Lesson 6 Jaiv Prakram Chitratmak Question | जैव प्रक्रम चित्रात्मक प्रश्न पाठ 6 क्लास 10th,जैव प्रक्रम, जैव प्रक्रम क्या हाई, जैव प्रक्रम क्लास 10 नोट्स, जैव प्रक्रम प्रश्न उत्तर pdf, जैव प्रक्रम को परिभाषित करें, जैव प्रक्रम पोषण क्लास 10th, जैव प्रक्रम प्रश्न उत्तर, जैव प्रक्रम class 10 pdf, जैव प्रक्रम mcq questions pdf, जैव प्रक्रम mcq questions, जैव प्रक्रम प्रश्न उत्तर subjective,
जैव प्रक्रम चित्रात्मक प्रश्न के इस ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, आज हम जानेंगे जैव प्रक्रम पाठ 6 क्लास 10th से संबंधित जितने भी चित्रात्मक प्रश्न है, उन सभी का चित्र इस ब्लॉग पोस्ट में आपको पढ़ने के लिए मिलेगा, इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से read कीजिए क्योंकि हर परीक्षा में चित्र से संबंधित कुछ ना कुछ सवाल जरूर पूछा जाता है, इस ब्लॉक में पाठ के सभी चित्र को नामांकित दर्शाया गया है, तो चलिए शुरू करते हैं-
Lesson 6 Jaiv Prakram Chitratmak Question | जैव प्रक्रम चित्रात्मक प्रश्न पाठ 6 क्लास 10th
पाठ 6 जैव प्रक्रम ( पोषण, श्वसन, वहन, उत्सर्जन ) अभ्यास प्रश्न के देखें
पाठ 6 जैव प्रक्रम ( पोषण, श्वसन, वहन, उत्सर्जन ) अति लघु उत्तरीय प्रश्न के देखें
पाठ 6 जैव प्रक्रम लघु उत्तरीय प्रश्न के देखें –
⇒ पोषण
⇒ श्वसन, वहन
⇒ उत्सर्जन
1. अमीबा में पोषण प्रक्रिया का नामांकित चित्र बनाएं ?
2. मानव पाचन तंत्र का नामांकित चित्र बनाएं ?
3. मानव श्वसन तंत्र का नामांकित चित्र बनाएं ?
4. मानव हृदय से होकर रक्त परिवहन चित्र बनाएं ?
5. मानव उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाएं ?
पोषण श्वसन वहन उत्सर्जन चित्रात्मक प्रश्न NCERT SOLUTION
6. वृक्काणु (नेफ्रॉन ) का नामांकित चित्र बनाएं ?
7. एक पत्ति के अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र ?
Lesson 6 Jaiv Prakram Chitratmak Question | जैव प्रक्रम चित्रात्मक प्रश्न के उत्तर
8.पत्ति के खुले और बंद रंध्र का चित्र बनाएँ ?
9. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक घटक-
10. मानव हृदय में रक्त का परिवहन एवं विनिमय का नामांकित चित्र –
11. प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की अनिवार्यता को दर्शना-
12 . एक पौधे में वाष्पोत्सर्जन प्रक्रिया को दर्शाना-
पादप भूमि से खनिज लवण तथा जल को विलियन के रूप में जड़ों द्वारा अवशोषित करता है, जड़ की आंतरिक रचना में यह जलीय विलियन परासरण क्रिया द्वारा निम्न प्रकार से प्रवेश करता है , मूल रोम में उपस्थित कोशिका द्रव भूमि में उपस्थित खनिज विलयन की तुलना में अधिक सांद्र होता है परिणामतः इसमें अंतः परासरण होता है,
एपिब्लेमा की कोशिका मूल रोम के संपर्क में आती है तो कोशिका द्रव की सांद्रता की असमानता के कारण अवशोषित खनिज विलियन अन्तः परासरण क्रिया द्वारा एपिब्लेमा में पहुंचता है l
13. कृत्रिम वृक्क (अपोहन)डायलिसिस-
14. रक्तदाब