MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ, Chapter 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ MCQ Questions for Class 10 Civics के इस post में आपको सभी विद्यार्थीयों का स्वागत है | इसमें आपके कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी और आपको Jac बोर्ड द्वारा प्रस्तुत किए गए नवीनतम परीक्षा पैटर्न से अपडेट रखेंगे। कक्षा 10 Civics (नागरिकशास्र) के MCQ Questions कम समय में सभी विषयों को सीखने और परीक्षा में अच्छा अंकों से पास होने में मदद मिलेगा।
MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 1. समकालीन दुनिया में सरकार का सबसे लोकप्रिय व्यवस्था कौन सी होती है?
(a) राजतंत्र
(b) सैन्य शासन
(c) तानाशाही
(d) लोकतंत्र
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) लोकतंत्र
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 2. निम्नलिखित में किस देश में महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति है?
(a) भारत
(b) मेक्सिको
(c) सऊदी अरब
(d) चिली
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) चिली
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 3. लोकतंत्र सरकारें में किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(a) संसद के प्रति
(b) जनता के प्रति
(c) प्रधानमंत्री के प्रति
(d) मंत्रिपरिषद के प्रति
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) जनता के प्रति
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 4. बुनियादी चुनौती में कौन शामिल नहीं है?
(a) मौजूदा गैर-लोकतांत्रिक शासन को हटाना
(b) लोकतंत्र की संस्थाओं और कार्यों को मजबूत बनाना।
(c) सेना को सरकार को नियंत्रित करने से दूर रखना।
(d) एक संप्रभु और कार्यात्मक राज्य के खिलाफ काम करना।
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) एक संप्रभु और कार्यात्मक राज्य के खिलाफ काम करना।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 6. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था है ?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) अप्रत्यक्ष
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 7. प्रत्येक स्थापित लोकतंत्र के सामने के इनमें से कौन चुनौती आती है?
(a) विस्तार की चुनौती
(b) लोकतंत्र को मजबूत करने की चुनौती
(c) बुनियाद की चुनौती
(d) तानाशाही की चुनौती
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) लोकतंत्र को मजबूत करने की चुनौती
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 8. विश्व में कौन-सी शासन-व्यवस्था को सबसे अच्छा मानते है ?
(a) सैनिकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) लोकतंत्र
(d) अधिनायक तंत्र
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) लोकतंत्र
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 9. ‘राजनीतिक सुधारों’ के संबंध में इनमें से कौन कथन सत्य नहीं है?
(a) कानूनी उपाय कभी-कभी प्रतिकूल साबित हो सकते हैं।
(b) मीडिया को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
(c) कानूनी उपाय हमेशा राजनीति में सुधार करने में मदद करते हैं।
(d) राजनीतिक सशक्तिकरण और नागरिकों की भागीदारी से मदद मिल सकती है।
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) कानूनी उपाय हमेशा राजनीति में सुधार करने में मदद करते हैं।
लोकतंत्र की चुनौतियां Class 10
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 10. राजनीति को सुधारने के _________ तरीकों के बारे में सोचना बहुत लुभावना है।
(a) कानूनी तरीके
(b) अवैध तरीके
(c) उपरोक्त में से कोई नहीं
(d) उपरोक्त दोनों में से कोई भी
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) कानूनी तरीके
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 11. आज दुनिया के लगभग कितने देश में लोकतंत्र विद्यमान है ?
(a) 100 देशों में
(b) 60 देशों में
(c) 50 देशों में
(d) 150 देशों में
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) 100 देशों में
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 12. दुनिया के कम से कम एक-चौथाई देशों को किस प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है?
(a) लोकतंत्र की बुनियादी चुनौती
(b) विस्तार की चुनौती
(c) लोकतंत्र को मजबूत करने की चुनौती
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) लोकतंत्र की बुनियादी चुनौती
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 13. किस सरकार के कार्यों का मूल्यांकन जनता भय के कारण नहीं करती है ?
(a) तानाशाहों का
(b) राजतंत्र का
(c) लोकतांत्रिक शासन का
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) लोकतांत्रिक शासन का
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 14. चुनौती के बारे में इनमें से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई को चुनौती कहा जाता है।
(b) चुनौती एक कठिनाई है जो महत्वपूर्ण है और जिसे दूर किया जा सकता है।
(c) चुनौती एक कठिनाई है जो उसके भीतर प्रगति का अवसर प्रदान करती है।
(d) एक बार जब हम किसी चुनौती को पार कर लेते हैं, तो हम पहले की तुलना में उच्च स्तर पर पहुंच जाते हैं।
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई को चुनौती कहा जाता है।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 15. किस सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं ?
(a) लोकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) सैनिक शासन
(d) गैर-लोकतांत्रिक
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) लोकतंत्र
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 16. दुनिया के अधिकांश लोकतंत्रों को किस प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है?
(a) बुनियादी चुनौती
(b) विस्तार की चुनौती
(c) लोकतंत्र को मज़बूत करने की चुनौती
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) विस्तार की चुनौती
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 17. किस सरकार में फैसला लेने में विलंब होता है ?
(a) लोकतांत्रिक
(b) गैरलोकतांत्रिक
(c) तानाशाही
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) इनमें से कोई नहीं
Chapter 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ Class 10 MCQ Questions for Civics
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 19. नेपाल को लोकतंत्र के किस प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है?
(a) विस्तार की चुनौती
(b) लोकतंत्र को मज़बूत करने की चुनौती
(c) लोकतंत्र की मूलभूत चुनौती
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) लोकतंत्र को मज़बूत करने की चुनौती
लोकतांत्रिक राजनीति कक्षा 10 अध्याय 1 MCQ
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 20. निम्नलिखित में से कौन सा कानून लोगों को सरकार के कामकाज का पता लगाने का अधिकार देता है और लोकतंत्र के प्रहरी जैसा कार्य करता है?
(a) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(b) सूचना का अधिकार अधिनियम
(c) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) सूचना का अधिकार अधिनियम
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 21. लोगों के बीच नियमित संवाद की गुंजाइश किसमें बनी रहती है ?
(a) सैनिक शासन में
(b) गैरलोकतांत्रिक व्यवस्था में
(c) लोकतंत्र में
(d) अधिनायक तंत्र में
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) लोकतंत्र में
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 22. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ पर सही प्रभाव को नहीं दर्शाता है?
(a) यह मौजूदा कानूनों को प्रतिबंधित करता है जो भ्रष्टाचार पर प्रतिबंध लगाते हैं
(b) यह लोगों को यह पता लगाने का अधिकार देता है कि सरकार में क्या हो रहा है
(c) यह लोगों को अच्छे नागरिक का कानून बनाने में सक्षम बनाता है
(d) यह लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में कार्य करता है
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) यह मौजूदा कानूनों को प्रतिबंधित करता है जो भ्रष्टाचार पर प्रतिबंध लगाते हैं
लोकतांत्रिक राजनीति कक्षा 10 अध्याय 2 MCQ
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 23. लोकतंत्र क्या है ?
(a) एक नैतिक दल
(b) एक राजनीतिक व्यवस्था
(c) एक सामाजिक मूल्य
(d) एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) एक राजनीतिक व्यवस्था
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 24. इनमें कौन-सा तत्त्व लोकतंत्र की स्थापना में बाधक है ?
(a) पूँजी
(b) नेता
(c) अशिक्षा
(d) चुनाव
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) नेता
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 25. वर्तमान समय में किस शासन-व्यवस्था को सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है ?
(a) सैनिक तंत्र
(b) लोकतंत्र
(c) राजतंत्र
(d) इनमें कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) लोकतंत्र
jac Board