MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 10 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन l Prakash ka apvartan ka objective question के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी वस्तुनिष्ट MCQ Questions, Objective Question प्रश्नों को कवर किया गया है, जो परीक्षा की दृस्टि से काफी उपयोगी है-
MCQ Questions for Class 10 Science Chapter 10 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
प्रश्न 1. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तब अपवर्तन होता है ।
(A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण
(B) प्रकाश की चाल में परिवर्तन नहीं होने के कारण
(C) प्रकाश के रंग में परिवर्तन होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ A
प्रश्न 2. संघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करने पर आपतन-कोण तथा अपवर्तन-कोण में क्या संबंध रहता है?
(A) दोनों कोण बराबर होते हैं
(B) आपतन-कोण बड़ा होता है
(C) अपवर्तन कोण बड़ा होता है
(D) कोई निश्चित संबंध नहीं है
उत्तर ➥ C
प्रश्न 3. जब प्रकाश की किरण हवा से काँच के प्रिज्म की अपवर्तन सतह से होकर प्रवेश करती हुई दूसरे अपवर्तक सतह से होकर बाहर निकलती है तब वह मुड़ जाती है
(A) प्रिज्म के शीर्ष की ओर
(B) प्रिज्म के आधार की ओर
(C) किरण के मुड़ने का कोई नियम नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B
प्रश्न 4. किसी दर्पण से वस्तु को कहीं भी रखने से वस्तु के बराबर आकार का सीधा प्रतिबिम्ब बनता है तो दर्पण होगा-
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) समतल तथा उत्तल
उत्तर ➥ C
प्रश्न 5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर ➥ B
प्रश्न 6. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किस उपकरण से संभव होता है?
(A) दर्पण
(B) लेंस
(C) प्रिज्म
(D) काँच की सिल्ली
उत्तर ➥ C
प्रश्न 7. दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ C
प्रश्न 8. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच सम्बन्ध
(A) r = 2f
(B) 2
(C) f = r ⁄ 2
(D) r = f
उत्तर ➥ C
प्रश्न 9. यदि किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी f तथा वक्रता त्रिज्या R हो, तो
(A) f = R / 2
(B) f = 2R
(C) f= 3R / 2
(D) f = 0
उत्तर ➥ A
प्रश्न 10. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन OBJECTIVE Class 10 science
प्रश्न 11. 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी होगी
(A) 20 सेमी
(B) 25 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 40 सेमी
उत्तर ➥ B
प्रश्न 12. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है तो उसकी क्षमता होगी
(A) +5D
(B) -5D
(C) –2D
(D) +2D
उत्तर ➥ D
प्रश्न 13. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B
प्रश्न 14. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है
(A) 20 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 50 सेमी
उत्तर ➥ B
प्रश्न 15. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर ➥ B
प्रश्न 16. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B
प्रश्न 17. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती है तो मुड़ जाती है
(A) अभिलम्ब से दूर
(B) अभिलम्ब के निकट
(C) अभिलम्ब के समानान्तर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B
प्रश्न 18. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
उत्तर ➥ D
प्रश्न 19. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ A
प्रश्न 20. एक उत्तल लेंस होता है
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ C
MCQ Questions for Class 10 Science with Answers
प्रश्न 21. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें?
(A) लेंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी की दोगुनी पर
(C) लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच
(D) अनंत पर
उत्तर ➥ B
प्रश्न 22. किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब, आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?
(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(B) वक्रता केंद्र पर
(C) वक्रता केंद्र से परे
(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
उत्तर ➥ D
प्रश्न 23. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं
(A) दोनों अवतल
(B) दोनों उत्तल
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल का पानी
उत्तर ➥ A
प्रश्न 24. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ A
प्रश्न 25. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ A
प्रश्न 26. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवतः दर्पण है
(A) केवल समतल
(B) या तो समतल या उत्तल
(C) केवल उत्तल
(D) केवल अवतल
उत्तर ➥ B
प्रश्न 27. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है-
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
उत्तर ➥ A
प्रश्न 28. अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद किरण किस बिन्दु से होकर गुजरेगी?
(A) C
(B) F
(C) P
(D) C और F के बीच से
उत्तर ➥ B
प्रश्न 29. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 सेमी है तो उसकी फोकस दूरी होगी
(A) 50 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 25 सेमी
(D) 10 सेमी
उत्तर ➥ C
NCERT Class 10 Science MCQ Questions with Answers
प्रश्न 30. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी
(A) -1 D
(B) 1D
(C) 2 D
(D) 1.5 D
उत्तर ➥ B
प्रश्न 31. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है?
(A) (+) Ve
(B) (-) Ve
(C) (±) Ve
(D) ∞
उत्तर ➥ A
प्रश्न 32. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) कांच में
उत्तर ➥ D
33. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
उत्तर ➥ D
प्रश्न 34. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ A
35. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
उत्तर ➥ B
प्रश्न 36. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी?
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 40 सेमी
उत्तर ➥ C
प्रश्न 37. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (1) का मान होता है
(A) sinr ⁄ sini
(B) sini ⁄ sinr
(C) sin i x sinr
(D) sini + sinr
उत्तर ➥ B
प्रश्न 38. निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B
प्रश्न 39. अवतल लेंस का आवर्धन बराबर होता है
(A) u ⁄ v
(B) uv
(C) u+v
(D) v ⁄ u
उत्तर ➥ D
MCQ Questions for Class 10 Science Physics with Answers
प्रश्न 40. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ A
प्रश्न 41. सर्च लाइट का परावर्तक सतह होता है
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B
42. अवतल दर्पण की फोकस-दूरी उसकी वकता
(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चौथाई
(D) बराबर
उत्तर ➥ B
प्रश्न 43. जब प्रकाश की एक किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो जाती है। इसे कहते हैं
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर ➥ B
प्रश्न 44. प्रकाश की एक किरण जब विरल माध्यम से सघन माध्यम में आती है, तब वह
(A) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है
(B) सीधी निकल जाती है
(C) अभिलम्ब की दिशा में जाती है
(D) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
उत्तर ➥ D
प्रश्न 45. जब प्रकाश की एक किरण दो माध्यमों को अलग करने वाली सतह पर लम्बवत पड़ती है, तो वह
(A) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है
(B) बिना मुड़े सीधी निकलती है
(C) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
(D) सात रंगों में टूट जाती है
उत्तर ➥ B
प्रश्न 46. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम मालूम पड़ने का कारण
(A) प्रकाश का परावर्तन होता है
(B) प्रकाश का अपवर्तन होता है
(C) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➥ B Jac board