Class 9 Top MCQ Questions Chapter 3 Hindi उपभोक्तावाद की संस्कृति क्षितिज के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों को पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के आंसर अध्ययन करने के लिए मिलेगा जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इस पोस्ट को जरूर पूरा रीड करें-
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 3 Hindi उपभोक्तावाद की संस्कृति क्षितिज
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 1. लेखक के अनुसार प्रदर्शनपूर्ण शैली को सबसे पहले किस वर्ग के द्वारा अपनाया गया है?
(a) संपन्न वर्ग के द्वारा।
(b) मध्यम वर्ग के द्वारा।
(c) निम्न वर्ग के द्वारा।
(d) उपेक्षित वर्ग द्वारा|
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (a) संपन्न वर्ग के द्वारा।
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 2. लेखक के अनुसार किसका वर्चस्व स्थापित हो रहा है?
(a) धन का
(b) नई शक्ति का
(c) नयी जीवन-शैली का
(d) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) नयी जीवन-शैली का
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 3. लोग विज्ञापनों से प्रेरित होकर उत्पाद खरीदने को तैयार हो जाते हैं। उनकी निगाह किस बात पर ध्यान नहीं दे पाती है?
(a) विज्ञापनों की सच्चाई पर।
(b) उत्पादों की गुणवत्ता पर।
(c) उत्पादों के अधिक मूल्यों पर।
(d) उत्पादों की कंपनियों की विश्वसनीयता पर|
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (b) उत्पादों की गुणवत्ता पर।
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 3 Hindi Solution
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 4. उपभोक्ता संस्कृति का हमारे सामाजिक मूल्यों पर क्या प्रभाव पड़ा?
(a) परम्पराओं का अवमूल्यन हुआ है
(b) परम्पराओं का निर्वाह हुआ है
(c) परम्पराओं का लोप हो गया है
(d) हम उन्हीं परम्पराओं पर चल रहे हैं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (a) परम्पराओं का अवमूल्यन हुआ है
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 5. हमारी नई संस्कृति कैसी है?
(a) आध्यात्मिक संस्कृति
(b) अनुकरण की संस्कृति
(c) पारिवारिक संस्कृति
(d) वैचारिक संस्कृति
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (b) अनुकरण की संस्कृति
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 6. नई जीवन-शैली की विशेषता क्या है?
(a) समानता
(b) उपभोक्तावाद
(c) आध्यामिकता
(c) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (b) उपभोक्तावाद
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 7. कौन-सी संस्कृति के तत्त्व भारत में पहले से थे?
(a) पाश्चात्य
(b) पूर्वी
(c) पौराणिक
(d) सामंती
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (d) सामंती
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 8. आधुनिक बाजार किन सामग्रियों से भरा पड़ा है?
(a) विलासितापूर्ण
(b) सौन्दर्य
(c) खर्चीली
(d) सस्ती
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (a) विलासितापूर्ण
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 9. पुरूष किस दौड़ में शामिल हो गए हैं?
(a) पैसे कमाने में
(b) सौन्दर्य-प्रसाधन उपयोग करने में
(c) वर्चस्व स्थापित करने में
(d) नाचने-गाने में
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (b) सौन्दर्य-प्रसाधन उपयोग करने में
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 10. गाँधी जी ने किनके लिए दरवाजे खिड़कियों खुली रखने की बात कही थी?
(a) विदेशी उपनिवेश के लिए
(b) लघु उद्योगों के लिए
(c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभावों के लिए
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 11. समाज में किनके बीच की दूरी बढ़ रही है?
(a) परिवार के बीच
(b) लोगों के बीच
(c) वर्गों के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) वर्गों के बीच
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 3 Hindi उपभोक्तावाद की संस्कृति क्षितिज Notes
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 12. हम किसके उपनिवेश बन गए हैं?
(a) अमेरिका के
(b) यूरोप के
(c) पाश्चात्य संस्कृति के
(c) विज्ञापन कम्पनी के
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) पाश्चात्य संस्कृति के
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 13. आधुनिक समाज में सामान्य लोग किसे ललचाई निगाहों से देखते हैं?
(a) अमीरजादों को
(b) प्रतिष्ठित लोगों को
(c) विशिष्ट जनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) विशिष्ट जनों को
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 14. दिखावे की संस्कृति किस प्रकार के नकारात्मक पक्षों को बढ़ावा देती है?
(a) विभिन्न तरह की विषमताएँ तथा सामाजिक अशांति।
(b) जीवन के प्रति निराशावादी सोच।
(c) सामाजिक असमानता तथा अलगाव।
(d) धार्मिक कलह और एक-दूसरे के प्रति मनमुटाव
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (a) विभिन्न तरह की विषमताएँ तथा सामाजिक अशांति।
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 15. संभ्रांत महिलाओं से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(a) सुंदर महिलाएँ
(b) भ्रम में डालने वाली महिलाएँ
(c) उच्च कुल की महिलाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) उच्च कुल की महिलाएँ
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 3 Hindi
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 16. मनुष्य का लक्ष्य क्या होना चाहिए?
(a) धन प्राप्ति
(b) सुख प्राप्ति
(c) संपूर्ण विकास
(d) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) संपूर्ण विकास
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 17. दिखावे की संस्कृति के कारण क्या हानि होती है?
(a) निर्धनता
(b) अपराध
(c) दासता
(d) सामाजिक अशांति
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (d) सामाजिक अशांति
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 18. लोग खाने-पीने और भोग करने को क्या मानने लगे हैं?
(a) लालच
(b) फैशन
(c) सुख
(d) अशांति
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (c) सुख
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 19. हमारी सामाजिक नींव को किस संस्कृति से खतरा है?
(a) उपभोक्तावादी संस्कृति
(b) समाजवादी संस्कृति
(c) सामंतवादी संस्कृति
(d) इनमें से कोई नहीं
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (a) उपभोक्तावादी संस्कृति
𝓠𝓾𝓮𝓼𝓽𝓲𝓸𝓷 20. जीवन-स्तर का बढ़ता अंतर किसे जन्म दे रहा है?
(a) शत्रुता को
(b) अशांति और आक्रोश को
(c) भेदभाव को
(d) स्वार्थ को
𝓐𝓷𝓼𝔀𝓮𝓻 (b) अशांति और आक्रोश को
Class 10th Hindi Solution click here