जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ पाठ 9 अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर | Ncert Solution For Class 8th history के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से पाठ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण अति लघु उत्तरीय प्रश्न एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर को कवर किया गया है, जो विद्यार्थी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इस तरह के प्रश्न पिछले कई परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं, उन सभी प्रश्नों को इस पोस्ट पर कवर किया गया है, इसलिए इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं-
जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ पाठ 9 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर , Ncert Solution For Class 8th history
जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ पाठ 9 अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ पाठ 9 लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ पाठ 9 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
सही विकल्प का चयन करें
1 वर्ण व्यवस्था आधारित था।
(a) जन्म पर,
(b) कर्म पर,
(c) क्षेत्र पर,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)
2 सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) ज्योतिराव फूले,
(b) हरिदास ठाकुर,
(c) एकनाथ,
(d) सावित्री बाई फूले।
उत्तर-(a)
3 ज्योतिराव फूले ने किस प्रसिद्ध ग्रंथ की रचना की थी ?
(a) वर्ण-व्यवस्था,
(b) गुलामगीरी,
(c) स्त्री-पुरुष तुलना,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)
4 दक्षिण में जाति सुधार आन्दोलन के नायक थे
(a) डी० के० कर्वे,
(b) वीरेथ लिंगम।
(c) ई० वी० रामास्वामी,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(c)
5 ई० वी० रामास्वामी नायकर प्रसिद्ध थे –
(a) गुरुदेव,
(b) गोखले,
(c) पेरियार,
(d) महामना।
उत्तर-(C)
6 आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है –
(a) विवेकानंद,
(b) दयानंद सरस्वती,
(c) राजा राम मोहन राय,
(d) नारायण गुरु।
उत्तर-(C)
7 राम कृष्ण के संस्थापक थे –
(a) केशवचन्द्र सेन,
(b) देवेन्द्रनाथ ठाकुर,
(c) स्वामी विवेकानंद,
(d) रामकृष्ण परमहंस।
उत्तर-(c)
8 प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन किस शहर में हुआ था ?
(a) शिकागो शहर,
(b) लंदन शहर,
(c) कैलिफोनिया शहर,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)
9 दयानंद सरस्वती का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) सतारा,
(b) गुजरात,
(c) बिहार,
(d) उड़ीसा।
उत्तर-(b)
10 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पुराना नाम था –
(a) एग्लो ऑरियन्टल कॉलेज,
(b) मोहम्मडन कॉलेज,
(c) एंग्लो कॉलेज,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)
11 कम्पनी सरकार ने भारत में कौन-सा ‘समाज सुधार’ का कार्य नहीं किया ?
(a) सती प्रथा को बंद करने का कार्य,
(b) नरबलि को बंद करने का कार्य,
(c) विधवा विवाह को बढ़ावा देने का कार्य,
(d) गुलामी बंद करने का कार्य ।
उत्तर-(d)
रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
(क) सामाजिक पुनर्जागरण ने भारतीयों को। …………….. करने के लिए मजबूर किया।
(ख) डॉ० भीमराव अम्बेडकर। ………………… जाति के थे।
(ग) नारायण गुरु का कार्य क्षेत्र मुख्यतः। ……………………. रहा था।
(घ) …………… ने विवेकानन्द को आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिता कहा है।
(ङ) डॉ० आत्माराम ने। ………….. की स्थापना की थी।
उत्तर-(क) आत्म निरीक्षण, (ख) महार, (ग) केरल,
(घ) सुभाषचंद्र बोस, (ङ) प्रार्थना समाज।
निम्नांकित जोड़ों का मिलान करें
(क) स्वामी विवेकानंद (i) अलीगढ़ आंदोलन,
(ख) ज्योतिराव फुले (ii) यंग बंगाल आंदोलन,
(ग) हेनरी डेरोजियो (ii) राम कृष्ण मिशन,
(घ) दयानन्द सरस्वती (iv) सत्य शोधक समाज,
(ङ) सर सैय्यद अहमद खाँ (v) आर्य समाज |
उत्तर-(क) → (iii), (ख) → (iv), (T) → (ii), (घ) → (v), (ङ) → (i).
जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ पाठ 9 अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर Ncert Solution For Class 8th history
1 परमहंस मंडली के सदस्य गुप्त बैठकों में क्या करते थे ?
उत्तर-परमहंस मंडली के सदस्य गुप्त बैठकों में भोजन और स्पर्श जैसे विषयों में परंपरागत जातीय नियमों का पालन नहीं करते थे। उन्होंने सामाजिक जीवन में जातीय पूर्वाग्रहों को त्यागने का आह्वान किया।
2 पेरियार किसके आलोचक थे ?
उत्तर-पेरियार हिन्दू वेद पुराणों के कट्टर आलोचक थे। खासकर वे मनु द्वारा रचित संहिता, भगवदगीता और रामायण के कटु आलोचक थे।
3 शूद्र से क्या समझते हैं ?
उत्तर-संविधान लागू होने से पूर्व तक हिंदुओं में प्रायः तथाकथित निम्न समझी जाने वाली जातियों के लोग शूद्र समझे जाते रहे हैं। उन्हें पहले (26 जनवरी, 1950 से पूर्व) अछूत भी माना जाता रहा था।
4 जाति प्रथा से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर-भारत में जाति प्रथा का जन्म हाल ही की अथवा नई बात या घटना नहीं है। अतीत काल से ही भारत में जाति प्रथा, वर्ण व्यवस्था के उदाहरण देखने सुनने को मिलते रहे हैं। JAC Board