Class 9 Top MCQ Questions Chapter 2 Hindi ल्हासा की ओर क्षितिज के इस पोस्ट में आप सभी के लिए पाठ से जुड़ी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर नीचे बताया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, और कई बार पिछले परीक्षाओं में भी इस तरह के प्रश्न पूछे जा चुके हैं, इसलिए इस पोस्ट को कृपया करके पूरा अध्ययन करें-
Table of Contents
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 2 Hindi ल्हासा की ओर क्षितिज
सवाल 1. ‘ल्हासा की ओर’ पाठ हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है।
(a) संस्मरण
(b) नाटक
(c) रिपोर्ताज
(d) यात्रा वृत्तांत
हल (d) यात्रा वृत्तांत
सवाल 2. तिब्बत में बनने वाली चाय की विशेषता बताइए।
(a) वह नमक और दूध से बनाई जाती है।
(b) वह नमक और मक्खन से बनाई जाती है।
(c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।
(d) वह नमक और चीनी से बनाई जाती है।
हल (c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।
सवाल 3. नेपाल-तिब्बत मार्ग व्यापारिक होने के साथ-साथ कौन-सा मार्ग था?
(a) पर्यटन मार्ग
(b) आम आवागमन मार्ग
(c) सैनिक मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
हल (c) सैनिक मार्ग
सवाल 5. डाकुओं के लिए तिब्बत में सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?
(a) लंकोर
(b) डांड़े
(c) तिंगरी
(d) ल्हासा
हल (b) डांड़े
सवाल 6. तिब्बत की यात्रा के दौरान सुमित का होना लेखक के लिए क्यों महत्वपूर्ण था?
(a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।
(b) सुमित एक भिखारी था।
(c) सुमति की चतुराई और समझदारी के कारण।
(d) सुमति के पुरोहित होने कारण का|
हल (a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 2 Hindi Notes
सवाल 7. तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं।
(a) खोटी
(b) सोटी
(c) केतली
(d) हट्टा
हल (a) खोटी
सवाल 8. लेखक को सुमति ने चोर-डकैतों से बचने का कौन-सा रास्ता सुझाया था?
(a) भीख मांगने का।
(b) भाग जाने का।
(c) हथियार रखने का।
(d) लड़ाई लड़ने का|
हल (a) भीख मांगने का।
सवाल 9. मंदिर में कितनी पोथियाँ रखी थीं?
(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 108
हल (c) 103
सवाल 10. नेपाल के अतिरिक्त किस देश की चीजें नेपाल-तिब्बत मार्ग से जाया करती थीं?
(a) चीन की
(b) हिन्दुस्तान की
(c) जापान की
(d) पाकिस्तान की
हल (b) हिन्दुस्तान की
सवाल 11. लेखक कहाँ जाते हुए रास्ता भटक गया था।
(a) लडूकोर
(b) तिङ्गी
(c) जापान
(d) भारत
हल (a) लडूकोर
सवाल 12. लेखक समुद्रतल से कितने फीट ऊँचे खड़े थे?
(a) 15-16 हजार फीट
(b) 17-18 हजार फीट
(c) 16-17 हजार फीट
(d) 10-12 हजार फीट
हल (c) 16-17 हजार फीट
सवाल 13. लेखक ने ल्हासा जाने का निर्णय क्यों लिया था?
(a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।
(b) इस क्षेत्र को देखने की उत्सुकता के कारण।
(c) गुप्त मिशन के कारण।
(d) पूजा करने के लिए|
हल (a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 2 Hindi Ncert Notes
सवाल 14. तिब्बत की जमीन किस में बँटी है?
(a) किसानों में
(b) मजदूरों में
(c) जमींदारों में
(d) जागीरदारों में
हल (d) जागीरदारों में
सवाल 15. ‘भरिया’ किसे कहते हैं?
(a) पानी भरने वाले कहार को
(b) भारवाहक (कुली) को
(c) मजदूरी करने वाले को
(d) पुरोहित को
हल (b) भारवाहक (कुली) को
सवाल 16. तिब्बत का हर जागीरदार किनसे खेती कराता है?
(a) किसानों से
(b) ठेकेदारों से
(c) बेगार मजदूरों से
(d) भिक्षुकों से
हल (c) बेगार मजदूरों से
सवाल 17. लेखक अपनी यात्रा के दौरान कहाँ ठहरे थे?
(a) होटल में
(b) गरीब झोपड़े में
(c) निर्जन इलाके में
(d) इनमें से कोई नहीं
हल (b) गरीब झोपड़े में
सवाल 18. ‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है?
(a) डाकू-डाकू
(b) भागो-भागो
(c) दया-दया
(च) बचाओ-बचाओ
हल (c) दया-दया
सवाल 19. लेखक ने सुमति को किस जाति से संबंधित बताया है? ।
(a) आर्य जाति।
(b) मंगोल जाति।
(c) पुर्तगाली।
(d) बंगाली|
हल (b) मंगोल जाति।
Class 9 Top MCQ Questions Chapter 2 हिन्दी
सवाल 19. छद्म वेश का क्या अभिप्राय है?
(a) लोगों के मनोरंजन के लिए धारण किया हुआ वेश।
(b) जोकर का वेश।
(c) बनावटी वेश।
(d) सुंदर वेश|
हल (c) बनावटी वेश।
सवाल 20. दुर्ग के एक भाग में किसने अपना बसेरा बना लिया है?
(a) भिक्षुकों ने
(b) किसानों ने
(c) मजदूरों ने
(d) यात्रियों ने
हल (b) किसानों ने
यदि आप क्लास 9th के सभी विषयों के बारे में डिटेल जानना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें