MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 14 | ऊर्जा के श्रोत urja ke shrot

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 14 | ऊर्जा के श्रोत (Sources of Energy) के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी वस्तुनिष्ट MCQ Questions, Objective Question प्रश्नों को कवर किया गया है, जो परीक्षा की दृस्टि से काफी उपयोगी है-

MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 14 | ऊर्जा के श्रोत (Sources of Energy)

सवाल 1. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
उत्तर :- (B)

सवाल 2. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें सभी
उत्तर :- (C)

सवाल 3. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित होता है

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C)

सवाल 4. सौर कूकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है?
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) जल-ऊर्जा
(D) जीवाश्म ऊर्जा
उत्तर : -(B)

सवाल 5. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(A) हीलियम
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
उत्तर :- (C)

सवाल 6. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है?
(A) पवनचक्की
(B) जल पम्प
(C) विद्युत जनित्र
(D) बायोमास संयंत्र
उत्तर : -(D)

सवाल 7. निम्न में से किस देश को पवनों का देश का जाता है?
(A) USA
(B) भारत
(C) जापान
(D) डेनमार्क
उत्तर :- (D)

MCQ Questions for Class 10 Science with Answers

सवाल 8. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर :- (B)

सवाल 9. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है?
(A) CNG
(B) LPG
(C) बायोगैस
(D) कोयला
उत्तर : -(A)

सवाल 10. ऊर्जा का SI मात्रक होता है
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) न्यूटन
उत्तर :- (B)

सवाल 11. निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग सौर सेल बनाने में किया जाता है
(A) कार्बन
(B) काँच
(C) सिलिकॉन
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर : -(C)

सवाल 12. सोलर कुकर में प्रयुक्त बरतन प्रायः निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है
(A) श्वेत
(B) काला
(C) पीला
(D) लाल
उत्तर :- (B)

सवाल 13. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन-सी गैस उत्तरदायी है?
(A) N2
(B) CO2
(C) O2
(D) NH3
उत्तर : -(B)

सवाल 14. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(A) सूर्य
(B) चंद्रमा
(C) नाभिकीय संलयन
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर : -(A)

NCERT Class 10 Science MCQ Questions with Answers

सवाल 15. सौर जल-ऊष्मक का उपयोग गर्म पानी पीने के लिए नहीं किया जा सकता है
(A) धूपवाले दिन में
(B) बादलवाले दिन में
(C) गर्म दिन में
(D) तुफानी दिन में
उत्तर :- (B)

सवाल 16. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?
(A) मिथेन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D)

सवाल 17. नाभकीय संलयन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस इंधन प्रयोग करते हैं?
(A) पेट्रोलियम
(B) प्राकृतिक गैस
(C) मिथेन गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
उत्तर : -(D)

सवाल 18. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते।
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) गरम दिन
(D) पवनों वाले दिन
उत्तर :- (B)

सवाल 19. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत उदाहरण नहीं है।
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
उत्तर : -(C)

सवाल 20. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं हैं
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) जीवाश्मी ईंधन
(D) जैव मात्रा
उत्तर :- (D)

सवाल 21. जीव द्रव्यमान ऊर्जा-स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
उत्तर :- (C)

MCQ Questions for Class 10 Science Physics with Answers

सवाल 22. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए
(A) 15 km/h
(B) 150 km/h
(C) 1.5 km/h
(D) 1500 km/h
उत्तर :- (A)

सवाल 23. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी
उत्तर : -(B)
jac board