Jagannath Temple, जगन्नाथ मंदिर ही नहीं, मन मोह लेंगे ओडिशा का यह 8 प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, Jagannath Rath Yatra, Jagannath Temple, Lifestyle, Odisha, Travel
ओडिशा का सबसे प्रचलित जगन्नाथ रथ यात्रा 2022 शुक्रवार (1 जुलाई) से प्रारंभ होगा. ऐसे में यहां पर लाखों की तादाद में सैलानी पहुंच रहे है और इस अभूत यात्रा का आनंद उठाएंगे. अगर आप भी इन दिनों ओडिशा जाने की मन बना रहे हैं, तो यहां आप कई सारे दर्शनीय मंदिरों, समुद्री तटों आदि को भ्रमण कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यहां पर आपके लिए पुरातात्विक महत्व वाली जगहें वाकई आपको मंत्रमुग्ध करने वाली हैं.(ncert notes)
Tourist Places In Odisha: खास तौर पर ओडिशा का नाम आते ही पुरी में जगन्नाथ धाम औऱ कोणार्क सूर्य मंदिर का ध्यान सबसे पहले आता है. ये दोनों ही जगहें सभी श्रद्धालुओं के आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता हैं. अपने इतिहास, समृद्ध परंपरा और प्राकृतिक संपदाओं से भरा पूरा उड़ीसा सैलानियों को अपने ओर कई कारणों की वजह से भी आकर्षित करता रहता है. यहां की खूबसूरत समुद्री तटें, सैंकड़ों दर्शनीय मंदिर और ऐतिहासिक जगहें हमारे पूरे भारत में बेहद लोकप्रिय हैं. अगर आप ओडिशा के अन्य दर्शनीय स्थलों को भी भ्रमण करना चाहते हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप यहां के अन्य बेहतरीन टूरिस्ट जगहों पर जा सकते हैं और अद्भुत नज़ारों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.
Jagannath Temple, जगन्नाथ मंदिर ही नहीं, मन मोह लेंगे ओडिशा का यह 8 प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल
(1.) जगन्नाथ मंदिर
Jagannath Temple को भला आज कौन नहीं जानता है. 12वीं शताब्दी में गंगा राजवंश के शासक द्वारा यह बनवाया गया था। यह मंदिर बरसों से रथ-यात्रा के लिए पूरी दुनियाभर के आकर्षण का केंद्र बना रहा है. यहां पर पूजे जाने वाले मुख्य देवताओं में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा आदि हैं, जिनका दर्शन करने सैलानी लाखों की संख्या में यहां पहुंचते हैं. मंदिर शहर के बीचो-बीच एक ऊंचे चबूतरे पर बना हुआ है, जो लगभग सात मीटर ऊंची दीवारों से घिरा है. कहा जाता है इस मंदिर में कई रहस्य आज भी मौजूद हैं, जिस पर वैज्ञानिक भी अभी तक आश्चर्य करते हैं.
(2.) कटक
दूसरा दार्शनिक स्थल कटक महानदी नदी डेल्टा की नोक पर स्थित शहर है, जो पहले ओडिशा की राजधानी हुआ करता था. यह शहर ओडिशा राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. 1000 साल से भी अधिक के अपने इतिहास के लिए ये शहर सैलानियों के लिए खास शहर के रूप में जाना जाता है. महानदी बैराज, बाराबती का किला, भितरकनिका वन्यजीव अभयारण्य, अंसुपा झील, सिंगनाथ और भट्टारिका के मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा हैं.
(3.) भुवनेश्वर
भुवनेश्वर मतलब मंदिरों का शहर. भुवनेश्वर ओडिशा में घूमने के लिए सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. यह ओडिशा की राजधानी के रूप में जाना जाने वाला यह शहर काफी समय तक राजा शिशुपाल के शासन का हिस्सा रहा करता था, जिस वजह से यहां का पौराणिक इतिहास, विरासत और शहरीकरण उत्कृष्ट नजर आता है. इसके अलावा, यहां का वन्यजीव अभयारण्य, गुफाएं आदि भी भव्य चीजें अपने अंदर समेटे हैं. धौली हिल्स, उदयगिरि और खंडगिरी गुफाएं, रत्नागिरी बौद्ध उत्खनन, बिंदु सरोवर, नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क यहां का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
(4.) पुरी
पुरी ओडिशा की राजधानी से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर पर स्थित है. अगर आप भी किसी समुद्री जगह पर छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं, तो एक बार यहां ज़रूर जाए . यह जगह चार धाम यात्रा के रूप में मानी जाती है. यहां का पुरी समुद्री बीच, पुरी जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील और पक्षी अभयारण्य और गुंडिचा यहाँ के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
(5.) कोणार्क मंदिर
भारत के सात अजूबों में से एक कोणार्क सूर्य मंदिर भी है, जो वाकई अद्भुत नज़ारा पेश करती है. यहां की प्राचीन नक्काशी बहुत ही अभूतपूर्व है. मंदिरों और समुद्र तटों के अलावा, आप यहां के पुरातात्विक संग्रहालय पर भी ज़रूर जाएं. बता दें कि इस मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी शामिल किया गया है.
(6.) जेपोर
यह जेपोर शहर 16वीं शताब्दी में सूर्यवंशी राजवंश द्वारा स्थापित किया गया था, जो पूर्वी घाट पर्वतमाला के बीच में स्थित है. यह घने जंगलों, धुंध में छिपी घाटियों और खूबसूरत झरने से भरे इस स्थल को देखने के लिए पुरे देश भर से सैलानी यहां आते रहते हैं. गुप्तेश्वर गुफाएं, सुनबेड़ा, देवमाली, दुदुमा जलप्रपात, जगन्नाथ सागर, हाथी पत्थर और कोलाब जलप्रपात आदि यहां आप आते है तो ज़रूर देखें.
(7.) पारादीप
हमारे भारत देश के सबसे पुराने बंदरगाहों में से एक है पारादीप (जगतसिंहपुर जिले) जो खूबसूरत समुद्र तटों, घने जंगल, झरनों और किलों से भरा पड़ा है. आपको बता दे पारादीप, महानदी और बंगाल की खाड़ी के मुहाने के इस खूबसूरत संगम पर बसा है, इस वजह से यहां विशाल जहाजों और अन्य समुद्री गतिविधियों का नज़ारा आसानी देखा जा सकता है. यहां का पारादीप बंदरगाह, गहिरमाथा अभयारण्य, लाइट हाउस, झनकड़ी वाकई कमाल के दृश्य अदा करते हैं.
(8.) पिपली
यह ओडिशा का छोटा सा शहर पिपली अपने शिल्प और हस्तशिल्प के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. यहां का एंब्रॉयड्री वर्क दुनिया भर में अभी फेमस है.आप यदि शॉपिंग के शौकीन हैं, तो यहां से हस्तशिल्प और मूर्तियां आदि भी आप खरीद सकते हैं.
tags- Jagannath Rath Yatra, Jagannath Temple, Lifestyle, Odisha, Travel