Class 8 Science MCQs Questions Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार

Class 8 Science MCQs Questions Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार |mcq questions for class 8 science | mcq questions for class 8 science ncert | तारे एवं सौर परिवार | तारे एवं सौर परिवार notes | तारे एवं सौर परिवार नोट्स | तारे एवं सौर परिवार प्रश्न उत्तर | कक्षा 8 तारे एवं सौर परिवार | सौर परिवार का चित्र हिंदी में | सौर परिवार के ग्रहों के नाम | सौर परिवार के सदस्यों के नाम लिखिए

Class 8 Science MCQs Questions Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार

प्रश्न 1. कौन अपने पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को हमारी ओर परावर्तित कर देता है ?
(a) तारें
(b) सितारें
(c) चंद्रमा
(d) ग्रह
उत्तर-(c)

प्रश्न 2. बालचंद्र के पश्चात पृथ्वी से देखने पर प्रतिदिन चंद्रमा के किस भाग में वृद्धि होती है ?
(a) आधे भाग
(b) प्रदीप्त भाग
(c) पूर्ण भाग
(d) संपूर्ण भाग
उत्तर- (B)

प्रश्न 3. धरती की एक परिक्रमा अपने अक्ष पर एक घूर्णन द्वारा कौन तय करता है ?
(a) चंद्रमा
(b) सूर्य
(c) उपग्रह
(d) ग्रह
उत्तर-(a)

प्रश्न 4. किस स्थान से देखने पर चंद्रमा का सूर्य द्वारा प्रदीप्त भाग आकार में घटता दिखाई है ?
(a) आगे से
(b) पीछे से
(c) आकाश
(d) पृथ्वी
उत्तर – (d)

प्रश्न 5. चंद्रमा किस की परिक्रमा करता है ?
(a) आकाश
(b) सूर्य
(c) पृथ्वी
(d) ग्रह
उत्तर-(c)

प्रश्न 6. नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर कदम कब रखा था ?
(a) 21 जुलाई 1968
(b) 20 जुलाई 1969
(c) 21 जुलाई 1969
(d) 20 जुलाई 1968
उत्तर-(c)

प्रश्न 7. धरती किस की परिक्रमा करती है ?
(a) चंद्रमा
(b) सूर्य
(c) क और ख दोनों
(d) अन्य ग्रह की
उत्तर- (B)

प्रश्न 8. जब चंद्रमा की पूर्ण चक्रिका दिखाई देती है, उस दिन को क्या कहा जाता हैं ?
(a) पूर्णिमा
(b) अमावस्या
(c) एकादशी
(d) दूज का चाँद
उत्तर- (a )

प्रश्न 9. कौन -सा व्यक्ति दूसरे स्थान पर चंद्रमा पर पहुंचा था ?
(a) एडविन एल्डरिन
(b) राकेश शर्मा
(c) कल्पना चावला
(d) सुनीता विलियम्स
उत्तर- (a )

प्रश्न 10. सूर्य की धरती से लगभग कितनी दूरी है ?
(a) 7 प्रकाश मिनट
(b) 9 प्रकाश मिनट
(c) 8 प्रकाश मिनट
(d) 6 प्रकाश मिनट
उत्तर-(c)

प्रश्न 11. ओरोयन तारामंडल को किस मौसम में मध्यरात्रि में देखा जा सकता हैं ?
(a) गर्मियों में
(b) सर्दियों में
(c) वर्षा ऋतू में
(d) बसंत ऋतू में
उत्तर- (B)

प्रश्न 12. ग्रेट बियर तारामंडल की कलछी की हत्थी व कटोरी में कितने तारें होते हैं ?
(a) 2,3
(b) 3,2
(c) 3,4
(d) 4,3
उत्तर-(c)

Class 8 Science MCQs Questions Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार

प्रश्न 13. सौर के परिवार को किस ग्रह पर जीवन संभव है ?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) चंद्रमा
उत्तर – (a )

प्रश्न 14. सूर्य तथा इसकी परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंडों से से मिलकर क्या बनता है ?
(a) सौर परिवार
(b) तारा मंडल
(c) सौर मंडल
(d) सप्तऋषि
उत्तर – (a )

प्रश्न 15. असमेिजर तारामंडल में कितने सुस्पष्ट तारें होते है ?
(a) सात
(b) 9:
(c) आठ
(d) नौ
उत्तर-(a)

प्रश्न 16. सूर्य धरती से लगभग कितनी दूरी पर है ?
(a) 13 करोड़ किलोमीटर
(b) 14 करोड़ किलोमीटर
(c) 15 करोड़ किलोमीटर
(d) 16 करोड़ किलोमीटर
उत्तर-(c)

प्रश्न 17. सौर परिवार में कौन-कौन-से पिंड मौजूद होते हैं ?
(a) ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) क्षुद्रग्रह व उल्काएं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d )

प्रश्न 18. आकाश में अत्यधिक संख्या में क्या दिखाई देता है ?
(a) तारें
(b) जुगनू
(c) चंद्रमा
(d) सूर्य
उत्तर- (a )

प्रश्न 19. परिक्रमा करने वाले पिंडों के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता हैं ?
(a) उपग्रह
(b) उल्कापिंड
(c) कृत्रिम उपग्रह
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(a)

प्रश्न 20. चंद्रमा पर क्या नहीं होता है ?
(a) वायुमंडल
(b) जल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 21. सभी तारें किनकी परिक्रमा करते हैं ?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) ध्रुव तारें
(d) तारामंडल
उत्तर-(c)

Class 8 Science MCQs Questions Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार hindi notes

प्रश्न 22. नील आर्मस्ट्रांग कहाँ का रहने वाले था ?
(a) जापान
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका
उत्तर-(d)

प्रश्न 23. हमारे सौर परिवार में कितने ग्रह होते हैं?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8
उत्तर:- (D)

प्रश्न 24. मानव निर्मित उपग्रह धरती की परिक्रमा करते हैं ,उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) उल्का पिंड
(b) कृत्रिम उपग्रह
(c) उपग्रह
(d) उल्काएं
उत्तर- (B)

प्रश्न 25. रात में चंद्रमा के घटते क्रम से न दिखाई देना क्या कहलाता है ?
(a) पूर्णिमा
(b) अमावस्या
(c) चंद्रग्रहण
(d) पूर्णग्रहण
उत्तर- (B)

प्रश्न 26. बृहस्पति ग्रह के अंदर कितनी पृथ्वियां रखी जाती हैं ?
(a) 1200
(b) 1100
(c) 1300
(d) 1400
उत्तर-(c)

प्रश्न 27. खगोलीय पिंड कौन- सा है ?
(a) तारें
(b) ग्रह
(c) चंद्रमा के अन्य पिंड
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 28. शनि ग्रह किस रंग का प्रतीत होता है ?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) काला
उत्तर-(c)

प्रश्न 29. चंद्रमा के प्रदीप्त भाग की विभिन्न आकृतियों को क्या कहा जाता हैं ?
(a) चंद्रमा की कलाएं
(b) चंद्रमा के रूप
(c) चंद्रमा की कृतियां
(d) चंद्रमा के भाग
उत्तर- (a )

प्रश्न 30. सौर परिवार के किन ग्रहों को आंतरिक ग्रह कहा जाता हैं ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी, मंगल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)

प्रश्न 31. एक पूर्णिमा से दूसरी पूर्णिमा के कैलेंडर को क्या कहा जाता हैं ?
(a) एक माह
(b) एक अवधि
(c) दो महीने
(d) एक वर्ष
उत्तर-(a)

प्रश्न 32. मंगल व बृहस्पति की कक्षाओं के बीच छोटे दो पिंड जो सूर्य को परिक्रमा करते हैं, वो क्या कहलाते हैं ?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) उपग्रह
(c) कृत्रिम ग्रह
(d) प्राकृतिक ग्रह
उत्तर – (a)

प्रश्न 33. क्षुद्र ग्रहों को किस से देखा जा सकता है ?
(a) दूरबीन से
(b) दूरदर्शकों से
(c) बाह्रय रूप से
(d) आंतरिक रूप से
उत्तर- (B)

प्रश्न 34. बालचंद्र के पश्चात धरती से देखने पर प्रतिदिन चंद्रमा के किस भाग में वृद्धि होती है ?
(a) आधे भाग
(b) प्रदीप्त भाग
(c) पूर्ण भाग
(d) संपूर्ण भाग
उत्तर – (B)

Class 8 Science MCQs Questions Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार ncert solutions

प्रश्न 35. धूमकेतु कैसा होता हैं ?
(a) चमकीले सिर
(b) लम्बी पूंछ
(c) क और ख दोनों
(d) छोटी पूंछ
उत्तर-(c)

प्रश्न 36. पहचानने जाने योग्य आकृतियों वाले तारों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?
(a) उल्का पिंड
(b) ग्रह
(c) तारामंडल
(d) उपग्रह
उत्तर-(c)

प्रश्न 37. हैलेका धूमकेतु को कब देखी गयी थी ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1988
उत्तर – (B)

प्रश्न 38. प्रकाश की चाल कितने किलोमीटर प्रति सैकिंड होती है?
(a) 200,000
(b) 300,000
(c) 400,000
(d) 500.000
उत्तर- (B)

प्रश्न 39.आसमान में प्रकाश की एक चमकीली धारी को क्या कहते हैं ?
(a) उल्का
(b) पिंड
(c) धूमकेतु
(d) क्षुद्रग्रह
उत्तर-(a)

प्रश्न 40. ग्रह कौन-सा होता हैं ?
(a) जो टिमटिमाते हैं
(b) जो टिमटिमाते नहीं
(c) जो प्रकाश देते हैं
(d) जो प्रकाश नहीं देते
उत्तर – (B)

प्रश्न 41.रातो में आकाश में सबसे अधिक प्रदीप्त पिंड कौन-सा है ?
(a) सूर्य
(b) तारा
(c) चंद्रमा
(d) जुगनू
उत्तर-(c)

प्रश्न 42. कौन -सा तारा धरती के अक्ष की दिशा में स्थित है ?
(a) चंद्रमा
(b) ध्रुव तारा
(c) सितारे
(d) पिंड
उत्तर- (B)

प्रश्न 43. तारें क्या उत्सर्जित करता हैं ?
(a) चमक
(b) रंग
(c) अपना प्रकाश
(d) प्रभाव
उत्तर-(c)

प्रश्न 44. सूर्य से धरती की दूरी कितनी है?
(a) 8 प्रकाश वर्ष
(b) 8.3 प्रकाश वर्ष
(c) 9 प्रकाश वर्ष
(d) 10 प्रकाश वर्ष
उत्तर (B)

प्रश्न 45. जो पिँड धरती पर पहुँचता है ,उसे क्या कहते हैं ?
(a) तारें
(b) ग्रह
(c) उल्का पिंड
(d) उपग्रह
उत्तर-(c)

प्रश्न 46. बृहस्पति का द्रव्यमान धरती के द्रव्यमान से कितना गुना है ?
(a) 218
(b) 317
(c) 318
(d) 217
उत्तर-(c)

प्रश्न 47. तारामंडल अर्सामेजर को अन्य क्या कहा जाता हैं ?
(a) बिग डिपर
(b) ग्रेट बीयर
(c) सप्तऋषि
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d )

प्रश्न 48. निम्न में से कृत्रिम उपग्रह कौन-सा हैं ?
(a) इन्सेट
(b) आई. आर. एस
(c) कल्पना- 1 EDUSAT
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)

प्रश्न 49. कृत्रिम उपग्रहों का उपयोग किस लिए करते है ?
(a) मौसम की भविष्यवाणी
(b) रेडियो के संकेतों के लिए
(c) टेलीविजन के संकेतों के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (B)

प्रश्न 50. तारें किस दिशा में गति करती हैं ?
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) पूर्व से उत्तर
(d) उत्तर से पश्चिम
उत्तर-(a)

आशा करता हुं की आपको Class 8 Science MCQs Questions Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार ncert solutions, को पढ़ने के बाद अच्छा लगा होगा l