MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 2 अम्ल, भस्म और लवण (Acid -Base and Salt) के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए इस पाठ से जुड़े सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, MCQ Questions, Objective Question के उत्तर जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, उन सभी प्रश्नों को इस पोस्ट पर प्रभार किया गया है, जो आपके परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है –
MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 2 अम्ल, भस्म और लवण (Acid -Base and Salt)
प्रश्न 1. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है
(A) अम्ल लवण
(B) क्षारकीय लवण
(C) सामान्य लवण
(D) मिश्रित लवण
👉🏽 A
प्रश्न 2. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?
(A) SO2
(B) NO2
(C) P2O5
(D) Na2O
👉🏽 D
प्रश्न 3. अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान
(A) 7 से कम हो जाए
(B) 5.6 से कम हो जाए
(C) 8.6 से अधिक हो जाए
(D) 10 हो जाए
👉🏽 B
प्रश्न 4. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?
(A) ऐंटैसिड
(B) ऐनालजेसिक
(C) ऐंटिबायोटिक
(D) ऐंटिसेप्टिक
👉🏽 A
प्रश्न 5. जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽 B
प्रश्न 6. तनु HCI का pH मान होगा
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 0
👉🏽 D
प्रश्न 7. निम्नांकित में कौन लवण है?
(A) HC
(B) Nacl
(C) NaOH
(D) KOH
👉🏽 B
प्रश्न 8. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) H2S2O8
👉🏽 B
प्रश्न 9. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) NaCO3
(D) NaCl
👉🏽 A
प्रश्न 10. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH4
(B) CO2
(C) CaCl2
(D) NH3
👉🏽 C
MCQ Questions for Class 10 Science with Answers
प्रश्न 11. ‘NaOH’ है
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽 B
प्रश्न 12. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(A) सफेद
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा
👉🏽 B
प्रश्न 13. जल का pH होता है
(A) 0
(B) 7
(C) 3
(D) 10
👉🏽 B
प्रश्न 14. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) HCl
(D) Na2O
👉🏽 C
प्रश्न 15. एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है, तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 6
👉🏽 D
प्रश्न 16. एक्वा रेजिया मिश्रण में HCI एवं HNO3 का अनुपात होता है
(A) 3 :1
(B) 1 :3
(C) 2 : 2
(D) 1 : 2
👉🏽 B
प्रश्न 17. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
👉🏽 D
प्रश्न 18. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है
(A) धोवन सोडा
(B) बेकिंग पाउडर
(C) फिटकरी
(D) विरंजक चूर्ण
👉🏽 D
प्रश्न 19. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है।
(A) खाने का सोडा
(B) नौसादर
(C) धोवन सोडा
(D) फिटकरी
👉🏽 D
प्रश्न 20. ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
👉🏽 A
प्रश्न 21. निम्न में कौन-सा पदार्थ ऊर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?
(A) NaCl
(B) Na2CO3
(C) NH4CI
(D) CaOCl2
👉🏽 C
NCERT Class 10 Science MCQ Questions with Answers
प्रश्न 22. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है
(A) Al2(SO4)3 . 24H2O
(B) Al2(SO4)3 . 5H2O
(C) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
(D) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O
👉🏽 C
प्रश्न 23. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवत: क्या होगा?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
👉🏽 D
प्रश्न 24. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) HSO
👉🏽 B
प्रश्न 25. नीला थोथा (तूतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CuSO4 .7H2O
(B) CuSO4 .5H2O
(C) CuSO4 .4H2O
(D) CuSO4 .10H2O
👉🏽 B
प्रश्न 26. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है?
(A) Na2CO3
(B) CaCO3
(C) NaHCO3
(D) NaNO3
👉🏽 C
प्रश्न 27. निम्न में कौन अम्ल नहीं है?
(A) HCl
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) KOH
👉🏽 D
प्रश्न 28. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है?
(A) CuO
(B) H2SO4
(C) Na2O
(D) Ca(OH)2
👉🏽 B
प्रश्न 29. सक्रिय धातुएँ अम्ल से विस्थापित करती हैं
(A) Cl2
(B) O2
(C) H2
(D) SO2
👉🏽 C
प्रश्न 30. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। उसका pH मान होगा
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
👉🏽 D
प्रश्न 31. जल का pH मान कितना होता है?
(A) 7
(B) 3
(C) 4
(D) 10
👉🏽 A
प्रश्न 32. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूना-जल को दुधिया कर देता है। इस विलयन में निम्नांकित में कौन-सा पदार्थ उपस्थित है?
(A) NaCl
(B) HCI
(C) LiCl
(D) KCI
👉🏽 B
प्रश्न 33. विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है
(A) नौसादर
(B) खड़िया
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) लाल दवा
👉🏽 C
प्रश्न 34. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(A) pH = 1
(B) pH=5
(C) pH =8
(D) pH = 10
👉🏽 A
प्रश्न 35. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?
(A) CaO
(B) SO2
(C) MgO
(D) CuO
👉🏽 B
प्रश्न 36. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?
(A) अम्लीय लवण
(B) सामान्य लवण
(C) क्षारकीय लवण
(D) मिश्रित लवण
👉🏽 C
MCQ Questions for Class 10 Science Chemistry with Answers
प्रश्न 37. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है?
(A) 2-3
(B) 5-7
(C) 7.0-7.8
(D) 9.0 – 9.5
👉🏽 C
प्रश्न 38. बेकिंग पाउडर है
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) तत्व
(D) मिश्रधातु
👉🏽 A
प्रश्न 39. निम्नलिखित में कौन क्षारक है?
(A) ZnO
(B) SO2
(C) CO2
(D) NO2
👉🏽 A
प्रश्न 40. उदासीन विलयन का pH मान होता है-
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 14
👉🏽 B
प्रश्न 41. धातु के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्ल
(B) क्षारक
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
👉🏽 B
प्रश्न 42. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) NaCl
(D) HCl
👉🏽 D
प्रश्न 43. सिल्वर क्लोराईड (AgCl) का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
👉🏽 A
प्रश्न 44. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(A) pH=1
(B) pH= 5
(C) pH = 8
(D) pH=10
👉🏽 A
प्रश्न 45. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है
(A) C2H5OH
(B) C6H12O6
(C) CHO
(D) C6H6
👉🏽 B
प्रश्न 46. खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) MgCO3
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca(HCO3)
👉🏽 C
प्रश्न 47. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(A) CaCl2
(B) CaO
(C) CaOCl2
(D) CaOCl
👉🏽 C