) 6 सहसंयोजक बंधन
(B) 7 सहसंयोजक बंधन
(C) 8 सहसंयोजक बंधन
(D) 9 सहसंयोजक बंधन
👉🏽B

प्रश्न 43. ऐल्केन में कार्बन परमाणुओं के वीच वंधन का प्रकार होता है
(A) एकल बंधन
(B) द्वि-बंधन
(C) त्रि-बंधन
(D) बहुबंधन
👉🏽A

प्रश्न 44. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है?
(A) 2 : 1
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 2 : 2
👉🏽A

प्रश्न 45. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
(A) आइसोप्रीन का
(B) ब्यूटाइन का
(C) ड्यूप्रीन का
(D) एसीटिलीन का
👉🏽A

प्रश्न 46. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
👉🏽A

प्रश्न47 अभिक्रियाशील मूलक > C=C < वाले यौगिक कहलाते हैं
(A) एल्केन
(B) एल्कीन
(C) एल्काइन
(D) एल्काइल
👉🏽B

Class 10th Science vvi Objective कार्बन एवं इसके यौगिक (Carbon and its Compound) Chapter Question

प्रश्न48. – COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) अम्ल
(D) ईथर
👉🏽C

प्रश्न 49. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) ऐल्कोहॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽B
jac board