MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन, Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन Class 10 Civics MCQ Questions के साथ विद्यार्थी नवीनतम परीक्षा पैटर्न को समझ सकता है और उसके अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकता है। यहां उपलब्ध कराए गए MCQ Questions for Class 10 आपको अध्याय के अंदर दिए गए विविध विषयों से अवगत कराएंगे। इसमें आपके कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी और आपको Jac बोर्ड द्वारा प्रस्तुत किए गए नवीनतम परीक्षा पैटर्न से अपडेट रखेंगे। कक्षा 10 Civics (नागरिकशास्र) के MCQ Questions कम समय में सभी विषयों को सीखने और परीक्षा में अच्छा अंकों से पास होने में मदद मिलेगा।
MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 1. हमारे पड़ोसी देश नेपाल में किस प्रकार की सरकार को वर्ष 1990 में अपनाया गया था?
(a) राजतंत्र
(b) तानाशाही
(c) औपनिवेशिक
(d) लोकतांत्रिक
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) लोकतांत्रिक
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 2. भारतीय किसान यूनियन के नेता थे?
(a) भीमराव अम्बेदकर
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) महेन्द्र सिंह टिकैत
(d) मनमोहन सिंह
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) महेन्द्र सिंह टिकैत
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 3. निम्नलिखित में से कौन आंदोलन नहीं है?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) लोकतंत्र के लिए नेपाल में संघर्ष
(c) महिला आंदोलन
(d) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 4. गठबंधन सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है?
(a) एकदलीय व्यवस्था
(b) द्विदलीय व्यवस्था
(c) बहुदलीय व्यवस्था
(d) किसी में भी नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) बहुदलीय व्यवस्था
जन-संघर्ष और आंदोलन के प्रश्न उत्तर
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 5. आमतौर पर लोकतांत्रिक संघर्षों को हल किया जाता है
(a) जनता का लामबंद होना
(b) संसद या न्यायपालिका जैसी संस्थाएँ
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) जनता का लामबंद होना
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 6. ताड़ी-विरोधी आन्दोलन का सम्बन्ध किस राज्य से हो सकता है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) आन्ध्र प्रदेश
MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 7. राजा बीरेंद्र शाही परिवार के एक रहस्यमय नरसंहार में मारे गए थे?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) 2001
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 8. सम्पूर्ण भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2010
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) 2005
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 9. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?
(a) ब्रिटेन में
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(c) फ्रांस में
(d) भारत में
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) ब्रिटेन में
जन संघर्ष और आंदोलन कक्षा 10
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 10. नेपाल में अप्रैल 2006 के आंदोलन के परिणाम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) गिरिजा प्रसाद कोईराला नए प्रधानमंत्री बने।
(b) माओवादी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आए।
(c) संसद को बहाल किया गया।
(d) नए कानूनों से राजा की शक्ति कम हो गई।
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) माओवादी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आए।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 11. सम्पूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इंदिरा गाँधी
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) जयप्रकाश नारायण
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 12. राजा ज्ञानेंद्र ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को कब बर्खास्त किया और संसद को भंग कर दिया?
(a) फरवरी 2005 में
(b) फरवरी 2006 में
(c) मार्च 2006 में
(d) अप्रैल 2006 में
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) फरवरी 2005 में
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 13. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) 10 प्रतिशत
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 14. इनमें से कौन संगठित राजनीति की एजेंसियों में से एक नहीं है?
(a) राजनीतिक दलों
(b) दबाव समूह
(c) आंदोलन समूह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 15. 1974 में सम्पूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
(a) नीतिश कुमार
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) इंदिरा गाँधी
(d) मोरारजी देसाई
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) जयप्रकाश नारायण
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 16. नेपाल ने पहली बार लोकतंत्र कब आया?
(a) 1985
(b) 1995
(c) 1990
(d) 1965
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) 1990
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 17. चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध है
(a) शराबखोरी
(b) स्वतंत्र तेलंगाना राज्य की माँग
(c) पर्यावरण की सुरक्षा
(d) महँगाई एवं बेरोजगारी
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) पर्यावरण की सुरक्षा
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 18. 1987 में कर्नाटक में शुरू हुआ आंदोलन कित्तिको-हक्चिको (अर्थात् तोड़ो और रोपो) पर आधारित था
(a) किसानों द्वारा अहिंसक विरोध
(b) किसानों द्वारा हिंसक विरोध
(c) कर्नाटक पल्पवुड लिमिटेड के श्रमिकों द्वारा हिंसक विरोध
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) किसानों द्वारा अहिंसक विरोध
जन संघर्ष और आंदोलन नोट्स
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 19. भारत में ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई? अथवा, ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत किस राज्य से हुई ?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) राजस्थान
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 20. अधिकांश समय लोकतंत्र किस माध्यम से विकसित होता है:
(a) सर्वसम्मति
(b) लोकप्रिय संघर्ष
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) लोकप्रिय संघर्ष
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 21. इनमें कौन-सा कारक दलित पैंथर्स के कार्यक्रम से संबंधित नहीं है
(a) दलित सेना का गठन
(b) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति
(c) दहेज प्रथा
(d) भूमिहीन दमितों द्वारा जमीन की माँग
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) दहेज प्रथा
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 22. निम्नलिखित में से कौन एक सार्वभौम प्रकृति का आंदोलन नहीं है?
(a) पर्यावरण आंदोलन
(b) महिला आंदोलन
(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 23. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है
(a) मजबूत
(b) ढीली
(c) अति मजबूत
(d) कठोर
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) ढीली
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 24. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है?
(a) राष्ट्रीय जनता दल
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) लोक जनशक्ति पार्टी
(d) भारतीय जनता दल
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) लोक जनशक्ति पार्टी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 25. बोलीविया का जल युद्ध किसने जीता था?
(a) लोग
(b) सरकार
(c) एम.एन.सी.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) लोग
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 26. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) बाँग्लादेश
(d) ब्रिटेन
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) ब्रिटेन
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 27. गलत कथन चुनें।
(a) एक हित समूह की तरह, एक आंदोलन चुनावी प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं लेता है
(b) एक हित समूह की तरह, एक आंदोलन राजनीति को प्रभावित करने का प्रयास करता है
(c) हित समूह के विपरीत, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
(d) हित समूहों की तरह, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) हित समूहों की तरह, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 28. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में किसने किया?
(a) मोरारजी देसाई
(b) नीतिश कुमार
(c) इंदिरा गाँधी का
(d) जयप्रकाश नारायण
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) जयप्रकाश नारायण
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 29. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग विशेष हित समूह नहीं है?
(a) ट्रेड यूनियन
(b) व्यापारिक संगठन
(c) पेशेवर समूह
(d) बोलिवियन संगठन
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) बोलिवियन संगठन
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 30. निम्नलिखित में से कौन ‘भारतीय किसान यूनियन’ के प्रमुख नेता थे?
(a) मोरारजी देसाई
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) महेन्द्र सिंह टिकैत
(d) चौधरी चरण सिंह
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c)
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 31. आमतौर पर वर्ग विशेष हित समूह बढ़ावा देना चाहते हैं:
(a) समाज के समूह के एक विशेष वर्ग के हित
(b) सामान्य रूप से समाज के हित
(c) उनके सदस्यों की भलाई और बेहतरी
(d) (a) और (c) दोनों
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) (a) और (c) दोनों
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 32. जन सामान्य हित समूहों के बारे में इनमें से क्या सत्य नहीं है?
(a) वे कुछ जन सामान्य हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं
(b) संगठन के सदस्य उसलसखी से लाभ नहीं उठा सकते हैं जिसे संगठन पाना चाहता है
(c) वे वर्ग विशेष के हितों के बजाय सामूहिक हितों को बढ़ावा देते हैं
(d) उनका लक्ष्य अपने ही सदस्यों की मदद करना है
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) उनका लक्ष्य अपने ही सदस्यों की मदद करना है
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 33. निम्नलिखित में से कौन एक दबाव समूह है?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) शराब विरोधी आंदोलन
(c) महिला आंदोलन
(d) वर्कर्स ट्रेड यूनियन
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) वर्कर्स ट्रेड यूनियन
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 34. किस वित्तीय एजेंसी / संगठन ने बोलीविया सरकार पर नगरपालिका जल आपूर्ति के नियंत्रण को छोड़ने के लिए दबाव डाला?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ बोलीविया
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) विश्व बैंक
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 35. 2006 में बोलीविया में किस राजनीतिक दल ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया?
(a) सोशलिस्ट पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) बोलीविया की कांग्रेस पार्टी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) सोशलिस्ट पार्टी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 36. निम्नलिखित में से कौन सा दबाव समूहों के बारे में सत्य नहीं है?
(a) वे सीधे पार्टी की राजनीति में लगे हुए हैं
(b) वे राजनीतिक रुख अपनाते हैं
(c) वे विरोध प्रदर्शन आयोजित करते हैं
(d) वे जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश करते हैं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) वे सीधे पार्टी की राजनीति में लगे हुए हैं
jac board
MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन