Class 8 Science Top MCQs Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

Class 8 Science Top MCQs Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण,पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण, 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण, पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण Class 8, पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण MCQ, पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण क्यों आवश्यक है, Class 8 Science Chapter 7 Question answer in Hindi Medium, वनोन्मूलन के कारणों को प्राकृतिक एवं मानव निर्मित में वर्गीकृत करके लिखिए, पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण कक्षा 8

Class 8 Science Top MCQs Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

प्रश्न 1. भारत में राष्ट्रीय उद्यान की कुल संख्या कितनी है?
(a) 10
(b) 55
(c) 77
(d) 12
उत्तर:- (c)

प्रश्न 2. विश्व ऊष्मन के लिए उत्तरदायी गैस कौन है?
(a) ऑक्सीजन
(b) CO2
(c) नाइट्रोजन
(d)हाइड्रोजन
उत्तर:- (b)

प्रश्न 3. जंगली भैंसो एक संकटापन्न स्पीशीज़ है क्योंकि:-
(a) इसकी संख्या घट रही हैं
(b) यह विलुप्त हो चुका है
(c) यह केवल एक विशेष क्षेत्र में ही पाया जाता है
(d) इसे चोरी- छिपे मारने पर सख्ती से रोक लगा दी गई।
उत्तर:- (a )

प्रश्न 4. मरूस्थलीकरण के कारण निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन हो सकता है?
(a) वातावरण के तापमान में कमी होना
(b) मृदा की जलन- धारण क्षमता में वृद्धि
(c) अधिक बाढ़ आने की संभावना
(d) उपजाऊ ज़मीन का मरूस्थल में बदल जाना
उत्तर:- (d)

प्रश्न 5. अध्याय के आधार पर बताइए कि कक्षा-VII के विद्यार्थियों ने किस स्थान की यात्रा की थी?
(A) भरतपुर अभ्यारण्य की
(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की
(C) लोकचाऊ वन्य जंतु अभ्यारण्य की
(D) ग्रेट निकोबार बायोस्फियर रिज़र्व की
उत्तर. – (A)

प्रश्न 6. वनोन्मूलन का प्राकृतिक कारण क्या है ?
(A) दावानल
(B) भीषण सूखा
(C) घर कारखानों का निर्माण
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर. – (D)

प्रश्न 7. भौम जल-स्तर के निम्नीकरण का कारण क्या है?
(A) वृक्षारोपण
(B) वनोन्मूलन
(C) दावानल
(D) घर-कारखानों का निर्माण
उत्तर. – (B)

प्रश्न 8. विश्व ऊष्मन के लिए उत्तरदायी गैस कौन है?
(A) ऑक्सीजन
(B) CO2
(C) नाइट्रोजन .
(D) हाइड्रोजन
उत्तर. – (B)

प्रश्न 9. मृदा अपरदन को रोकने में कौन सहायक हैं?
(A) वन्य जंतु
(B) वृक्ष
(C) कल-कारखाने
(D) वनोन्मूलन
उत्तर. – (B)

प्रश्न 10…….की जैव विविधता अनूठी है:-
(A) चंडीगढ़
(B) जयपुर
(C) पंचमढ़ी
(D) कोलकाता
उत्तर. – (C)

प्रश्न 11. वन्य जीवन के लिए संरक्षित व सुरक्षित क्षेत्र क्या है?
(A) राष्ट्रीय उद्यान
(B) जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र
(C) वन्य जंतु अभ्यारण्य
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण Ncert Notes

प्रश्न 12. पंचमढ़ी जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र का भाग कौन नहीं है?
(A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(B) पिपरिया अभ्यारण्य
(C) बोरी अभ्यारण्य
(D) पंचमढ़ी अभ्यारण्य
उत्तर. – (B)

प्रश्न 13. सागीन का दूसरा नाम क्या है?
(A) टीक
(B) साल
(C) चीड़
(D) देवदार
उत्तर. – (A)

प्रश्न 14. वनोन्मूलन का स्थायी हल क्या होती है?
(a) पुनःचक्रण
(b) मरुस्थलीकरण
(c) जंतु संरक्षण
(c) पुर्नवनरोपण
उत्तर:- (d)

प्रश्न 15. पंचमढ़ी जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र का कौन प्राणिजात नहीं है?
(A) नील गाय
(B) चिंकारा
(C) भालू
(D) चीतल.
उत्तर. – (C)

प्रश्न 16. पंचमढ़ी जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र का कौन वनस्पतिजात है?
(A) साल
(B) सागीन
(C) सिल्वर फर्न
D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D)

प्रश्न 17. पंचमढ़ी जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र का विशेष क्षेत्री स्पीशीज़ कौन है?
(A) अर्जुन
(B) जंगली आम
(C) सागीन
(D) सिल्वर फर्न
उत्तर. (B)

प्रश्न 18.निन्मलिखित में से कौन-सा वन्य जंतु संकटापन्न है ?
(A) काला हिरण
(B) सुनहरी बिल्ली
(C) हाथी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D)

प्रश्न 19……….भारत का प्रथम आरक्षित वन है:-
(A) नीलगिरी
(B) नंदा देवी
(C) सतपुड़ा
(D) मेघालय
उत्तर. – (C)

प्रश्न 20. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में किस जंतु की संख्या में वृद्धि हो रही है?
(A) शेर
(B) बाघ
(C) बारहसिंघा
(D) जंगली भैंसा
उत्तर. – (B)

प्रश्न 21. वह क्षेत्र जिसमें जंतु अपने प्राकृतिक आवास में संरक्षित होते है,वे क्या कहलाता है?
(a) अभ्यारण्य
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) चिड़ियाघर
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (a)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण Note in Hindi

प्रश्न 22.. …..से बचने के लिए चिड़िया प्रवास करते हैं:-
(A) गर्मी
(B) बरसात
(C) शीत
(D) शोर
उत्तर. – (C)

प्रश्न 23. वह विशाल आरक्षित क्षेत्र जहाँ पर्यावरण के सम्पूर्ण संघटकों का संरक्षण हो ,उसे क्या कहते हैं ?
(a) अभयारण्य
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) आरक्षित क्षेत्र
(d) जैवमण्डल
उत्तर-(b)

प्रश्न 24. वनोन्मूलन का कारण क्या है?
(a) भवन निर्माण
(b) कागज उद्योग
(c) सड़क निर्माण
(d) इनमें से सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 25. प्राकृतिक आवास का वन्यप्राणी संरक्षण किया जाता है :-
(a) अभ्यारण्य
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) जैव मंडल संरक्षित क्षेत्र
(d) इनमें से सभी
उत्तर:- (c)

प्रश्न 26. भारत में कुल बाघ संरक्षित क्षेत्रों की संख्या कितनी है?
(a) 20
(b) 19
(c) 15
(d) 10
उत्तर:-(b)

प्रश्न 27. जंतु जिनकी संख्या एक निर्धारित स्तर से कम होती जा रही है, तथा वे विलुप्त हो सकते हैं,वे क्या कहलाते हैं?
(a) वन्यप्राणी
(b) पालतू जंतु
(c) संकटापन्न जंतु
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (c)

प्रश्न 28. कागज़ को कितने बार पुनः चक्रण संभव है?
(A) 5 से 7 बार
(B) 8 से 10 बार
(C) 11 से 13 बार
(D) 2 से 3 बार
उत्तर. – -(A)

प्रश्न 29. सरकार सुरक्षा और सरंक्षण के लिए क्या बनाती हैं ?
(a) नियम
(b) विधियाँ
(c) नीतियाँ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)

प्रश्न 30. 17 पूर्णरूपेण विकसित पेड़ो से कितना कागज़ बनाया जा सकता है?
(A) 1 टन
(B) 1.5 टन
(C) 2 टन
(D) 2.5 टन
उत्तर. – (A)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण के प्रश्नोत्तर

प्रश्न 31. एक टन कागज प्राप्त करने के लिए कितने वृक्षों को कटा जाता है ?
(a) 18 वृक्षों
(b) 16 वृक्षों
(c) 17 वृक्षों
(d) 15 वृक्षों
उत्तर- (c)

प्रश्न 32. वनों को समाप्त करने को क्या कहा जाता हैं?
(a) पुनर्वनरोपण
(b) वनोन्मूलन
(c) वन्यप्राणी अभ्यारण्य
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (b)

प्रश्न 33. बाघ परियोजना को कब लागू किया गया था ?
(A) 26 जनवरी, 1973 में
(B) 30 जनवरी, 1973 में
(C) 1 अप्रैल, 1973 में
(D) 13 अप्रैल, 1973 में
उत्तर. – (C)

प्रश्न 34. निम्न में से राष्ट्रीय उद्यान में किसका सरंक्षण होता हैं ?
(a) वनस्पतिजात
(b) प्राणिजात
(c) ऐतिहासिक वस्तुओं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)

प्रश्न 35. सरंक्षण का क्या अर्थ होता है ?
(a) रक्षण
(b) सुरक्षा
(c) सहायता
(d) सावधानी
उत्तर. (a)

प्रश्न 36. पौधों को भोजन बनाने के लिए किस की आवश्यकता पड़ती है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर-(b)

प्रश्न 37. निम्न में से जंगलो की कटाई का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(a) कृषि करना
(b) घरों व कारखानों का निर्माण
(c) लकड़ी का उपयोग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)

प्रश्न 38. कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर कहाँ बढ़ जाता है ?
(a) आकाश
(b) पृथ्वी
(c) जल
(d) वायुमंडल
उत्तर (d)

प्रश्न 39. पौधे व जीव -जन्तु कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) जंगल
(b) पानी
(c) आकाश
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर- (d)

प्रश्न 40. जल चक्र के संतुलन बिगड़ने से क्या -क्या होती है ?
(a) वर्षा में कमी
(b) सूखा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c)

प्रश्न 41.धरती के जिस भाग पर सजीव पाए जाते है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) जैवमण्डल
(b) वायुमण्डल
(c) जलमण्डल
(d) थलमण्डल
उत्तर- (a)

प्रश्न 42. वनोन्मुलन से क्या-क्या होती है ?
(a) पृथ्वी पर ताप वृद्धि
(b) प्रदूषण के स्तर में वृद्धि
(c) (a) और (b)
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 43. पौधों व जंतुओं के लिए सुरक्षित क्षेत्र कौन-सा हैं ?
(a) वन्यजन्तु अभयारण्य
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) जैवमण्डल सरंक्षित क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)

प्रश्न 44. भारत का पहला आरक्षित वन कौन-सा हैं ?
(a) नीलगिरी
(b) नंदादेवी
(c) सतपुड़ा
(d) मेघालय
उत्तर- (c)

प्रश्न 45. वनोन्मूलन किसके लिए बड़ा खतरा होता है ?
(a) पौधों
(b) जीवों
(c) (a) और (b दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर- (c)

प्रश्न 46. जैव विविधता का क्या अर्थ है?
(a) पौधों
(b) जंतुओं
(c) सूक्ष्मजीवों की प्रजातियाँ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)

प्रश्न 47. भारत में कुल अभ्यारणों की संख्या कितनी है?
(a) 420
(b) 421
(c) 425
(d) 426
उत्तर:- (d)

प्रश्न 48. वनोन्मुलन से वायुमंडल में किसका स्तर बढ़ रहा है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड का
(b) ऑक्सीजन का
(c) प्रदूषण का
(d) ताप का
उत्तर- (a)

प्रश्न 49. कार्बन डाइऑक्साइड के उपयोग में कमी किसके कारण होती है ?
(a) कम पेड़-पौधे
(b) कम जीवों
(c) कम जन्तु
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (a)