Class 8 Science Top MCQs Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम

Class 8 Science Top MCQs Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम | Class 8 Science Chapter 5 MCQ with Answers | Coal and Petroleum Class 8 MCQ with Answers | Class 8 Science Chapter 5 MCQ Online test | कोयला और पेट्रोलियम के प्रश्न उत्तर | Coal and Petroleum Class 8 MCQ Pdf | Coal and petroleum Class 8 quiz | कोयला MCQ | Coal and petroleum Class 8 Test Paper

Class 8 Science Top MCQs Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम

प्रश्न 1. ईंधन का जलना किसका मुख्य कारण है ?
(a) वायु प्रदूषण क
(b) जल प्रदूषण का
(c) ध्वनि प्रदूषण का
(d) भूमि प्रदूषण का
उत्तर – (a)

प्रश्न 2. पेट्रोलियम का निर्माण किससे होती है ?
(a) समुद्री जीवों से
(b) मृत जीवों से
(c) क और ख दोनों
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(c)

प्रश्न 3. कोयले का दूसरा नाम कौन -सा है ?
(a) ईंधन
(b) जीवाश्
(c) प्राकृतिक संसाधन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(b)

प्रश्न 4. पेट्रोलियम के संघटन कौन- कौन से हैं ?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) स्नेहक गैस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 5. भारत में तेल का कुआँ कहाँ पर स्थित्त है ?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) बाम्बे हाई
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d )

प्रश्न 6. घरों व उद्योगों में ईंधन के रूप में किसका प्रयोग करते है ?
(a) पेट्रोल का
(b) द्रवित पेट्रोलियम गैस का
(c) डीजल का
(d) बिटुमन का
उत्तर-(b)

प्रश्न 7. कोक क्या होती है ?
(a) कठोर
(b) सरंध
(c) काला पदार्थ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 8. पैराफिन मोम का उपयोग कहाँ पर करते है ?
(a) मरहम में
(b) मोमबत्ती में
(c) वैसलीन में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)

प्रश्न 9. प्राकृतिक गैसों का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
(a) पाइपों द्वारा
(b) वायु द्वारा
(c) जल द्वारा
(d) कुओं द्वारा
उत्तर – (a )

प्रश्न 10. उद्योग में कोयले के प्रक्रमण द्वारा कौन-से उत्पाद प्राप्त किया जाता हैं ?
(a) कोक
(b) कोलतार
(c) कोयला गैस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम Ncert Notes

प्रश्न 11. निम्न में से स्वच्छ ईंधन कौन है ?
(a) LPG
(b) पेट्रोल
(c) मिट्टी का तेल
(d) CNG
उत्तर (d)

प्रश्न 12. मृत वनस्पति के धीमे प्रक्रम द्वारा कोयले का परिवर्तन को क्या कहते हैं ?
(a) कार्बन
(b) कार्बनिक
(c) कार्बनीकरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(c)

प्रश्न 13. किस वर्ष तेल का पहला कुआँ खोदा गया था ?
(a) 1860
(b) 1859
(c) 1858
(d) 1857
उत्तर-(b)

प्रश्न 14. प्रकृति में पेट्रोलियम निर्माण किस नियम द्वारा होता हैं ?
(a) कार्बनिक
(b) परिष्करण
(c) जीवाश्म निर्माण
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(b)

प्रश्न 15. कोलतार कैसा द्रव होती है ?
(a) अप्रिय गंध
(b) काला
(c) गाढ़ा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 16. प्राकृतिक संसाधन कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर-(a)

प्रश्न 17. ईंधन के रुप में जिन प्राकृतिक स्त्रोतों का प्रयोग होता है, वे क्या कहलाता हैं ?
(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) कोक
(d) कोलतार
उत्तर – (a )

प्रश्न 18. किस कारण धरती के अंदर मृत पेड़- पौधे कोयले में परिवर्तित हो गए ?
(a) उच्च दाब
(b) उच्च ताप
(c) क और ख दोनों
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(c)

प्रश्न 19. निम्न में से कौन का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
(a) इस्पात के उद्योगिक निर्माण मे
(b) धातुओं के निष्कर्षण में
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नह
उत्तर-(c)

प्रश्न 20. पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ कहाँ पर स्थित है ?
(a)भारत में
(b) अमेरिका में
(c) सिंगापुर में
(d) फ्रांस में
उत्तर-(a)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम Ncert Solutions

प्रश्न 21. खाना बनाने के लिए कौन-से ईंधन का प्रयोग करते है ?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) कोयल
(d) मिट्टी का तेल
उत्तर-(c)

प्रश्न 22. मॉथ और अन्य कीटों को भगाने के लिए नैफ़थलीन की गोलियाँ कहाँ से लेते है ?
(a) कोक
(b) कोलतार
(c) पेट्रोल
(d) खनिज पदार्थ
उत्तर-(b)

प्रश्न 23. किस कारण से वन मृदा के नीचे दब गए है ?
(a) बाढ़ के कारण
(b) प्राकृतिक प्रक्रमों के कारण
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नह
उत्तर-(c)

प्रश्न 24. कोयले के प्रक्रमण द्वारा कोक बनाते समय क्या मिलता है ?
(a) कोलतार
(b) कोयला
(c) ईंधन
(d) कच्चा माल
उत्तर-(b)

प्रश्न 25. कोयले के जलने पर कौन-सी गैस उत्पन्न करता है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन
उत्तर-(c)

प्रश्न 26. कोयले में मुख्य रुप से क्या होती है ?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हीलीयम
उत्तर – (a )

प्रश्न 27. पेट्रोलियम तेल और गैस की परत किस के ऊपर होती है ?
(a) जल
(b) वायु
(c) ईंधन
(d) पृथ्वी
उत्तर- (a)

प्रश्न 28. कितने वर्ष पहले धरती के नीचे जलीय क्षेत्रों में घने वन दब जाने से कोयला बना था ?
(a) 300 करोड़ वर्ष
(b) 300 अरब वर्ष
(c) 300 मिलियन वर्ष
(d) 300 हजार वर्ष
उत्तर-(c)

प्रश्न 29. विश्व का पहला तेल कुआँ कहाँ पर स्थित है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) ईराक
(d) अफगानिस्तान
उत्तर- (a )

प्रश्न 30. काला सोना किसे कहते है?
(a) तेल
(b) पेट्रोलियम
(c) दूध
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(b)

प्रश्न 31. समाप्त होने वाला प्राकृतिक संसाधन कौन है ?
(a) वन
(b) वन्य जीवन
(c) खनिज
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d )

Class 8 Science Top MCQs Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम प्रश्नोत्तर

प्रश्न 32. जीवाश्म ईंधन क्या कहलाता हैं ?
(a) जो सजीव प्राणियों के मृत अवशेषों से बना हो
(b) मानव निर्मित ईंधन
(c) a और b दोनों
(d) जो निर्जीव वस्तुओं से बना हो
उत्तर – (a)

प्रश्न 33. निम्न में से हल्के स्व:चालित वाहन कौन से हैं ?
(a) मोटर साइकिल
(b) स्कूटर
(c) कार
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d )

प्रश्न 34. निम्न में से कोलतार का उपयोग कहाँ करते है ?
(a) संश्लेषित रंग
(b) फोटोग्रफिक सामग्री
(c) छत- निर्माण सामग्री
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 35. प्राकृतिक संसाधन कौन-कौन सी है ?
(a) अक्षय प्राकृतिक संसाधन
(b) समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 36. कोयला किस प्रकार होता है ?
(a) नरम
(b) मुलायम
(c) पत्थर जैसा काला कठोर
(d) सख्त
उत्तर-(c)

प्रश्न 37. प्राकृतिक गैस क्या होती है ?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) बिटुमन
(d) जीवाश्म ईंधन
उत्तर – (d)

प्रश्न 38.अक्षय प्राकृतिक संसाधन है :-
(a) वायु और सूर्य का प्रकाश
(b) पेट्रोलियम
(c) कोयला
(d) वन
उत्तर – (a)

प्रश्न 39. पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान ने समिति लोगों को क्या सलाह देती है ?
(a) यातायात लाइटों व जहाँ आपको प्रतिक्षा करनी हो, वहाँ इंजन बंद कर दो
(b) टायरों का दाब सही रखें
(c) गाड़ी का नियमित रख रखाव सुनिश्चित करें।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d )

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाश्मी ईंधन है ?
(a) वायु
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) जल
(d) कोयला
उत्तर – (d)

प्रश्न 41. घरेलू ईंधन के रूप में किसे उपयोग किया जाता है ?
(a) CNG
(b) LPG
(c) CFC
(d) इनमें सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 42. निम्न में से समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन कौन-कौन से होते है ?
(a) वन और वन्य जीव
(b) खनिज और कोयला
(c) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैसें
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम के Notes

प्रश्न 43. पेट्रोलियम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य नाम कौन है ?
(a) कच्चा तेल
(b) काला सोन
(c) खनिज तेल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(b)

प्रश्न 44. भारी वाहनों को चलाने के लिए ईंधन के रुप में किसका प्रयोग करते है ?
(a) डीजल
(b) पेट्रोल
(c) प्राकृतिक स्त्रोत
(d) वायु
उत्तर – (a )

प्रश्न 45. किस में गर्म करने से कोयला जलता है ?
(a) वायु में
(b) जल में
(c) गैस में
(d) ताप मे
उत्तर- (a )

प्रश्न 46. कोलतार कितने पदार्थों का मिश्रण होता है ?
(a) 200
(b) 300
(c) 150
(d) 100
उत्तर-(a)

प्रश्न 47. प्राकृतिक गैस को किस रूप में भंडारित करते है ?
(a) CNG
(b) LPG
(c) पेट्रोल
(d) डीजल
उत्तर- (a )

प्रश्न 48. प्राकृतिक संसाधन कहाँ से मिलता हैं ?
(a) सूर्य के प्रकाश और वायु से
(b) वन और वन्य जीवों से
(c) खनिज, पेट्रोलियम और कोयले से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)

प्रश्न 49. कोक किनका शुद्ध रुप है ?
(a) पेट्रोल का
(b) कार्बन का
(c) ईंधन का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)

प्रश्न 50. विश्व ऊष्णन किस कारण से होती है ?
(a)वायु प्रदूषण द्वारा
(b) मानवीय क्रिया कलापों द्वारा
(c) प्राकृतिक आपदाओं त्रासदी द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)

प्रश्न 51. प्राकृतिक संसाधन किसे कहा जाता है ?
(a) वायु और जल
(b) मृदा और खनिज
(c) कोयला और पेट्रोलियम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)

प्रश्न 52. आज कल कोयला गैस का उपयोग किस रूप में किया जाता है ?
(a) रोशनी
(b) ऊष्मा
(c) बिजली
(d) ईंधन
उत्तर-(b)