MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं अधातु (Metal and Non-Metal) के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए इस पाठ से जुड़े सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, MCQ Questions , Objective Question के उत्तर जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, उन सभी प्रश्नों को इस पोस्ट पर प्रभार किया गया है, जो आपके परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है –
MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 3 धातु एवं अधातु (Metal and Non-Metal)
प्रश्न 1. मुक्त अवस्था में पाई जानेवाली धातु है
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) पारा
👉🏽 C
प्रश्न 2. सबसे अधिक सक्रिय धातु है.
(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) ताँबा
👉🏽 A
प्रश्न 3. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) हीरा
👉🏽 D
4. ग्रेफाइट होता है
(A) विद्युत का कुचालक
(B) विद्युत का सुचालक
(C) दोनों कुचालक और सुचालक
(D) इनमें कोई नहीं
👉🏽 B
प्रश्न 5. संक्षारण की क्रिया निम्नांकित में किसकी उपस्थिति में घटित होती है?
(A) वायु + H2
(B) वायु + N2
(C) वायु + जलवाष्प
(D) ऑक्सीजन
👉🏽C
प्रश्न 6. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है, वह है
(A) Al
(B) Fe
(C) Au
(D) Cu
👉🏽 C
प्रश्न 7. निम्नांकित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन से लोहा द्वारा होता है?
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम
(D) ताँबा
👉🏽 D
प्रश्न 8. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है
(A) एनोड
(B) कैथोड
(C) अपघट्य
(D) इनमें सभी
👉🏽 A
प्रश्न 9. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारकीय
(D) इनमें कोई नहीं
👉🏽 C
प्रश्न 10. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धात है?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K
👉🏽 C
MCQ Questions for Class 10 Science with Answers
प्रश्न 11. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) कच्चा चूना
👉🏽 B
प्रश्न 12. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) जिंक
👉🏽 D
प्रश्न 13. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) ऐलुमीनियम
(D) बेरियम
👉🏽 C
प्रश्न 14. निम्नलिखित में कौन अधातु है?
(A) Fe
(B) C
(C) AI
(D) Au
👉🏽 B
15. कार्बन क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽 B
प्रश्न 16. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) एलुमिनियम
👉🏽 A
प्रश्न 17. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गन मेटल
(D) उपधातु
👉🏽 A
प्रश्न 18. सिनाबार किसका अयस्क है?
(A) ताँबा
(B) पारा
(C) सल्फर
(D) सिलिकन
👉🏽 B
प्रश्न 19. भोजन रखनेवाले कनस्तर पर टीन की परत चढ़ायी जाती है, जिंक की नहीं क्योंकि
(A) टीन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
(B) जिंक का द्रवणांक टीन के द्रवणांक से अधिक होता है
(C) जिंक की क्रियाशीलता टीन से अधिक होती है
(D) जिंक की क्रियाशीलता टीन की क्रियाशीलता से कम होती है।
👉🏽 D
प्रश्न 20. निम्नांकित में कौन-सी विधि लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाने के लिए उपयुक्त है?
(A) ग्रीज लगाकर
(B) रँगाई करके
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) इनमें सभी के द्वारा
👉🏽 C
प्रश्न 21. निम्नांकित में कौन-सी धातु ठंडे जल के साथ काफी तेजी से अभिक्रिया करके विस्फोटक आवाज उत्पन्न करती है?
(A) मैग्नीशियम
(B) ऐलुमिनियम
(C) कैल्सियम
(D) सोडियम
👉🏽 D
NCERT Class 10 Science MCQ Questions with Answers
प्रश्न 22. निम्नांकित में कौन-सी धातु जल के साथ बिलकुल अभिक्रिया नहीं करती है?
(A) लोहा
(B) ऐलुमिनियम
(C) चाँदी
(D) पोटैशियम
👉🏽 C
प्रश्न 23. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला ऑक्साइड बनाती है। यह ऑक्साइड जल में विलेय है। यह निम्नांकित में कौन-सा तत्त्व है?
(A) कैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा
👉🏽 A
प्रश्न 24. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है
(A) पारा
(B) कैल्सियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
👉🏽 A
प्रश्न 25. लोहे की परमाणु संख्या है .
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
👉🏽 B
प्रश्न 26. ऐलुमिनियम पर उसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) ऐनोडीकरण
(B) यशद्लेपन
(C) क्रोमियम लेपन
(D) मिश्रात्वन
👉🏽 A
प्रश्न 27. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?
(A) टाँका
(B) जर्मन सिल्वर
(C) ड्यूरेलियम
(D) स्टेनलेस स्टील
👉🏽 D
प्रश्न 28. ताँबा और जिंक के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?
(A) पीतल
(B) काँसा
(C) टॉका
(D) स्टील
👉🏽 A
प्रश्न 29. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
👉🏽 B
प्रश्न 30. सबसे कठोर तत्त्व कौन है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) जिंक
(D) हीरा
👉🏽D
प्रश्न 31. पीतल है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
👉🏽 C
प्रश्न 32. एक मिश्रधातु है
(A) Cu तथा Zn की
(B) Cu तथा Pb की
(C) Cu तथा Mn की
(D) Cu तथा Fe की
👉🏽 A
प्रश्न 33. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है?
(A) Na
(B) Ca
(C) AI
(D) Fe
👉🏽 D
प्रश्न 34. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(A) लिथियम
(B) कैल्सियम
(C) कॉपर
(D) आयरन
👉🏽 A
MCQ Questions for Class 10 Science Chemistry with Answers
प्रश्न 35. निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
👉🏽 D
प्रश्न 36. धातुओं की प्रकृति होती है
(A) विद्युत धनात्मक
(B) विद्युत ऋणात्मक
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं
👉🏽A
प्रश्न 37. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है?
(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटाशियम
👉🏽 B
प्रश्न 38. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 12 कैरेट
👉🏽 B
प्रश्न 39. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?
(A) लोहे का
(B) टंगस्टन का
(C) ताँबे का
(D) सोने का
👉🏽 B
प्रश्न 40. कौन-सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती है?
(A) ब्रोमीन
(B) आयोडीन
(C) क्लोरीन
(D) ऑक्सीजन
👉🏽 A
प्रश्न 41. निम्नांकित में कौन निष्क्रिय गैस है?
(A) H2
(B) He
(C) O2
(D) CO2
👉🏽 B
प्रश्न 42. निम्नलिखित में से किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) मरकरी
(D) टंगस्टन
👉🏽 B
प्रश्न 43. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है?
(A) सोना
(B) सोडियम
(B) लोहा
(D) ताँबा
👉🏽 A
प्रश्न 44. निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है ?
(A) LiCl
(B) BaSO4
(C) Na2PO4
(D) NaCl
👉🏽 D
प्रश्न 45. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) ताँबा
(D) पोटैशियम
👉🏽 C
प्रश्न 46. निम्नलिखित में कौन-सी धातु साधारणताप पर द्रव रूप में पायी जाती है?
(A) लिथियम
(B) लेड
(C) मरकरी (पारा)
(D) सिल्वर
👉🏽 C
प्रश्न 47. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?
(A) सल्फर
(B) प्लैस्टिक
(C) आयोडीन
(D) ग्रेफाइट
👉🏽 D
प्रश्न 48. सिलिका क्या है?
(A) विद्युतलेपन
(B) शोधन
(C) मिश्रधातु में परिवर्तन
(D) निस्तापन
👉🏽 D
प्रश्न 49. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(A) लोहा का
(B) ताँबा का
(C) एल्यूमिनियम का
(D) टीन का
👉🏽 A
प्रश्न 50. निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर ऑर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है?
(A) Mg
(B) Br
(C) Ca
(D) S
👉🏽 C
प्रश्न 51. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है, कहलाता है
(A) विद्युतऋणात्मक
(B) विद्युतधनात्मक
(C) रेडियोसक्रिय
(D) उपधातु
👉🏽 B