MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक MCQ Questions with answers is very helpful in understanding the variety of topics given in the chapter in less time. MCQ Questions for Class 10 in gaining good marks in the exams. इस लिए post को पुरा जरूर अध्ययन करें –
MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
𝗤 1. प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित है
(a) कृषि
(b) डेयरी, वानिकी
(c) मछली पकड़ना, खनन करना
(d) उपरोक्त सभी
𝗔𝗻𝘀- (d) उपरोक्त सभी
𝗤 2. विनिर्माण क्षेत्र से संबद्ध है
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) निजी क्षेत्र
𝗔𝗻𝘀- (b) द्वितीयक क्षेत्र
𝗤 3. सेवा क्षेत्र में इनमें से किस तरह की गतिविधियाँ शामिल हैं?
(a) कृषि, डेयरी, मछली पकड़ने और वानिकी
(b) चीनी, गुड़ और ईंटें बनाना
(c) परिवहन, संचार और बैंकिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
𝗔𝗻𝘀- (c) परिवहन, संचार और बैंकिंग
𝗤 4. संगठित क्षेत्र का सही अर्थ चुनें:
(a) यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित नहीं हैं।
(b) यह सरकार के नियंत्रण से बाहर है।
(c) नौकरियां नियमित नहीं हैं।
(d) यह कम वेतन प्रदान करता है।
𝗔𝗻𝘀- (a) यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित नहीं हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक Class 10

𝗤 5. नरेगा 2005 (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005) के अनुसार सरकार द्वारा गारंटीकृत रोजगार के दिनों की संख्या है
(a) 100 दिन
(b) 80 दिन
(c) 150 दिन
(d) 120 दिन
𝗔𝗻𝘀- (a) 100 दिन
𝗤 6. इस क्षेत्र के श्रमिक माल का उत्पादन नहीं करते हैं:
(a) तृतीयक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) प्राथमिक क्षेत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝗔𝗻𝘀- (a) तृतीयक क्षेत्र
𝗤 7. प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब ऐसी स्थिति से है जहाँ लोग:
(a) बेरोजगार हैं
(b) नियोजित हैं लेकिन कम वेतन अर्जित करते हैं
(c) नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है
(d) थोड़े समय के लिए बेरोजगार हैं
𝗔𝗻𝘀- (c) नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है
𝗤 8. सार्वजनिक उद्यम का स्वामित्व निम्नलिखित में से किसके पास होता है?
(a) निजी स्वामी
(b) सरकार
(c) सरकार और निजी हाथो में
(d) उपरोक्त में से किसी के पास नहीं
𝗔𝗻𝘀- (b) सरकार
𝗤 9. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का मकसद है:
(a) मुनाफा कमाना
(b) मनोरंजन
(c) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝗔𝗻𝘀- (c) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा
भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक MCQ
𝗤 10. लाभ के उद्देश्य से किस क्षेत्र में गतिविधियाँ निर्देशित नहीं की जाती हैं?
(a) संगठित क्षेत्र
(b) सार्वजनिक क्षेत्र
(c) निजी क्षेत्र
(d) असंगठित क्षेत्र
𝗔𝗻𝘀- (b) सार्वजनिक क्षेत्र
𝗤 11. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधियाँ तृतीयक क्षेत्रक में नही आती?
(a) बैकिंग
(b) मधुमक्खी पालन
(c) अध्यापन
(d) किसी कॉल सेन्टर में काम करना
𝗔𝗻𝘀- (b) मधुमक्खी पालन
𝗤 12. निम्न में कौन-सी क्रियाकलाप द्वितीयक क्षेत्रक के अंतर्गत आता है?
(a) यह वस्तुओं के स्थान पर सेवाएं उत्पन्न करता है
(b) प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण द्वारा बदला जाता है।
(c) वस्तुओं को प्राकृतिक संसाधन के दोहन द्वारा उत्पादित किया जाता है।
(d) इसके अंतर्गत कृषि, वन तथा डेयरी आते है।
𝗔𝗻𝘀- (b) प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण द्वारा बदला जाता है।
𝗤 13. जीडीपी का मतलब क्या है?
(a) सकल डेयरी उत्पाद
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) महान विकास परियोजना
(d) महान घरेलू उत्पाद
𝗔𝗻𝘀- (b) सकल घरेलू उत्पाद
𝗤 14. सार्वजनिक क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) बड़ी कंपनियों के पास सबसे अधिक संपत्ति है
(b) सरकार के पास संपत्ति है
(c) लोगों का एक समूह अधिकांश संपत्ति का मालिक है
(d) एक व्यक्ति के पास अधिकांश संपत्ति है
𝗔𝗻𝘀- (b) सरकार के पास संपत्ति है
अध्याय 2- भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक – NCERT
𝗤 15. कृषिगत क्षेत्र के श्रमिक होते है
(a) अल्प रोजगार
(b) अति रोजगार
(c) बेरोजगार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝗔𝗻𝘀- (a) अल्प रोजगार
𝗤 16. इनमें से किस देश दुनिया में निरक्षर आबादी का सबसे बड़ा आकार है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
𝗔𝗻𝘀- (a) भारत
𝗤 17. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवसाय तृतीयक क्षेत्रक के अन्तर्गत आता है?
(a) कृषि
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) संचार
(d) वानिकी
𝗔𝗻𝘀- (c) संचार
𝗤 18. निम्नलिखित में से किसे प्रच्छन बेरोजगारी के नाम से जाना जाता है?
(a) अति रोजगार
(b) कारखाना
(c) अल्प रोजगार
(d) बेरोजगार
𝗔𝗻𝘀- (c) अल्प रोजगार
भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र (SECTORS OF AN ECONOMY)
𝗤 19. सवेतन छुट्टी का प्रावधान किस क्षेत्रक में होता है?
(a) असंगठित क्षेत्रक
(b) संगठित क्षेत्रक
(c) ग्रामीण क्षेत्रक
(d) इनमें से कोई नहीं
𝗔𝗻𝘀- (b) संगठित क्षेत्रक
𝗤 20. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है?
(a) नालन्दा
(b) रोहतास
(c) सीवान राम
(d) शिवहर
𝗔𝗻𝘀- (d)
Class 10th Social Science vvi Objective Question राज्य एवं राष्ट्र की आय Chapter BSEB 10th सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव राज्य एवं राष्ट्र की आय
𝗤 21. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है
(a) कृषि क्षेत्र का
(b) औद्योगिक क्षेत्र का
(c) सेवा क्षेत्र का
(d) इनमें से कोई नहीं
𝗔𝗻𝘀- (c)
𝗤 22. “वास्तविक राष्ट्रीय आय वार्षिक शुद्ध उत्पादन का वह भाग है जिसका उस वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से उपभोग किया जाता है।” राष्ट्रीय आय की यह परिभाषा किसने दी है?
(a) मार्शल ने
(b) फिशर ने
(c) पीगू ने
(d) इनमें से कोई नहीं
𝗔𝗻𝘀- (b)
𝗤 23. भारत में किस राज्य का प्रति-व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(a) बिहार
(b) चंडीगढ़
(c) हरियाणा
(d) गोवा
𝗔𝗻𝘀- (d)
भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक प्रश्न और उत्तर Class 10
𝗤 24. राष्ट्रीय आय का अर्थ है
(a) सरकार की आय
(b) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(c) पारिवारिक आय
(d) उत्पादन के साधनों की आय
𝗔𝗻𝘀- (d)
𝗤 25. योजनाकाल में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है
(a) 3.5 प्रतिशत
(b) 4.2 प्रतिशत
(c) 6.5 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
𝗔𝗻𝘀- (b)
𝗤 26. वर्ष 2005-06 में निम्नांकित में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय अपेक्षाकृत अधिक थी?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उड़ीसा
𝗔𝗻𝘀- (a)
𝗤 27. सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रतिव्यक्ति आय है
(a) 22,553 रुपये
(b) 25,494 रुपये
(c) 6,610 रुपये
(d) 54,850 रुपये
𝗔𝗻𝘀- (b)
𝗤 28. निम्नांकित में बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) गया
(d) सीतामढ़ी
𝗔𝗻𝘀- (b)
𝗤 29. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम TISCO जैसी कंपनी पर लागू नहीं होगा?
(a) न्यूनतम मजदूरी अधिनियम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(c) कारखानों का अधिनियम
(d) ग्रेच्युटी अधिनियम का भुगतान
𝗔𝗻𝘀- (b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
𝗤 30. बिहार की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का मुख्य अंग है
(a) निर्माण
(b) कृषि
(c) परिवहन
(d) व्यापार
𝗔𝗻𝘀- (b)
𝗤 31. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है?
(a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक
𝗔𝗻𝘀- (c)
𝗤 32. अर्थव्यवस्था को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
(a) रोजगार की स्थिति
(b) आर्थिक गतिविधि की प्रकृति
(c) उद्यमों का स्वामित्व
(d) उद्यम में कार्यरत श्रमिकों की संख्या
𝗔𝗻𝘀- (c) उद्यमों का स्वामित्व
Class 10th Social Science vvi Objective Question राज्य एवं राष्ट्र की आय Chapter 2