Class 8 Science Top MCQs Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु

Class 8 Science Top MCQs Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु | पदार्थ धातु और अधातु MCQ | धातु और अधातु वर्ग 8 MCQ | पदार्थ धातु और अधातु के प्रश्न उत्तर Class 8 | Class 8 Science Chapter 4 Question answer in Hindi | दहन और ज्वाला MCQ | धातु एवं अधातु NCERT,

Class 8 Science Top MCQs Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जाता है?
(a) जिंक
(b) फास्फोरस
(c) सल्फर
(d) ऑक्सीजन
उत्तर- (a)

प्रश्न 2. आघातवर्धनीयता क्या होता है ?
(a) धातुओं को पीटकर तार में परिवर्तित करना
(b) धातु को पीटकर शीट में परिवर्तित करना
(c) धातु का चमकना
(d) धातु से आवाज आना
उत्तर-(b)

प्रश्न 3. कौन अम्ल के साथ अभिक्रिया करता हैं ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (a )

प्रश्न 4. धातु कठोर होते है, लेकिन कौन-सा धातु है, जो कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पाए जाते है ?
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) मर्करी (पारा)
(d) पोटैशियम
उत्तर-(c)

प्रश्न 5. निम्न में से धातु के कौन-कौन से गुण होते है?
(a) चमकीली
(b) कठोर
(c) ध्वानिक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन -सी बिजली का अच्छा सुचालक है ?
(a) लोहा
(b) गंधक
(c) कोयला
(d) लकड़ी
उत्तर- (a )

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से किसके टुकड़े -टुकड़े हो जाते है ?
(a) लोहे की कील
(b) ऐलुमिनियम की तार
(c) कोयला
(d) तांबा
उत्तर-(c)

प्रश्न 8. निम्न में से कौन-सी ऊष्मा तथा विद्युत सुचालक है ?
(a) ताँबे की तार
(b) गंधक का टुकड़ा
(c) कोयला
(d) रबड़
उत्तर – (a )

प्रश्न 9. कॉपर सल्फेट (Cus04) कौन -सा रंग का होता है ?
(a) लाल
(b) नीले
(c) हरे
(d) पीले
उत्तर-(b)

प्रश्न 10. कौन-सा पदार्थ चमकदार दिखाई देती है ?
(a) कोयला
(b) गंधक
(c) ऐल्युमिनियम
(d) कार्बन
उत्तर-(c)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु NCERT Notes

प्रश्न 11. कौन-सी धातु जल के साथ अत्यन्त तेज़ अभिक्रिया करती है ?
(a) सोडियम
(b) आयरन
(c) कॉपर
(d) मैग्नीशियम
उत्तर -(a)

प्रश्न 12. धातुओं का वह गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर शीट में परिवर्तित किया जाता है, उसे क्या कहते है?
(a) चमक
(b) कठोरता
(c) आधातवर्धनीयता
(d) तन्यता
उत्तर- (c)

प्रश्न 13. धातुओं के ऑक्साइड कैसे होते है।
(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)

प्रश्न 14. धातु को पीटकर क्या बनाया जाता है?
(a) पतली चादर
(b) पतली तार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 15. इनमें से कौन ठंडे पानी के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है ?
(a) कार्बन
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) सल्फर
उत्तर-(b)

प्रश्न 16. तन्यता क्या होता है?
(a) धातु को पीटकर तार बनाना
(b) धातु को पीटकर शीट बनाना
(c) धातु को पिसताना
(d) धातु से आवाज आना
उत्तर- (a )

प्रश्न 17. एक गैसीय अधातु कौन -सी है ?
(a) क्लोरिन
(b) आयोडीन
(c) ब्रोमिन
(d) कार्बन
उत्तर- (a)

प्रश्न 18. किस अधातु का प्रयोग पानी को शुद्ध करने में किया जाता है
(a) कार्बन
(b) फास्फोरस
(c) क्लोरिन
(d) सल्फ़र
उत्तर-(c)

प्रश्न 19. सबसे अधिक सक्रिय धातु कौन है?
(a) पोटैशियम
(b) सोडियम
(c) ताँबा
(d) सोना
उत्तर- (a)

प्रश्न 20. सबसे अधिक सक्रिय अधातु कौन है?
(a) कार्बन
(b) फॉस्फोरस
(c) सल्फर
(d) कोई नहीं
उत्तर- (b)

प्रश्न 21. धातु अम्ल के साथ अभिक्रिया करके क्या उप्पन्न करते है, जो पॉप ध्वनि के साथ जलती है ,उसे क्या कहते है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) जल
(d) वाष्प
उत्तर-(b)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु Notes

प्रश्न 22. कॉपर के बर्तन को लम्बे समय तक नम हवा में खुला रखने से उस पर कैसी परत जम जाती है ?
(a) काली परत
(b) लाल परत
(c) हरी परत
(d) सफेद परत
उत्तर-(c)

प्रश्न 23. सोडियम को किस में रखते है ?
(a) जल
(b ) वायु
(c) मिट्टी के तेल में
(d) सरसों के तेल में
उत्तर-(c)

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से किसका आकार चेपटा होगा?
(a) लोहे की कील
(b) लकड़ी
(c) कोयला
(d) पेंसिल
उत्तर-(a)

प्रश्न25. कैल्शियम हाइड्रोक्साइड में कौन- सी धातु मौजूद होती है ?
(a) C (कार्बन)
(b) O (ऑक्सीजन)
(c) Ca (कैल्शियम)
(d) H (हाइड्रोजन)
उत्तर-(c)

प्रश्न26. कॉपर सल्फेट का रासायनिक सूत्र क्या होती है ?
(a) CuSO4
(b) CuSO3
(c) CuCl
(d) Cuo
उत्तर-(a)

प्रश्न 27. फास्फोरस को कहाँ रखते है ?
(a) वायु
(b) जल
(c) अम्ल
(d) एल्कोहल
उत्तर-(b)

प्रश्न 28. जब अधिक अभिक्रियाशील धातु जब कम अभिक्रियाशील धातु को विस्थापित करती है ,उस:-
(a) अभिक्रिया को क्या कहते है ?
(b) विस्थापित अभिक्रिया
(c) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(d) दहन अभिक्रिया
उत्तर- (a)

प्रश्न 29. कॉपर सल्फेट जिंक के साथ अभिक्रिया करके क्या उत्पन करता है ?
(a) जिंक सल्फेट
(b) कॉपर
(c) ऑक्सीजन
(d) a और b दोनों
उत्तर- (d)

प्रश्न 30. कॉपर का बर्तन की सतह पर जमा हुआ हरा पदार्थ क्या कहलाता है ?
(a) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
(b) कॉपर कार्बोनेट
(c) कॉपर ऑक्साइड
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर-(d)

प्रश्न 31. निम्न में से धातुओं का उपयोग कहाँ पर करते है ?
(a) पटाखों में
(b) उर्वरक में
(c) खाना बनाने के पात्र में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d )

प्रश्न 32. विद्युत की सुचालक अधातु का क्या नाम होती है ?
(a) सल्फर
(b) ग्रेफाइट
(c) फास्फोरस
(d) नाइट्रोजन
उत्तर-(b)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु Ncert Solutions

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिक्रियाशील अधातु हैं ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कार्बन
(d) फास्फोरस
उत्तर – (d)

प्रश्न 34. निम्न में से अधातु कौन -सी है ?
(a) सल्फर
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 35. चाकू से कट जाने वाली धातु का क्या नाम है ?
(a) लोहा
(b) गंधक
(c) सोडियम
(d) ताँबा

प्रश्न 36. एक उच्च आधातवर्ध्य धातु जिसका प्रयोग खाद्य पदार्थ को पैक करने के लिए किया जाता है?
(a) ऐलुमिनियम
(b) लीथियम
(c) सोडियम
(d) सोना
उत्तर- (a)

प्रश्न 37. निम्नलिखित में से कौन- सी एंटीसेप्टिक के रूप में घावों पर लगाया जाता है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) a और b दोनों
उत्तर-(b)उत्तर-(c)

प्रश्न 38. निम्नलिखित में से कौन -सा कथन सही है?
(a) सभी धातुएँ तन्य होती हैं।
(b) सभी अधातुएँ तन्य होती हैं।
(c) सामान्यतः धातुएँ तन्य होती हैं।
(d) कुछ अधातुएँ तन्य होती हैं।
उत्तर-(c)

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु थर्मा मीटर में उपयोग की जाती है ?
(a) ताँबा
(b) पारा
(c) ऐल्युमिनियम
(d) लोहा
उत्तर-(b)

प्रश्न 40. कौन-सी अधातु हमारे जिंदगी में सांस लेने के लिए प्रयोग होती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) नाइट्रोजन
उत्तर-(b)

प्रश्न 41. विधुत की सुचालक अधातु का क्या नाम है ?
(a) सल्फ़र
(b) ग्रेफाइट
(c) फास्फोरस
(d) नाइट्रोजन
उत्तर-(b)

प्रश्न 42. निम्नलिखित में से नरम धातु कौन-कौन सी है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) a और b दोनों
(d) मैग्नीशियम
उत्तर-(c)

प्रश्न 43. किसका प्रयोग पानी शुद्धि करण प्रक्रम में किया जाता है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) a और b दोनों
उत्तर-(b)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 4 पदार्थ धातु और अधातु महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न 44. एक ग्राम सोने से कितना लम्बा तार बनाया जाता है ?
(a) 1कि.मी
(b) 2 कि.मी
(c) 3 कि.मी
(d) 4 कि.मी
उत्तर-(b)

प्रश्न 45. जब हम एक धातु के चम्मच को जमीन पर गिराते है, तो एक विशेष ध्वनि उत्पन्न होती है, और धातुओं के इस गुण को क्या कहते है ?
(a) लचीलापन
(b) नरमी
(c) ध्वानिक
(d) तन्यता
उत्तर-(c)

प्रश्न 46. कौन अम्लों से अभिक्रिया नहीं करती हैं ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) a और b दोनों
उत्तर-(b)

प्रश्न 47. धातुओं का ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करने पर क्या उत्पन होती है ?
(a) धातु हाइड्रॉक्साइड
(b) धातु क्लोराइड
(c) धातु ऑक्साइड
(d) धातु सल्फेट
उत्तर-(c)

प्रश्न 48. निम्नलिखित में कौन-सी धातु मनुष्य के रक्त में पायी जाती है ?
(a) लोहा
(c) ताँबा
(b) सोना
(d) चाँदी
उत्तर-(a)

प्रश्न 49. धातु किसे कहा जाता हैं?
(a) विद्युत व ऊष्मा के कुचालक
(b) विद्युत व ऊष्मा के सुचालक
(c) विद्युत के सुचालक
(d) विद्युत के कुचालक
उत्तर-(b)