Darna Mana Hai I डरना मना है पाठ 8 नैतिक शिक्षा के सवाल जवाब।Ncert Solution For Class 8th के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों को डरना मना है, पार्ट पाठ 8 में जो भी प्रश्न महत्वपूर्ण है, उन सभी प्रश्नों को एक ब्लॉग पोस्ट पर कभर किया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए यदि आप इस पोस्ट पर पहली बार आए हैं ,तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं-
Darna Mana Hai I डरना मना है पाठ 8 नैतिक शिक्षा के सवाल जवाब।Ncert Solution For Class 8th
सही विकल्प का चयन करें-
1 वह कौन-सी ध्वनि है जिससे लेखक डर गया ?
(a) नदी की कल-कल की आवाज,
(b) झुरमुटों से सरसराहट की आवाज,
(c) कुत्ते के भौकने की आवाज,
(d) किसी के कराहने की आवाज ।
उत्तर-(b)
2 ‘डरना मना है’ शीर्षक पाठ के लेखक के मित्र का नाम था-
(a) बोगवा,
(b) अलगू
(c) सिरचन,
(d) जुम्मन।
उत्तर-(a)
3 किसके मुँह से सुना था कि भूतों को गुस्सा आने से वे घरों में पत्थर फेंका करते थे ?
(a) विदेशियों से,
(b) बुजुर्गों से.
(c) साधुओं से.
(d) अजनबियों से।
उत्तर-(b)
4 उम्र के साथ मेरी समझदारी में आने लगी-
(a) परिपक्वता.
(b) सहिष्णुता.
(c) असहिष्णुता,
(d) आलसीपन।
उत्तर-(a)
Darna Mana Hai I डरना मना है पाठ 8 नैतिक शिक्षा प्रश्नोत्तर
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर लिखें-
1 निम्नांकित कथनों से आप सहमत हैं या असहमत-
(क) बचपन में सुनी हुई बातों का असर जीवन भर रहता है।
(ख) भूत-प्रेत की मान्यता का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है।
(ग) आत्मविश्वास की कमी के कारण ही भय होता है।
(घ) अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि अफवाहें अकसर गलत होती हैं।
(ङ) हमें किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलानी चाहिए।
उत्तर-(क) सहमत।
(ख) सहमत।
(ग) सहमत।
(घ) सहमत।
(ङ) सहमत।
2 कुछ ध्वनियाँ डरावनी होती है। वह कौन-सी ध्वनि है, जिससे लेखक डर गया? ऐसी कुछ और डरावनी ध्वनियों का उल्लेख करें।
उत्तर-चट्टानों से टकराकर बहती हवाओं से निकलती सीटी जैसी ध्वनि एवं झुरमुटों की सरसराहट की आवाज से लेखक डर गया था। कुछ और डरावनी ध्वनियाँ हैं जैसे- अँधेरी रात में
खट-खट की आवाज, सुनसान स्थान पर पग-ध्वनि, विचित्र सी कोई भी ध्वनि आदि।
3 आपको किन-किन चीजों से डर लगता है और क्यों ?
उत्तर-मुझे साँप, बिच्छू एवं जंगली जानवरों से डर लगता है क्योंकि सौंप, बिच्छू जहरीले होते हैं तथा जंगली जानवर सामने आने पर मनुष्यों पर हमला कर देते हैं।
4 बच्चों के जिद करने पर कभी-कभी बड़े लोग उन्हें डराते हैं। इसके लिए वे कुछ चीजों के नामों का प्रयोग करते हैं, जैसे- बूढा, बाघ, बिल्ली इत्यादि। आप इस तरह के अन्य शब्दों की सूची बनाएँ।
उत्तर-बच्चों की जिद करने पर कभी-कभी लोग उन्हें डराते हैं। इसके लिए ये बूढा, बाघ, बिल्ली के अतिरिक्त साधू बाबा, छिपकली, कॉकरोच, चूहा, शेर, भालू आदि नामों का प्रयोग करते हैं।