who is shiv sena leader eknath shinde, जिनकी वजह से सीएम Uddhav Thackeray की कुर्सी पर आया बहुत बड़ा संकट?

eknath shinde | एकनाथ शिंदे कौन है? कौन हैं शिवसेना नेता Eknath Shinde, जिनकी वजह से सीएम Uddhav Thackeray की कुर्सी पर आया बहुत बड़ा संकट?

maharashtra politics who is shiv sena leader eknath shinde mva government cm uddhav thackeray is in trouble

eknath shinde | एकनाथ शिंदे कौन है? जरूर पढ़े

Who is Eknath Shinde: दावा यह है कि Maharashtra के सरकार में मंत्री Eknath Shinde करीब 29 विधायकों के साथ गुजरात राज्य में स्थित सूरत हैं. विधायकों के फोन भी अब ‘नॉटरिचएबल’ बताए जा रहे हैं.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र राज्य सरकार पर संकट के बादल छाए हुए दिख रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य के राजनीतिक पार्टियों में दावा किया जा रहा है,

शिवसेना (Shivsena) नेता और उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे, कई विधायकों के साथ कथित तौर पर महाराष्ट्र से कही बाहर चले गए हैं. सूत्रों का दावा है

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), के पास करीब 29 विधायकों के साथ पूरा गुजरात स्थित सूरत में हैं. एकनाथ शिंदे और विधायकों के फोन भी अब ‘नॉटरिचएबल’ बताए जा रहे हैं.

एकनाथ शिंदे के इस कदम का असर यह है कि महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल समेत अनेक मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिए हैं और राजधानी मुंबई आ रहे हैं.

इतना ही नहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सरकारी आवास, वर्षा में मंगलवार दोपहर 12 बजे तत्काल बैठक बुलाई है.

आइए हम आपको सभी को बताते हैं कि ये एकनाथ शिंदे कौन हैं इसके बारे में जानते है, जिनके इस कदम के चलते महाराष्ट्र की राजनीति में एकाएक उथल पुथल होने लगी है.

eknath shinde | एकनाथ शिंदे कौन है?

महाराष्ट्र राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार में नेता सदन एकनाथ शिंदे, बीते कुछ साल यानि 2014 से साल 2019 के तक बीजेपी के सरकार में -शिवसेना की सरकार में मंत्री पद पर थे.

वह ठाणे जिले की कोपरी पंचपखाड़ी से विधायक थे , एकनाथ शिंदे साल 2014 में अक्टूबर से दिसंबर 2014 तक नेता के विपक्ष भी थे.

इतना ही नहीं साल 2019 में जब शिवसेना ने बीजेपी से किनारा करके एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई तो उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को नेता सदन बनाने का भी प्रस्ताव किया था.

क्या है, एकनाथ शिंदे की नाराजगी चलिए जानते है ?

माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना हाईकमान से कोई नाराजगी नहीं हैं. लेकिन इसके पहले भी जब शिवसेना और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी थी,

तब भी उनकी नाराजगी की खबरें समाचार में आई थीं. उस समय कहा जा रहा था कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने उन दावों के प्रस्ताव को खारिज किया था.

केंद्रीय मंत्री का कहना था- बीजेपी में आएंगे एकनाथ

बीते साल केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एकनाथ शिंदे को जल्द बीजेपी में शामिल कराने का प्रस्ताव किया था. राणे ने उस समय कहा था कि एकनाथ शिंदे केवल फाइलों पर हस्ताक्षर करने वाले ही मंत्री हैं.

वे शिवसेना से उब गए हैं. उन्हें जल्द ही हमारे साथ जोड़ा जाएगा. हालांकि महाराष्ट्र राज्य में हालिया राजनीतिक घटना क्रम पर नारायण राणे ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने कहा- “ऐसी बातों पर कोई भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. नॉटरिचएबल होना कौन सी बड़ी बात है.”