CDO (Chief Development Officer) कैसे बने, एक राज्य में अनेक जिले होते है, और एक जिला को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में विभाजित किया गया| ग्रामीण क्षेत्र को ब्लाकों में बाटा गया है | इस सभी को विभाजित करनें का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है | प्रत्येक जिले में अनेक ब्लॉक होते है और प्रत्येक ब्लाक में एक बीडीओ (Block Development Officer) की नियुक्ति की जाती है, और इन सभी के कार्यों की समीक्षा करनें के लिए जिले स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की नियुक्ति की जाती है, पूरे जिले में विकास कार्यों के लिए सीडीओ उत्तरदायी होता है , सीडीओ कैसे बनें, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है
मुख्य विकास अधिकारी (CDO) जिले के विकास में जिलाधिकारी के निर्देश पर काम करता है तथा जिले में उस राज्य का प्रतिनिधि होता है, जिसके तहत शासन द्वारा उचित अधिकार देकर उस पद को सशक्त किया जाता है| जैसे विधायक या सांसद जनता के प्रतिनिधि होते है, वैसे ही मुख्य विकास अधिकारी (CDO) भी सरकार के प्रतिनिधि होता है,
सी.डी.ओ कैसे बने (CDO Kaise Bane),
CDO अर्थात मुख्य विकास अधिकारी का पद प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है | सीडीओ की Exame का आयोजन लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है| यह Exame तीन चरणों प्रारंभिक Exame, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में विभाजित की गयी है | तीनों चरणों में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को सीडीओ के पद पर नियुक्त किया जाता है| अगर सही मायने के बात करे तो जो परीक्षा आईएएस (IAS) के लिए होती है, CDO के लिए वही परीक्षा होती है| IAS अधिकारी के ट्रेनिंग के दौरान इस तरत के पद पर आसीन किया जाता है, जिससे वह एक जिले के विकास व अन्य कार्य के बारे में सही से जाने|
मुख्य विकास अधिकारी वनने के लिए आपको सही मायने में सिविल सेवा के लिए तैयारी करनी चाहिए और अच्छा रैंक प्राप्त करने पर जौर देना चाहिए| इसके लिए आपको अपने स्तर अनुसार सेल्फ study या किसी मेंटर की शरण में जाना चाहिए| CDO एक अच्छा पद है और यह आईएएस rank के अधिकारी को ही दिया जाता है | या कभी कभी राज्य सिविल परीक्षा से भी किसी अधिकारी को प्रोमोट किया जाता है|
CDO का फुल फॉर्म (CDO Ka Full Form)
मुख्य विकास अधिकारी अर्थात् CDO का फुल फार्म Chief Development Officer होता है |
योग्यता (Qualification)
CDO बनने के लिए अभ्यर्थी को भारत में स्थापित किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |
उम्र सीमा (Age)
अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाती है |
CDO का वेतन (Salary)
मुख्य विकास अधिकारी का वेतन लगभग 37400 से 67000 रूपये दिया जाता है, इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है |
सीडीओं (CDO) के अधिकार
CDO को अपने जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की मीटिंग की अध्यक्षता करने का पूर्ण अधिकार होता है और साथ ही वह सरकार की सभी योजनाओं को सही ढंग से क्षेत्र में लागू करने का निर्देश दे सकता है | इसके अलावा यदि block डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) उसके निर्देश के मुताबिक कार्य नहीं करते है, तो वह उन सभी पर सख्त कार्यवाही अर्थात बर्खास्त कर सकता है|
CDO का क्या काम होता है?
जिला के विकास अधिकारी को CDO officer कहते हैं। इनका काम महत्वपूर्ण तथा जिम्मेदारी वाला होता है। इनके जिले में विकास के लिए जो भी कार्य हैं जैसे कि शिक्षा का विकास, परिवहन या सड़क का विकास और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सभी तरह की सुविधा पहुंचाने की जिम्मेदारी भी cdo officer की होती है।
CDO को हिंदी में क्या कहते है?
किसी भी जिला का Chief Development Officer, जिला में विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त एक सरकारी उच्च पद होता है! सीडीओ का हिंदी में फुल फॉर्म यानी की अर्थ मुख्य विकास अधिकारी होता है! जिले के मुख्य विकास अधिकारी का उद्देश्य सरकारी परियोजनाओं को खंड स्तर पर लागु करना होता है!
यहाँ पर आपको हमनें CDO बनने के विषय में बताया | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://gyanmanchrb.in पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |