Class 8 Science Top MCQs Chapter 9 जंतुओं में जनन

Class 8 Science Top MCQs Chapter 9 जंतुओं में जनन , जंतुओं में जनन Class 8 NOTES, जंतुओं में जनन किस प्रकार होता है, जंतुओं में जनन Class 8 PDF, जंतुओं में जनन प्रश्न उत्तर, जंतुओं में जनन लेसन प्लान, जनन क्या है जंतुओं में जनन की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए, एक युग्मनज में पाए जाने वाले केन्द्रकों की संख्या होती है, जंतुओं में पोषण

Class 8 Science Top MCQs Chapter 9 जंतुओं में जनन प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित जीवों में से किसमें अलैगिक जनन मुकुलन किसके द्वारा होता है ?
(a ) लेस्मानिया
(b ) प्लाजमोडियम
(c) यीस
(d ) अमौवा
Ans:-(c)

प्रश्न 2. निम्न में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है ?
(a) सरसों
(b ) गुड़हल
(c) पपीता
(d) मटर
Ans:-(d)

प्रश्न 3. मुर्गी के बच्चे को क्या कहा जाता हैं ?
(a) पिल्ला
(b) चूजा
(c) कुक्कुट
(d) बिलोटा
Ans:- (b)

प्रश्न 4. रेशम कीट का जीवन चक्र कैसे होता है ?
(a) लाखा
(b) प्यूपा
(c) व्यस्क
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)

प्रश्न 5. शुक्राणु कैसा होता हैं?
(a) सूक्ष्म
(b) छोटे
(c) बहुत सूक्ष्म
(d) क्षीण
Ans:- (c)

प्रश्न 6. नर तथा मादा का सलयन को क्या कहते है ?
(a) लैंगिक
(b) अलैंगिक
(c) जनन
(d) कोई भी नहीं
Ans:- (a)

प्रश्न 7. अलैंगिक जनन की विधि क्या है?
(a) बीजाणु द्वारा
(b) मुकुलन द्वारा
(c) द्विखंडन द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:-(d)

प्रश्न 8. निन्म में से कौन -सा पुष्प का नर जनन भाग कहलाता है ?
(a) स्त्रीकेसर
(b) डंठल
(c) पुंकेसर
(d) वर्तिका
Ans:- (d)

प्रश्न 9. किस जंतु में निषेचन की क्रिया शरीर के बाहर होता है ?
(a) नर जंतु
(b) मादा जंतु
(c) (a) तथा (b)
(d) कोई भी नहीं
Ans:- (b)

प्रश्न 10. बृषण द्वारा उत्पन्न युग्मक को क्याकहा जाता है ?
(a) परागकण
(b) डिम्ब
(c) पअरमाणु
(d) शुक्राणु
Ans:-(d)

जंतुओं में जनन प्रश्नोत्तर

प्रश्न 11. हाइड्रा में जनन की विधि क्या है ?
(a) बहुविभाजन
(b) मुकुलन
(c) खंडन
(d) विखण्डन
Ans:- (b)

प्रश्न 12. मनुष्य में क्या मादा युग्मक कहलाता है?
(a) अंडाणु
(b) शुक्राणु
(c) युग्मनज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (a)

प्रश्न 13. कोशिका के सामान्य संघटक किसमें पाए जाते हैं ?
(a) शुक्राणु
(b) अंडाणु
(c) युग्मक
(d) जनन
Ans:- (a)

प्रश्न 14. आंतरिक निषेचन क्या होता है?
(a) नर शरीर के बाहर
(b) मादा शरीर के बाहर
(c) नर शरीर के अन्दर
(d) मादा शरीर के अन्दर
Ans:- ( d )

प्रश्न 15. निषेचन जो मादा के शरीर के अंदर होता है,वे क्या कहलाता है ?
(a) आंतरिक
(b) बाहरी
(c) संलयन
(d) ऊपरी
Ans:- (a)

प्रश्न 16. भूण की वह अवस्था जिसमें सभी शारीरिक भागों की पहचान हो सके,उसे क्या कहलाता है ?
(a) गर्भ
(b) गर्भावस्था
(c) निषेचन
(d) संलयन
Ans:- (a)

प्रश्न 17. लैंगिक जनन में कितनी सजीवो की जरूरत होती है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans:- (b)

प्रश्न 18. जंतुओं में निषेचन किस में होती है ?
(a) जल
(b) भूमि
(c) घास
(d) नदी
Ans:-(a)

प्रश्न 19. मुकुलन द्वारा जनन निम्न में क्या होता है ?
(a) हाइड्रा
(b) पैरामीसियम
(c) अमीबा
(d) बैक्टीरिया
Ans:- (a)

प्रश्न 20. वे जन्तु जो सीधे शिशु को जन्म न देकर अंडे देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) अंडप्रज
(b) जरायुज
(c) शैशवज
(d) लैंगिकज
Ans:- (a)

प्रश्न 21. जंतुओं के जनन की कितनी विधियाँ होती हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
Ans:- (a)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 9 notes

प्रश्न 22………में मुकुलन द्वारा जनन होता है:-
(a) यीस्ट
(b) हाइड्रा
(c) स्पंज
(d) यीस्ट और हाइड्रा
Ans:- (d)

प्रश्न 23. अंडप्रजक जन्तु कौन-सा हैं ?
(a) मेंढक
(b) छिपकली
(c) मुर्गी
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)

प्रश्न 24. मुकुलन द्वारा जनन निम्न में से क्या होता है ?
(a) हाइड्रा
(b) पैरामीशियम
(c) अमीबा
(d) बैक्टीरिया
Ans:- (a)

प्रश्न 25. जो जन्तु सीधे ही शिशु को जन्म देते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(a) जरायुज
(b) अंडप्रजक
(c) युग्मनज
(d) गर्भाशय
Ans:- (a)

प्रश्न 26. एक टैडपोल जिस प्रकार वयस्क होता है, वह क्या है?
(a) निषेचन
(b) कार्याांतरण
(c) रोपण
(d) मुकुलन
Ans:- (b)

प्रश्न 27. जरायुज जन्तु कौन-सा हैं ?
(a) गाय
(b) कुत्ता
(c) बिल्ली
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)

प्रश्न 28. मादा युग्मनज तथा नर युग्मनज के संयोजन की विधि क्या कहलाती है ?
(a) युग्मनज
(b) निषेचन
(c) परागण
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (b )

प्रश्न 29.कौन लैंगिक प्रजनन में भाग लेते हैं?
(a) दो नर जन्तु
(b) एक नर एवं एक मादा जन्तु
(c) दो मादा जन्तु
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b )

प्रश्न 30. मुर्गी अंडे के ऊपर क्यों बैठती है?
(a) उष्मायन के लिए
(b) द्विखंडन के लिए
(c) आराम करने के लिए
(d) मुकुलन के लिए
Ans:- (a)

प्रश्न 31. किसका अंडा कवच से ढका नहीं होता हैं ?
(a) मुर्गी
(b) मेंढक
(c) गाय
(d) कुत्ते
Ans:- (b)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 9 ncert notes

प्रश्न 32. अलैंगिक जनन में कितनी जीवों की जरूरत होती है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans:- (a)

प्रश्न 33. एक युग्मनज में पाए जाने वाले केन्द्रकों की संख्या कितनी होती है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर;- (a )

प्रश्न 34. अमीबा में किस विधि द्वारा जनन होती है?
(a) मुकुलन
(b) खंडन
(c) द्विविभाजन
(d) बहुविभाजन
Ans:- (d)

प्रश्न 35. जन्तुओं में निरन्तरता के लिए क्या आवश्यक है?
(a) पाचन
(b) श्वसन
(c) प्रजनन
(d) उत्सर्जन
Ans:- (c)

प्रश्न 36. विखण्डन विधि से जनन करने वाले दो जंतुओं के नाम बताइए ?
(a) अमीबा
(b) पैरामीशियम
(c) हाइड्रा
(d) अमीबा, पेरामीशियम दोनो
Ans:-(d)

प्रश्न 37. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है:
(a) अमीबा
(b) हाइड्रा
(c) मलेरिया परजीवी
(d) प्लेनेरिया
Ans:- (b)

प्रश्न 38. वे जन्तु जो अंडे देते हैं, उन्हें क्या कहा जाता हैं ?
(a) जरायुज
(b) अंडप्रजक
(c) युग्मनज
(d) गर्भाशय
Ans:- (b)

प्रश्न 39. सामान्य मानव (नर) मे बृषण कितनी होती है ?
(a) एक जोड़ा
(b) दो जोड़ा
(c) केवल एक
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (a)

प्रश्न 40. जो जन्तु अपने जैसे शिशु को जन्म देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) अंडप्रजक
(b) जरायुज
(c) शैशवज
(d) लैंगिकज ।
उत्तर:- (b )

प्रश्न 41. मानव भ्रूण का रोपण कहाँ पर होता है ?
(a) गर्भाशय में
(b) अंडवाहिनी में
(c) वृषण में
(d) अंडाशय में
Ans:- (a)

प्रश्न 42. कोशिका के प्रत्येक भाग में क्या होती है ?
(a) जनन
(b) केन्द्रक
(c) खंडन
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (b)

प्रश्न 43. निम्न में से कौन -सा जंतु जरायुज है ?
(a) मनुष्य
(b) मुर्गी
(c) कौआ
(d) बतख
Ans:- (a)

प्रश्न 44. जाति की निरंतरता को बनाये रखने के लिए क्या आवश्यक होती है ?
(a) पाचन
(b) जनन
(c) पालन
(d) पोषण
Ans:- (b)

प्रश्न 45. एक युग्मनज में पाए जाने वाले केन्द्रकों की संख्या कितनी होती है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans:-(a)

प्रश्न 46. एक ही जनक नए जीव को जन्म देता है, उन्हे क्या कहते है ?
(a) लैंगिक
(b) अलैंगिक
(c) निषेचन
(d) संलयन
Ans:- (b)

प्रश्न 47. पोंधों और जंतुओं में जनन के कितने तरीके होते है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans:- (b )

प्रश्न 48. बाह्य निषेचन क्या होता है?
(a) मेढक
(b) गाय
(c) मनुष्य
(d) बकरी
Ans:- (a)

प्रश्न 49. मादा जननांग क्या है?
(a) वृषण
(b) गर्भाशय
(c) शिश्र
(d) शुक्रवाहिनी
Ans:- (b)