Class 9 Science Top Mcq Question Chapter- 15 खाद्य संसाधनों में सुधार

Class 9 Science Top Mcq Question Chapter- 15 खाद्य संसाधनों में सुधार खाद्य संसाधनों में सुधार MCQ खाद्य संसाधनों में सुधार हिंदी में नोट Class 9 Science Chapter 15 notes in Hindi खाद्य संसाधनों में सुधार के प्रश्न उत्तर खाद्य संसाधनों में सुधार अध्याय 15 पाठ 15 खाद्य संसाधनों में सुधार प्रश्न उत्तर

Class 9 Science Top Mcq Question Chapter- 15 खाद्य संसाधनों में सुधार

Q 1. उर्वरकों का अधिक उपयोग किस तरह की समस्या को पैदा करता है?
(a) वायु प्रदूषण की
(b) जल प्रदूषण की
(c) खरपतवार की
(d) पीड़कों की
उत्तर-(b)

Q 2. कृमि का उपयोग कर कम्पोस्ट तैयार करने की विधि को क्या कहते हैं:
(a) हरी खाद
(b) फार्मयार्ड खाद
(c) कृमि कम्पोस्ट
(d) जटिल उर्वरक
उत्तर-(c)

Q 3. दो या अधिक फसलों के एक साथ उगाने की क्रिया को क्या कहा जाता है:
(a) मिश्रित खेती
(b) मिश्रित फसल उत्पादन
(c) अंतरफसल उत्पादन
(d) संकरण
उत्तर-(b)

Q 4. दो या अधिक फसलों को एक भूखंड पर निश्चित कतार में उगाने की क्रिया को कहते है:
(a) मिश्रित खेती
(b) मिश्रित फसल उत्पादन
(c) फसल चक्रण
(d) अंतरफसल उत्पादन
उत्तर-(d)

Q 5. एक दलहन फसल को लगाने से खेतों में किस तत्व की पूर्ति होती है
(a) फॉस्फेट
(b) नाइट्रेट
(c) जल
(d) सल्फेट
उत्तर-(b)

Q 6. फसलों के साथ उपजने वाले अवांछित पौधों को क्या कहते हैं:
(a) घास
(b) खरपतवार
(c) जंगली पौधे
(d) धान्य फसल
उत्तर-(b)

Q 7. सुरक्षित भंडारण हेतु खाद्यान्न में नमी की प्रतिशत मात्रा कितनी मात्रा होनी चाहिए?
(a) 14% से कम
(b) 16% से 20%
(c) 21% से 25%
(d) 25% से अधिक
उत्तर-(a)

Q 8. पीड़कों को नष्ट करने के लिए वाष्पशील रसायनों के उपयोग को क्या कहते हैं:
(a) शीत भंडारण
(b) छिड़काव
(c) धूमन
(d) शुष्क भंडारण
उत्तर-(c)

Q 9. इनमें से कौन पादप संवर्धन का उद्देश्य नहीं होता है?
(a) रोग मुक्त नस्ल का विकास
(b) अधिक उत्पादक नस्ल का विकास
(c) कम समय में परिपक्व होने वाले फसल का विकास
(d) लम्बे और झाड़ीदार पौधा का विकास
उत्तर-(d)

Class 9 Science Top Mcq Question Chapter- 15 खाद्य संसाधनों में सुधार Notes


Q 10. इनमें से कौन भारत में हरित क्रान्ति के जनक (पिता )माने जाते हैं?
(a) एम. एस. स्वामीनाथन
(b) बीरबल साहनी
(c) जे. सी. बोस
(d) नॉर्मन बोरलॉग
उत्तर-(a)

Q 11. फल, सब्जियों और फलों के विकास का अध्ययन को क्या कहते है
(a) फ्लोरीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) फॉरेस्ट्री
(d) एग्रो-फॉरेस्ट्री
उत्तर-(b)

Q 12. जून से अक्टूबर तक लगाये जाने वाले फसल को क्या कहते हैं
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) गरमा
(d) अगहनी
उत्तर-(b)

Q 13 अक्टूबर से मार्च तक लगाये जाने वाले फसल को क्या कहते है?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) गरमा
(d) अगहनी
उत्तर-(a)

Q 14. किसी फसल की दो भिन्न वांछित गुणों वाली पृथक प्रजातियों के मध्य कृत्रिम पादप प्रजनन कराने की क्रिया को क्या कहते है:
(a) पादप-संकरण
(b) पादप प्रजनन
(c) चयन
(d) पुर:स्थान
उत्तर-(a)

Q 15. पौधों को पोषकों की आपूर्ति मुख्यतः किसके द्वारा पूर्ति होती है?
(a) जल
(b) वायु
(c) मृदा
(d) सूर्य प्रकाश
उत्तर-(c)

Q 16. वे पोषक जो पौधों के द्वारा बहुत कम मात्रा में जरूरी होते हैं, उन्हें कहते हैं:
(a) वृहत् पोषक
(b) सूक्ष्म पोषक
(c) खाद
(d) रासायनिक उर्वरक
उत्तर-(b)

Q 17. मृदा के पोषकों के पुनःपूरण के लिए किनका अनुप्रयोग किया जाता है?
(a) प्राकृतिक उर्वरक
(b) रासायनिक उर्वरक
(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
(d) जल
उत्तर-(c)

Q 18. इथिलीन डाइब्रोमाइड (EDB) एक है?
(a) धूमक
(b) उर्वरक
(c) हॉरमोन
(d) दवा
उत्तर-(a)

Q 19. पर्णकृमि पशुओं के किस अंग को प्रभावित किया जाता है?
(a) आमाशय
(b) आँत
(c) पैर
(d) यकृत
उत्तर-(d)

Q 20. दूध के उत्पादन में क्रान्तिकारी वृद्धि को क्या कहते हैं:
(a) रजत क्रान्ति
(b) हरित क्रान्ति
(c) श्वेत क्रान्ति
(d) नील क्रान्ति
उत्तर-(c)

Class 9 Science Top Mcq Question Chapter- 15 खाद्य संसाधनों में सुधार ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Q 21. कार्बोहाइड्रेट प्रधान फसल माना जाता है:
(a) मूंगफली
(b) गेहूँ
(c) सरसों
(d) चना
उत्तर-(b)

Q 22. एक सूक्ष्म पोषक तत्व क्या है:
(a) जस्ता
(b) नाइट्रोजन
(c) फॉस्फोरस
(d) पोटैशियम
उत्तर-(a)

Q 23. इनमें से कौन जोड़ा कार्प मछलियों का होता है?
(a) रोहु और गरई
(b) रोहु और मांगुर
(c) रोहु और कतला
(d) रोहु कौर कवई
उत्तर-(d)

Q 24. ‘रॉइल जेली’ किसको कहा जाता है?
(a) एक प्रकार का जेल फिश
(b) शहद जिसे ड्रोन खाते हैं
(c) शहद जिसे रानी मक्खी खाती है
(d) फलों के मिश्रण से बने एक जेली का ब्राण्ड नाम
उत्तर-(c)

Q 25. इनमें से किसका सबसे बड़ा आकार होता है?
(a) रानी मक्खी
(b) श्रमिक मक्खी
(c) ड्रोन
(d) सभी समान आकार की मक्खियाँ हैं
उत्तर-(a)

Q 26. सही मछली (true fish) में निम्न में कौन गुण प्रमुख पहचान होता है?
(a) ग्रसनी में गलफड़ा
(b) जोड़े में पंख
(c) दोनों ‘a’ एवं ‘b’
(d) कोई भी नहीं
उत्तर-(c)

Q 27. भारत में निम्न विकल्पों में कौन विकल्प मछली संवर्धन में उपयोगी होता है
(a) रोहू
(b) कतला
(c) कालवासू
(d) ‘a’, ‘b’ एवं ‘c’ सभी
उत्तर-(d)

Q 28. कार्यकर्ता मधुमक्खी क्या करती है:
(a) मोमा का स्राव पैदा
(b) शहद संश्लेषण
(c) तापक्रम नियंत्रण
(d) ‘a’, ‘b’ एवं ‘c’ सभी
उत्तर-(d)

Q 29. कार्यकर्ता मधुमक्खी अपने जीवनकाल में कितने बार निषेचित करती है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) एक बार भी नहीं
उत्तर-(d)

Q 30. जहर की ग्रन्थि किस प्रकार की मधुमक्खी में पाई जाती है?
(a) कार्यकर्ता
(b) रानी
(c) नर
(d) सभी में
उत्तर-(a)

Class 9 Science Top Mcq Question Chapter- 15 खाद्य संसाधनों में सुधार प्रश्नोत्तर

Q 31. रानी मधुमक्खी निम्न कार्यों में कौन कार्य नहीं कर सकती है?
(a) शहद बनाना
(b) अंडा पैदा करना
(c) Queen substance पैदा करना
(d) निषेचन
उत्तर-(a)

Q 32. मधुमक्खी के छत्ते में किस आकार के घर बनाये जाते हैं?
(a) षट्कोणीय
(b) त्रिकोणीय
(c) बहुकोणीय
(d) चौकोर
उत्तर-(a)

Q 33. निम्न विकल्पों में कौन शहद का गुण नहीं होता है?
(a) Antiseptic
(b) Preservative
(c) रानी मधुमक्खी के आहारनाल में संश्लेषण
(d) पराग से संश्लेषण
उत्तर-(c)

Q 34. पॉमफ्रेट क्या है:
(a) मृदुजलीय मछली
(b) समुद्री मछली
(c) अंतःस्थली मछली
(d) झींगा की एक प्रजाति
उत्तर-(b)

Q 35. शहद का निर्माण कौन करती है:
(a) रानी मधुमक्खी
(b) नर मधुमक्खी या ड्रोन
(c) कार्यकर्ता या सेवक मधुमक्खी
(d) इनमें ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
उत्तर-(c)

Q 36. रुक्षांश की अधिकता किसमें होती है:
(a) अनाज में
(b) घास, भूसा और चारा में
(c) खनिज पदार्थों में
(d) अंडे में
उत्तर-(b)

Q 37. नेपियर एक है:
(a) अनाज का
(b) बैक्टीरिया का
(c) भेड़ की नस्ल का
(d) हरा चारा का
उत्तर-(d)

Q 38. दुधारू पशुओं का रोग एंथ्रेक्स किससे होता है:
(a) बैक्टीरिया से
(b) वायरस से
(c) फंगस से
(d) कृमि से
उत्तर-(a)

Q 39. कृत्रिम तरीके से उन्नत नस्ल के वीर्य इकट्ठा करना क्या कहलाता है:
(a) वीर्य परिरक्षण
(b) निषेचन
(c) प्रतिरोपण
(d) वीर्य संचयन
उत्तर-(d)

Q 40. ब्लैक माइनोर्का किसकी एक नस्ल है:
(a) गायों की
(b) भेड़ों की
(c) मुर्गियों की
(d) बकरियों की
उत्तर-(c)

Q 41. भारतीय नस्ल साहीवाल तथा स्विट्जरलैंड की नस्ल ब्राउन स्वीस से विकसित की गई संकर नस्ल की गाय का नाम है:
(a) करन स्विस
(b) करन फ्राइस
(c) फ्रीसिवाल
(d) थर्पाकर
उत्तर-(a)

Class 9 Science Top Mcq Question Chapter- 15 खाद्य संसाधनों में सुधार के उत्तर

Q 42. वैसे तत्व जिनका पौधे थोड़ी मात्रा में उपयोग करते हैं, कहलाते हैं
(a) लघु पोषक
(b) वृहत् पोषक
(c) सूक्ष्म तत्व
(d) प्राथमिक तत्व
उत्तर-(a)

Q 43. खेतों में उत्पन्न फालतू पौधे को क्या को क्या कहते है?
(a) खड़ी फसल
(b) खर-पतवार
(c) झाड़ी
(d) ग्रबा
उत्तर-(b)

Q 44.इसमें कौन सजीव है?
(a) खाद
(b) जैव उर्वरक
(c) कम्पोस्ट
(d) सभी
उत्तर-(b)

Q 45. पेड़ पौधों की परजीवियों और रोगों से निरोधी बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
(a) समय-समय पर हार्मोन देना
(b) कीटनाशक और फफूंदीनाशक का प्रयोग
(c) फसल चक्रण का उपयोग
(d) प्रतिरोधी नस्ल से वर्णसंकरण
उत्तर-(d)

Q 46. किसकी जड़ों में राइजोबियम-गाँठे विकसित होती हैं?
(a) अनाज
(b) दलहन
(c) तैलीय पौधे
(d) घास
उत्तर-(b)

Q 47. भारत में हरित क्रान्ति के लिए सबसे मुख्य कारक है?
(a) पीड़कनाशी का न्यायसंगत उपयोग
(b) सिंचाई की उचित व्यवस्था
(c) खेती योग्य भूमि के क्षेत्रफल में विस्तार
(d) समुन्नत प्रजातियों का उपयोग
उत्तर-(d)

Q 48. एंथ्रेक्स नामक रोग किसके द्वारा फैलता है?
(a) बिम्बाणु (वाइरस)
(b) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(c) प्रोटोजोआ
(d) फफूंदी (फंजाई)
उत्तर-(b)

Q 50. ‘काजल’ किस प्राणी की प्रजाति को कहते है?
(a) गाय
(b) भैंस
(c) मुर्गी
(d) भेड़
उत्तर-(c)

Q 51. ‘ब्राइलर’ किस प्रकार की नस्ल को कहते है?
(a) खूब अण्डे देने वाली
(b) खूब मांस देने वाली
(c) दुहरे गुण वाली
(d) वर्ण संकरण के काम आने वाली
उत्तर-(b)

Q 52. ‘रानीखेत’ बीमारी किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
(a) जीवाणु
(b) बिम्बाणु
(c) फफूंदी
(d) प्रोटोजोआ
उत्तर-(b)

Q 53. सर्वप्रथम जनसंख्या वृद्धि एवं उपलब्ध खाद्य संसाधन का संबंध स्पष्ट किसने किया था?
(a) मेंडल
(b) फ्रीच
(c) माल्थस
(d) डार्विन
उत्तर-(c)

Q 55. नाइट्रोजन युक्त खाद के प्रयोग से होता है?
(a) तेजी से पौधे का विकास
(b) जल्दी फूल आना
(c) जल्दी फल आना
(d) वृद्धि पर NH3 का दुष्प्रभाव घटना
उत्तर-(b)

Q 56. साहिवाल नस्ल भारत के कौन से राज्य में पाया जाता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) पंजाब और हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
उत्तर-(b)

Q 57. करण स्विस किन दो नस्लों के संयोग से बनता है?
(a) साहिवाल और ब्राउन स्विस
(b) साहिवाल और होल्सटिन फ्रिजियन
(c) थारपारकर और होल्सटिन-फ्रिजियन
(d) मालवी और ब्राउन स्विस
उत्तर-(a)

Q 58. जफ्फारबादी और मेहसाना भैंस किस राज्य की प्रजातियाँ को कहते हैं?
(a) गुजरात
(b) पंजाब और हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर-(a)

पढ़ाई के साथ ही यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो यहां पर जरूर क्लिक करें और जानें किस तरह से पैसा कमाया जाता है