Class 8 Science Top MCQs Chapter 10 किशोरावस्था की ओर

Class 8 Science Top MCQs Chapter 10 किशोरावस्था की ओर, किशोरावस्था की ओर प्रश्न उत्तर, किशोरावस्था की ओर क्लास 8 नोट्स, किशोरावस्था की ओर हिंदी में, किशोरावस्था की ओर क्लास 8, class 8 mcq questions

Class 8 Science Top MCQs Chapter 10 किशोरावस्था की ओर 

प्रश्न 1. जन्म से 30 दिनों के अवस्था को क्या कहते हैं?
(a) नवजात शिशु अवस्था
(b) शिशु अवस्था
(c) बाल्यावस्था
(d) वृद्धावस्था
उत्तर-(a)

प्रश्न 2. “वृद्धि” क्या होती है ?
(a) प्राकतिक प्रक्रम
(b) सामाजिक प्रक्रम
(c) कृत्रिम प्रक्रम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(a)

प्रश्न 3. किशोरावस्था में किसका स्त्राव ज्यादा हो जाता है ?
(a) स्वेद
(b) तैलग्रंथियों
(c) क और ख दोनों
(d) हाइड्रोक्लोरिक
उत्तर-(c)

प्रश्न4. मेंढ़क में थायरॉइड द्वारा स्त्रावित हार्मोन किसका नियमन करती है ?
(a) थायरॉक्सिन
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) एड्रिनल
(d) इन्सुलिन
उत्तर-(a)

प्रश्न 5. यौवनारम्भ में वृद्धि का प्रारम्भ किस में होती है ?
(a) स्वरयन्त्र
(b) लैरिन्क्स
(c) क और ख दोनों
(d) ग्रंथी
उत्तर-(c)

प्रश्न 6. पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कौन -सी क्षमता अधिक समय तक रहती है ?
(a) युग्मक की परिपक्वता
(b) उत्पादन की क्षमता
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 7. थायरॉक्सिन के उत्पादन के लिए पानी में किसकी उपस्थिति आवश्यक है ?
(a) सोडियम
(b) आयोडीन
(c) आयरन
(d) लोह
उत्तर-(b)

प्रश्न 8. निम्न में से कौन-सा आहार किशोर के लिए सर्वोत्तम होता है ?
(a) चिप्स और नूडल्स
(b) रोटी, दाल व हरी सब्जियाँ
(c) चावल और बर्गर
(d) शाकाहारी टिक्की
उत्तर-(b)

प्रश्न 9. किशोरावस्था में व्यक्ति में किसका विकास होता है ?
(a) मानसिक
(b) बौद्धिक
(c) संवेदनात्मक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 10. हार्मोन क्या होती है ?
(a) भौतिक पदार्थ
(b) रसायनिक पदार्थ
(c) क और ख दोनों
(d) जैविक पदार्थ
उत्तर-(b)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 10 किशोरावस्था की ओर  प्रश्नोत्तर

प्रश्न 11. किसी भी व्यक्ति के शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किसकी आवश्यकता पड़ती है ?
(a)प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) संतुलित आहार
(d) खनिज
उत्तर- ( C )

प्रश्न 12. उर्जा प्रदान करने वाले पदार्थ कौन -से होते हैं ?
(a) दूध
(b) मांस
(c) नट और दालें
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(c)

प्रश्न 13. ग्रंथियों की अधिक क्रियाशीलता के कारण आदमी में क्या हो जाता है ?
(a) चेहरे पर प्रभाव
(b) फुंसियाँ
(c) मुँहासे
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 14. किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन को कौन नियंत्रित करती है ?
(a) हार्मोन
(b) ग्रंथि
(c) पीयूष
(d) ऐस्ट्रोजन
उत्तर-(a)

प्रश्न 15. जनन अंग कौन-कौन सी होती हैं ?
(a) वृषण
(b) अंडाशय
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 16. लौह प्रचुर खाद्य पदार्थ कौन-सा हैं ?
(a) पत्तेदार सब्जियाँ
(b) गुड़ और संतरा
(c) आँवला
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 17. जनन अंग क्या उत्पन्न करता हैं ?
(a) युग्मक
(b) शुक्राणु
(c) अंडाणु
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 18. अपने आप में संतुलित भोजन कौन-सा होती है ?
(a) दूध
(b) चावल
(c) दाल
(d) सब्जियाँ
उत्तर-(a)

प्रश्न 19. आयरन तत्व किसका निर्माण करती है ?
(a) कोशिका
(b) ग्रन्थि
(c) रुधिर
(d) मांस पेशियों
उत्तर-(c)

प्रश्न 20. गुणसूत्र किसके केंद्र में उपस्थित होते हैं ?
(a) कोशिका
(b) प्रत्येक कोशिका
(c) समान कोशिका
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(b)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 10 किशोरावस्था की ओर  Ncert Notes

प्रश्न 21. शिशुओं को किसके दूध से संतुलित आहार मिलता है ?
(a) गाय
(b) भैंस
(c) माँ
(d) बकरी
उत्तर-(c)

प्रश्न 22. वृद्धि किस समय से होने लगता है ?
(a) जन्म से पहले
(b) जन्म के बाद
(c) जन्म के समय से
(d) जन्म के साथ-साथ
उत्तर-(c)

प्रश्न 23. किशोरावस्था की उम्र क्या है?
(a)0 से 6 वर्ष
(b)6 से 10 वर्ष
(c)11 से 19 वर्ष
(d)इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(c)

प्रश्न 24. लड़कों के गले में उभरा हुआ भाग क्या कहलाता है?
(a) लेरिक्स,
(b) एडम्स ऐपल या कंठमणि,
(c) थाईरॉइड
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(c)

प्रश्न 25. किस अवस्था में आदमी के शरीर में अनेक परिवर्तन आते है ?
(a) बाल अवस्था में
(b) किशोर अवस्था में
(c) यौवन अवस्था में
(d) प्रौढ़ अवस्था में
उत्तर-(b)

प्रश्न 26. शरीर में होने वाले परिवर्तन किस प्रक्रिया का एक भाग होता है ?
(a) वृद्धि
(b) जन्म
(c) जनन
(d) वंश
उत्तर-(a)

प्रश्न 27. एक पीड़ित आदमी से स्वस्थ व्यक्ति में ड्रग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिज से क्या हो सकता हैं ?
(a) एच.आई.वी.
(b) लालिमा
(c) क और ख दोनों
(d) सूजन
उत्तर-(c)

प्रश्न 28. निम्न में कौन–सा गुणसूत्र शिशु का लिंग नर निर्धारण करती है ?
(a) XY
(b) YY
(c) Xxx
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 29. पीड़ित माता से उसके शिशु में किसके द्वारा एच.आई.वी. हो सकता है ?
(a)दूध द्वारा
(b)भोजन द्वारा
(c)सम्पर्क से
(d)छूने से
उत्तर-(a)

प्रश्न 30. निम्न में से किसमें जनन क्षमता का विकास अधिक होता है ?
(a) लड़को में
(b) लड़कियों में
(c) क और ख दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 31. चिप्स तथा पैक किए पदार्थों में क्या नहीं पाए जाते हैं ?
(a) पोषक तत्व
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) आयरन
उत्तर-(a)

Class 8 Science Top MCQs Chapter 10 किशोरावस्था की ओर  Ncert Solutions

प्रश्न 32. किशोरावस्था की अवधि किस में भिन्न-भिन्न सी होती है ?
(a) बच्चों में
(b) व्यक्तियों में
(c) किशोरों में
(d) यौवनों में
उत्तर-(b)

प्रश्न 33. किशोर को क्या कहते है ?
(a) किशोर
(b) किशोरी
(c) टीनएजर्स
(d) यौवन
उत्तर-(c)

प्रश्न 34. किशोरावस्था के दौरान व्यक्ति के शरीर में होने वाले परिवर्तन किसका संकेत है ?
(a) यौवनारम्
(b) बालावस्था
(c) वृद्धावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर-(a)

प्रश्न 35. वृद्धि के कारण लड़कों में शारीरिक पेशियाँ कैसी दिखाई देता है ?
(a) सुस्पष्ट
(b) गठी
(c) क और ख दोनों
(d) कमजोर
उत्तर-(c)

प्रश्न 36. संतुलित आहार का क्या अर्थ होता है ?
(a) प्रोटीन, वसा
(b) विटामिन, खनिज
(c) कार्बोहाइडट्रेस का पर्याप्त मात्रा
(d) उपरोक् सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 37. हमारे शरीर में कौन-सी अन्तःस्त्रावी ग्रंथियाँ होती है ?
(a) थायराइड
(b) अग्नाशय
(c) एड्रिनल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 38. यौनावस्था प्रारंभ के साथ ही पौरूष हार्मोन श्रावित होता है। उसे क्या कहा जाता हैं ?
(a) टेस्टोस्टेरॉन
(b) एस्ट्रोजन
(c) एड्रिनेलिन
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(a)

प्रश्न 39. कितने उम्र तक को शैशवावस्था कहते है ?
(a) 0-4 वर्ष
(b) 05 वर्ष
(c) 0-6 वर्ष
(d) 6 – 9 वर्ष ।
उत्तर-(b)

प्रश्न 40. इनमें से कौन – सा परिर्वत्तन यौवनारम्भ के दौरान नहीं होते है ?
(a) शारीरिक लम्बाई में वृद्धि
(b) गौण लौंगिक गुणों का विकास
(c) एडम्स ऐपल दिखना
(d) रजोनिवृति
उत्तर-(d)

प्रश्न 41.निम्न में कौन-सा नर जनन हार्मोन है?
(a) एस्ट्रोजन
(b) टेस्टोस्टेरान
(c) पीयूष ग्रंथि
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(b)

प्रश्न 42. शरीर को चुस्त एवं स्वस्थ कौन रखता हैं ?
(a) ताजी हवा में टहलना
(b) खेलना
(c) व्यायाम करना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 43. किस उम्र के बाद वृद्धि में एकाएक तीव्रता आती है ?
(a) 11 या 12 वर्ष के बाद
(b) 10 या 11 वर्ष के बाद
(c) 9 या वर्ष के बाद
(d) 12 या 13 वर्ष के बाद
उत्तर-(b)

प्रश्न 44. थायरॉइड एवं एड्रिनल ग्रंथि किस के द्वारा स्त्रावित होता हैं ?
(a) पीयूष
(b) थायरॉक्सिन
(c) एड्रिनेलिन
(d) हार्मोन थाईमस
उत्तर-(a)

प्रश्न 45. स्त्रियों में होनेवाले मासिक स्राव की सामान्य अवधि क्या होती है ?
(a) 22 दिन
(b) 14 दिन
(c) 35 दिन
(d) 28 दिन।
उत्तर-(d)

प्रश्न 46. निम्न से पदार्थ कौन से हैं ?
(a) ड्रग्स
(b) शराब
(c) तम्बाकू
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 47. किसी व्यक्ति की लम्बाई किस पर निर्भर होती है ?
(a) माता और पिता के जीन पर
(b) पिता से प्राप्त जीन पर
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 48. एच. आई. वी. क्या होती है ?
(a) वायरस
(b) जीवाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) कीटाणु
उत्तर-(a)

प्रश्न 49. सभी लक्षण सामान्य रहने पर जनन अक्षमता की संभावना
शत प्रतिशत किस आयु में हो जाती है?
(a)45 के आस पास
(b) 45 के ऊपर
(c) 20 के आस पास
(d)35 के आस पास
उत्तर-(b)

प्रश्न 50. जन्म लेने वाले शिशु के लिंग निर्धारण के लिए जिम्मेवार कोशिका की संरचना को क्या कहते हैं?
(a) कोशिका द्रव्य
(b) केन्द्रक
(c) प्लाज्मा झिल्ली
(d) गुणसूत्र |
उत्तर-(d)

प्रश्न 51. गुरु के वर्षों में किसमें वृद्धि अधिक तेजी से होता है ?
(a) नन्हा अवस्था तक
(b) लड़की में
(c) दोनों में समान होती है
(d) नवजात शिशु में
उत्तर-(a)

प्रश्न 52.शिश्न के परिपक्व होने को……..नियंत्रित करता है:-
(a) FSH
(b) LH
(c) टेस्टोस्ट्रॉन
(d) ऐस्ट्रोजन
उत्तर-(c)