China is looting Nepal with both hands नई दिल्ली, 7 जुलाई: श्रीलंका का हाल देखने के बाद नेपाल के लोग भी चीन के रहस्यमयी हथकंडों से डरे हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन बहुत ही गोपनीय तरीके से
नेपाल के पर्यटन उद्योग पर कब्जा करता जा रहा है। कोरोना महामारी ने उसे और भी ज्यादा मौका दिया है। चीनी व्यापारियों की वजह से नेपाल को कई तरफा झटका लग रही है।
एक तो पर्यटन व्यवसाय उसके हाथों से निकलते जा रहे है, ऊपर से चीन की संदिग्ध वित्तीय लेन-देन का तरीका भी उसके खजाने को नुकसान पहुंचया रहे है।
China is looting Nepal with both hands
नेपाल के पर्यटन उद्योग पर ड्रैगन का डाका ,समाचार एजेंसी एएनआई ने खबर हब की एक रिपोर्ट के हवाले से जो कुछ बताया है, उससे यही लग रहा है।
कि हिमायली देश नेपाल के पर्यटन उद्योग को चीन ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में लेने की साजिश रच दिया है। इसके मुताबिक चीन भारत के पड़ोसी देश के टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में गैर-कानूनी निवेश में लगा हुआ है।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से नेपाल का पर्यटन उद्योग पहले ही दबाव में है, उसपर से नेपाल के पूर्व शासकों की ड्रैगन से दोस्ती अब भारी पड़ रहीं है।China is looting Nepal with both hands
दरअसल, चीन के निवेशकों ने काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बेहतरीन होटलों और कई सारी निर्माण परियोजनाओं में हाथ लगा दिये है, जिसकी वजह से बीजिंग के इरादों को लेकर संदेह पैदा होने लगी है।
China is looting Nepal with both hands : 400 से अधिक नेपाली होटलों में निवेश रिपोर्ट के मुताबिक चीनी व्यापारियों ने काठमांडू समेत ललितपुर, भक्तपुर, कास्की और चितवन में 400 से अधिक होटलों और रेस्टोरेंट में निवेश किया करता है।
अकेले पोखरा में चीनी व्यवसायियों ने 50 से अधिक रेस्टोरेंट और दूसरे कारोबार में पैसे लगाए हैं। दरअसल, चीनी कारोबारी नेपाल को दोनों हाथों से लूटने में जुटे हुए हैं।