Class 8 Science Top MCQs Chapter 13 ध्वनि, ध्वनि mcq questions, ध्वनि किसे कहते हैं, ध्वनि क्या है, ध्वनि है, ध्वनि का अर्थ, ध्वनि के प्रकार, ध्वनि तरंगे होती है, ध्वनि सिद्धांत pdf, ध्वनि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के कारण
Class 8 Science Top MCQs Chapter 13 ध्वनि Ncert notes
सवाल 1. हमारे देश में वाद्ययंत्रो पर क्या किया जा सकता है ?
(a) केवल पीटा जाता है
(b) आघात किया जाता है
(c) क और ख दोनों
(d) पीटा नहीं जाता है
उत्तर-(c)
सवाल 2. हवा को बल पूर्वक झिरी से बाहर निकालने पर क्या होता है ?
(a) वाक्-तंतु कंपित होते हैं
(b) ध्वनि उत्पन्न करते हैं
(c) क और ख दोनों
(d) ध्वनि उत्पन्न नहीं होती
उत्तर-(c)
सवाल 3. शेर की आवाज का तारत्व कैसा होता है ?
(a) मंद
(b) अत्यधिक प्रबल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(c)
सवाल 4. इनमें किसके आवाज की आवृति सबसे अधिक होती है?
(a) छोटी बच्ची की
(b) छोटे बालक की
(c) महिला की
(d) पुरुष की
उत्तर-(b)
सवाल 5. आवाज किसमें गमन कर सकती है ?
(a) डोरियों में
(b) खिलौनों में
(c) कीप में
(d) वींणा में
उत्तर – (a )
सवाल 6. आवृति आवाज की क्या निर्धारित करती है ?
(a) तारत्व
(b) तीक्ष्णता
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
सवाल 7. अप्रिय ध्वनियों को क्या कहा जाता हैं ?
(a) सुस्वर ध्वनि
(b) शोर ध्वनि
(c) हल्ला ध्वनि
(d) चिल्लाना ध्वनि
उत्तर-(b)
सवाल 8. हर्टज़ का संकेत क्या होता है ?
(a) Hz
(b) H
(c) Z2
(d) Hzz
उत्तर – (a )
सवाल 9. कंपन की आवृति अधिक हो, तो ध्वनि कैसी होगी ?
(a) तीखी
(b) सरल
(c) जटिल
(d) कम
उत्तर-(a)
सवाल 10. आवर्तकाल का मात्रक कौन – सा है?
(a) M
(b) Kg
(c) s
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(c)
सवाल 11. कर्ण पटह को कौन कंपित करती है ?
(a) बाहरी कंपन
(b) ध्वनि के कंपन
(c) आंतरिक कंपन
(d) आवृति
उत्तर-(b)
Class 8 Science Top MCQs Chapter 13 ध्वनि Ncert Solutions
सवाल 12. आवाज किसमें संचारित होती है ?
(a) ठोस में
(b) द्रव्यों में
(c) a और b दोनों
(d) शून्य स्थान
उत्तर-(c)
सवाल 13. कर्ण पटह कंपनो को कहां तक भेज देती है ?
(a) आंतर कर्ण
(b) बाह्य कर्ण
(c) बीच में
(d) मस्तिष्क में
उत्तर-(a)
सवाल 14. पराश्रव्य ध्वनि की आवृति कितनी होती है?
(a) 2000 Hz से अधिक
(b) 2000 Hz से कम
(c) 20Hz
(d) 200 Hz
उत्तर-(a)
सवाल 15. कंपन की आवृति कम हो, तो ध्वनि का तारंत्व कैसा होगा ?
(a) अधिक
(b) कम
(c) बढ़ना
(d) घटना
उत्तर-(b)
सवाल 16. ध्वनि उत्पन्न करने वाले कंपनी के आयाम किसके समानुपातिक होती है ?
(a) ध्वनि की प्रबलता
(b) ध्वनि की चाल
(c) ध्वनि की गति
(d) ध्वनि का आयाम
उत्तर – (a )
सवाल 17. कान के बाहरी भाग की आकृति किसके जैसी होती हैं ?
(a) कीप
(b) फनल
(c) a और b दोनों
(d) बॉल
उत्तर-(c)
सवाल 18. आदमी के कंठ में वायु के निकलने के लिए क्या बना होता है ?
(a) संकीर्ण झिरी
(b) वाक् तंतु
(c) श्वासनली
(d) तंतु
उत्तर – (a )
सवाल 19. आवृति को किस से नापा जाता है ?
(a) सेकंड से
(b) हर्टज़ से
(c) आयाम से
(d) दोलन से
उत्तर-(b)
सवाल 20. नलिका के सिरे पर एक पतली झिल्ली दृढ़ता सा तानित होती है, उसे क्या कहा जाता है ?
(a) कर्ण पतह
(b) कान
(c) झिल्ली
उत्तर- (a )
सवाल 21. प्रबलता को किस मांत्रक में व्यक्त किया जाता हैं ?
(a) हर्टज़ में
(b) डेसिबल में
(c) दोलन में
(d) प्रति सैकिण्ड़ में
उत्तर-(b)
(d) कंठ
सवाल 22. एक दूसरे से संपर्क करने में कौन हमारी सहायता करती है ?
(a) बांसुरी
(b) ध्वनि
(c) तबला
(d) हारमोनियम
उत्तर-(b)
Class 8 Science Top MCQs Chapter 13 ध्वनि Ncert notes in hindi
सवाल 23. हमारे जीवन में किसका महत्वपूर्ण स्थान होता है ?
(a) ध्वनि
(b) बल
(c) संगीत
(d) यंत्र
उत्तर- (a )
सवाल 24. किसी वस्तु की माध्य स्थिति के आगे पीछे होने वाली गति को क्या कहा जाता है?
(a) ध्वनि
(b) घंटी
(c) कंपन
(d) यंत्
उत्तर-(c)
सवाल 25. स्कूल के संगीत कक्ष में कौन कौन से वाद्य यंत्र होते हैं ?
(a) तबला
(b) बांसुरी
(c) हारमोनियम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
सवाल 26. वीणा का ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपमान भाग कौन-सी होती है ?
(a) तानित डोरी
(b) तार
(c) A और b दोनों
(d) आयाम
उत्तर-(c)
सवाल 27. ध्वनि तरंगों की प्रकृति क्या होती है?
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैधर्य
(c) अप्रगामी
(d) विद्युत चु.
उत्तर-(b)
सवाल 28. तबले की ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपायमान भाग कौन-सी होती है ?
(a) तानित डोरी
(b) तानित झिल्ली
(c) तार
(d) वायु-स्तम्भ
उत्तर-(b)
सवाल 29. कौन-सी वस्तुएँ ध्वनि उत्पन्न करता है ?
(a) वाद्य यंत्र
(b) कंपायमान वाली वस्तुएँ
(c) आवृति वाली वस्तुएँ
(d) आयाम
उत्तर-(b)
सवाल 30. बांसुरी का आवाज उत्पन्न करने वाला कंपमान भाग कौन-सा है ?
(a) तानित झिल्ली
(b) तानित डोरी
(c) वायु-स्तम्भ
(d) आयाम
उत्तर-(c)
सवाल 31. कर्ण पटह किस के समान होती है ?
(a) तानित रबड़
(b) शीट के समान
(c) a और b दोनों
(d) पाईप के समान
उत्तर-(c)
सवाल 32. कुली भारी बोझ उठाते समय सिर पर कपड़े को गोल लपेट कर रखते हैं,क्यों !
(a) बल बढ़ाने के लिए।
(b) दाब बढ़ाने के लिए
(c) बोझ को कम करने के लिए
(d) दाब कम करने के लिए।
उत्तर. (d)
सवाल 33. वाक् – तंतुओ से किसको ढीला और तना हुआ कर सकती हैं ?
(a) जुड़ीं माँसपेशियों को
(b) फेफड़े को
(c) कंठ को
(d) वाक् ध्वनि को
उत्तर – (a )
सवाल 34. हमारे देश में अनेक भागों में कौन-सा वाद्य यंत्र बजाए जाते है ?
(a) मंजीरा
(b) घटम व नूर
(c) करताल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(c)
सवाल 35. एक औरत की आवाज़ किसी पुरुष की अपेक्षा कैसी होती है ?
(a) अधिक आवृति
(b) अधिक तीखी
(c) a और b दोनों
(d) कठोर
उत्तर-(c)
Class 8 Science Top MCQs Chapter 13 प्रश्नोत्तर
सवाल 36. वाद्ययंत्रो की ध्वनियों का सुखद खुशी क्या कहलाता है ?
(a) अप्रिय ध्वनि
(b) सुर ध्वनि
(c) सुस्वर ध्वनि
(d) प्रिय ध्वनि
उत्तर-(c)
सवाल 37. Hz आवृति किसके बराबर होता हैं ?
(a) एक दोलन प्रति सैकंड
(b) प्रति सैकंड
(c) a और b दोनों
(d) एक दोलन प्रति मिनट
उत्तर – (a)
सवाल 38. वातावरण में अत्याधिक या अवांछित ध्वनियों को क्या कहा जाता हैं ?
(a) ध्वनि प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) भूमि प्रदूषण
(d) जल प्रदूषण
उत्तर- (a)
सवाल 39. ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कौन -सी हैं ?
(a) अनिंद्रा
(b) अति तनाव
(c) चिंता
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
सवाल 40. आवाज के महत्वपूर्ण गुण कौन -कौन-से है ?
(a) आयाम
(b) आवृति
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
सवाल 41. ध्वनि की प्रबलता किस कारक पर निर्भर करता है ?
(a) आयाम
(b) तारत्व
(c) शोर
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (a )
सवाल 42. आंतर कर्ण संकतों को कहाँ तक भेजती है ?
(a) बाह्रय कर्ण
(b) मस्तिष्क
(c) कान
(d) शरीर के अन्य भाग
उत्तर-(b)