Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 | वायु तथा जल का प्रदूषण Mcqs

Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 वायु तथा जल का प्रदूषण mcq | वायु तथा जल का प्रदूषण Mcq प्रश्न उत्तर | वायु प्रदूषण से संबंधित mcq प्रश्न | वायु तथा जल प्रदूषण के  mcq प्रश्न उत्तर | जल प्रदूषण पर mcq प्रश्न उत्तर | पर्यावरण प्रदूषण MCQ

Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 | वायु तथा जल का प्रदूषण Mcqs

प्रश्न 1. वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 19%
(b) 10%
(c) 21%
(d) 15%
उत्तर:- (c)

प्रश्न 2. वायु प्रदूषण के प्राकृतिक स्त्रोत कौन -कौन- से है ?
(a) ज्वालामुखी का फटना
(b)वन में लगी आग से उठा धुंआ
(c) धूल मिट्टी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 3. वायु किसका मिश्रण होता हैं ?
(a) गैसों का
(b) द्रवों का
(c) ठोस का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (a )

प्रश्न 4. वायु में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 70%
(b) 78%
(c) 80%
(d) 21%
उत्तर:- (b )

प्रश्न 5. वायु में अल्प मात्रा में क्या -क्या उपस्थित होती है ?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) ऑर्गन
(c) मिथेन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (c )

प्रश्न 6. वायु प्रदूषण के मानवीय स्त्रोत कौन -कौन-से हैं ?
(a) फैक्ट्री
(b) विधुत संयंत्र
(c) स्वचालित वाहन निर्वातक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d)

प्रश्न 7.गैसीय प्रदूषकों के प्रमुख स्त्रोत कौन -से हैं ?
(a) सल्फर डाईऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड
(c) पेट्रोलियम परीक्षण शालाएं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 8. जब वायु अनचाहे पदार्थों के द्वारा सजीव और निर्जीव को दूषित करते हैं, तो उन्हें क्या कहा जाता हैं ?
(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) भूमि प्रदूषण
(d) पर्यावरण प्रदूषण
उत्तर:- (a )

प्रश्न 9. धूम कोहरे से कौन-कौन-से रोग होती हैं ?
(a) दमा
(b) खांसी
(c) साँस लेने में तकलीफ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d)

प्रश्न 10. कौन -सी गैस रुधिर में ऑक्सीजन वाहन क्षमता को घटाती हैं ?
(a) कॉर्बन डाईऑक्साइड
(b) कॉर्बन मोनोऑक्साइड
(c) ऑर्गन
(d) मिथेन
उत्तर:- (b )

प्रश्न 11. वायु प्रदूषकों तथा कोहरे के संयोग से क्या बनती है ?
(a) धूम कोहरा
(b) कोहरा
(c) धूम कोरा
(d) धूम
उत्तर:- (a )

Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 | वायु तथा जल का प्रदूषण Mcqs Questions

प्रश्न 12. द्युत संयंत्रों में कोयले के दहन से कौन-सी गैस निकलती हैं ?
(a) नाइट्रोजन
(b) सल्फर डाईऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) कॉर्बन मोनोऑक्साइड
उत्तर:- (b)

प्रश्न 13.किन इंधनों का अपूर्ण दहन से कॉर्बन मोनो डाईऑक्साइड उत्पन्न होती हैं ?
(a) पैट्रोल
(b) डीजल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c)

प्रश्न 14. वायुमंडल में उपस्थित गैसें जलवाष्प से क्रिया करके कौन- से अम्ल बनता है ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल
(d) कोई नहीं
उत्तर:- (c)

प्रश्न 15. सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन है?
(a) ऑक्सीजन
(b) मिथेन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर:- (c )

प्रश्न 16. विश्व तापन का प्रमुख कारण कौन है?
(a) नाइट्रोजन की बढ़ती मात्रा
(b) ऑक्सीजन की बढ़ती मात्रा
(c) कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा
(d) ओजोन की बढ़ती मात्रा
उत्तर:- (c )

प्रश्न 17. किन के उपयोग के कारण पानी दुर्लभ होता जा रहा हैं ?
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) उद्योग
(c) कृषि
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 18.क्लोरोफ्लोरो कॉर्बन का उपयोग कहाँ किया जाता हैं ?
(a) रेफ्रीजरेटरों
(b) एयर कंडिशनरों
(c) एरोसोल फुहार
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 19.किसके द्वारा वायुमंडल की ओजोन परत क्षतिग्रस्त होती हैं ?
(a) CFC
(b) CFCs
(c) CSC
(d) FIC
उत्तर:- (b )

प्रश्न 20. माननीय न्यायालय द्वारा कौन से उद्योंगो को स्वच्छ इंधनों का उपयोग करने के आदेश दिए गए हैं ?
(a) CNG (संपीडित प्राकृतिक गैस)
(b) एलपीजी (द्रवित पैट्रोलियम गैस)
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c )

प्रश्न 21. कौन-सी गैसें विश्व उष्णन में अपना योगदान देता हैं ?
(a) मिथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) जलवाष्प
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 | वायु तथा जल का प्रदूषण Mcqs Top Questions

प्रश्न 22. वायुमंडल के औसत ताप में निरंतर वृद्धि को क्या कहा जाता हैं ?
(a) जलवाष्प
(b) विश्व उष्णन
(c) ओज़ोन परत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b )

प्रश्न 23. पानी को प्रदूषित करने वाले पदार्थ कौन-कौन से हैं ?
(a) वाहित मल
(b) विषैले रसायन
(c) गाद
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 24. पौधे प्रकाश संश्लेषण के लिए वायुमंडल से किसका उपयोग करता हैं ?
(a) CO2
(b) NO2
(c) CO
(d) O2
उत्तर:- (a )

प्रश्न 25. वायु प्रदूषण का प्रभाव किस – किस में पड़ता है?
(a) मनुष्यों पर
(b) वृक्षों पर
(c) भवनों पर
(d) इनमें सभी पर
उत्तर:- (d)

प्रश्न 26.1985 में गंगा नदी को बचाने के लिए कौन-सी परियोजना आरंभ की गई थी ?
(a) गंगा कार्य परियोजना
(b) गंगा योजना
(c) औद्योगिकरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (a )

प्रश्न 27. कानपुर में कितनी औद्योगिकरण इकाईयाँ मौजूद है ?
(a) 3000
(b) 4000
(c) 5000
(d) 6000
उत्तर:- (c )

प्रश्न 28. कौन- सी गैस हरितगृह प्रभाव वृद्धि के लिए जिम्मेवार है ?
(a) CO
(b) CO2
(C) N2
(d) O2
उत्तर:- (b )

प्रश्न 29. पर्यावरण का अजैविक कारक कौन है?
(a) मनुष्य
(b) वायु
(c) पेड़-पौधे
(d) पक्षी
उत्तर:- (b )

प्रश्न 30. औद्योगिक इकाईयां कौन-कौन-सी होती है ?
(a) उर्वरक
(b) अपमार्जक
(c) चर्म तथा पेंट की फैक्ट्रीयां
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 31. औद्योगिक इकाईयाँ हानिकारक रसायनों को कहाँ पर प्रवाहित किया जाती हैं ?
(a) नदियों
(b) नालों
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c)

प्रश्न 32. पानी को प्रदूषित करने वाले पदार्थ क्या कहलाते है?
(a) चूषक
(b) चूरण
(c) प्रचूषक
(d) प्रदूषक
उत्तर:- (d )

प्रश्न 33. वाहित मल द्वारा संदूषित जल में क्या -क्या पैदा हो जाते हैं ?
(a) जीवाणु
(b) वायरस
(c) कवक तथा परजीवी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 | वायु तथा जल का प्रदूषण

Top Mcqs Questions

प्रश्न 34 संदूषित जल से कौन से रोग होते हैं ?
(a) हैजा
(b) मियादी बुखार
(c) पीलिया
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d)

प्रश्न 35. जल संदूषित कौन-कौन से होते हैं ?
(a) वाहित मल
(b) कृषि रसायन
(c) औद्योगिक अपशिष्ट
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d)

प्रश्न 36. निम्न में से कौन-से जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?
(a) डी०डी०टी०
(b) कागज
(c) वाहित मल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (a )

प्रश्न 37. जल को बचाने का हमारा मूल मंत्र कौन -कौन -सा होना चाहिए ?
(a) कम उपयोग
(b) पुन: उपयोग
(c) पुन:चक्रण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 38. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदाई गैस कौन – कौन -से है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) आर्गन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर:- (d )

प्रश्न 39. ओजोन गैस कहा पाई जाती है?
(a) क्षोभ मंडल में
(b) समताप मंडल में
(c) मध्य मंडल में
(d) आयन मंडल में
उत्तर:- (b )

प्रश्न 40. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले कौन होते हैं।
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटनकर्ता
(d) सूक्ष्मजीव
उत्तर:- (a )

प्रश्न 41. ओजोन परत कहा पायी जाती है?
(a) स्ट्रेटोस्फियर में
(b) एक्सोस्फियर में
(c) आयनास्फियर में
(d) ट्रोपोस्फियर में
उत्तर:- (a )

Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 | वायु तथा जल का प्रदूषण notes

प्रश्न 42. वायुमंडल की सबसे निचली परत क्या है?
(a) वर्षा
(b) जलवाष्प
(c) ओले
(d) बजरी
उत्तर:- (a )

प्रश्न 43. निम्न में कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र कौन- कौन -से है?
(a) फुलवारी
(b) पार्क
(c) जल जीवशाला
(d) इनमें सभी
उत्तर:- (d)

प्रश्न 44. निम्नांकित में से किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखोगे ?
(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते
उत्तर:- (c )

प्रश्न 45. गैस को जीवनदाई गैस किसे कहा जाता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) नियॉन
उत्तर:- (b )

प्रश्न 46. मैदानी पारिस्थिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता कौन- से है।
(a) हरा पौधा
(b) मेढक
(c) ग्रासहॉपर
(d) सर्प
उत्तर:- (d )

प्रश्न 47. इनमें मुर्दाखोर कौन -कौन है?
(a) चील
(b) सियार
(c) कौआ
(d) सभी
उत्तर:- (d )

प्रश्न 48. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है?
(a) सूखे घास-पत्ते
(b) पॉलीथीन गैस
(c) रबड़
(d) प्लास्टिक की बोतले
उत्तर:- (A)

प्रश्न 49. किसी पारिस्थितिक तंत्र के कौन -कौन जैव घटक होते हैं?
(a) प्रकाश एवं जल
(b) पौधे एवं मृदा
(c) हरे पौधे एवं जल
(d) पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव
उत्तर:- (d )

प्रश्न 50. हरे पौधे क्या कहलाते है?
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) आहार श्रृंखला
उत्तर:- (a )

प्रश्न 51. वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं:-
(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक
(c) द्वितीयक
(d) तृतीयक
उत्तर:- (b )

प्रश्न 52. पारिस्थितिक तंत्र में संपादित होने वाली मूल क्रियाएँ कौन – कौन होते हैं।
(a) ऊर्जा प्रवाह
(b) जैव और अजैव वातावरण के बीच आदान-प्रदान
(c) अजैव पदार्थों का चक्रीय पथ द्वारा प्रवाह
(d) इनमें सभी
उत्तर:- (d )

आशा करता हूँ की आपको Class 8 Science MCQs Questions Chapter 18 वायु तथा जल का प्रदूषण mcq क्वेश्चन का अध्ययन करने के बाद जरूर अच्छा लगता होगा