Best GK Questions: (General Knowledge) कहां हैं SAARC का सचिवालय, कृषि पर कौन वसूल सकते है टैक्स? क्या आपको पता हैं इन सवालों के जवाब
आज हम आपको इतिहास, कला और संस्कृति, पर्यावरण और राजनीति से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर को बताने वाले हैं . ये प्रश्न आपकी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सहयोग कर सकते हैं.
Read Also-
- Top 10 GK Questions : कौन-सी नदी हर मौसम में रंग बदलती रहती है ? पढ़ें जीके के 10 प्रश्न
- Best GK Questions: भारत का राष्ट्रीय ध्वज पहली बार कब फहराया गया था ?
- यातायात की समस्या (Problem) और समाधान निबंध Traffic Problem and Solution Essay in hindi
General Knowledge: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी द्वारा सामान्य ज्ञान (General Knowledge Questions) पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है. सिविल सेवा परीक्षा हो, एसएससी, बैक या रेलवे की परीक्षा. सभी में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और क्विज (Best Quiz Questions) के प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको इतिहास, कला और संस्कृति, पर्यावरण और राजनीति से संबंधित कुछ प्रश्नों को बताने वाले हैं और उनके उत्तर भी आपको बताएंगे. ये प्रश्न आपकी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सहयोग कर सकते हैं
Best GK Questions: (General Knowledge)
प्रश्न- कृषि आय पर टैक्स लगाने का अधिकार किसका होता है?
उत्तर- केवल राज्य सरकारों द्वारा कृषि आय पर टैक्स लगाया जा सकता है
प्रश्न- कुल उर्वरकों के प्रयोग की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन -सा स्थान है
उत्तर- पहला
प्रश्न- IDBI की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर- 1964
प्रश्न- SAARC का सचिवालय किस स्थान पर स्थित है?
उत्तर- काठमांडू
प्रश्न- खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहा पर स्थित हैं?
उत्तर- रोम
प्रश्न- ध्वनि की गति सबसे तेज होती है
उत्तर- कांच में
प्रश्न- ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम कब शुरू हुआ था ?
उत्तर- 1970
प्रश्न- लेजर का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर- थियोडोर मैमेन
प्रश्न- इनमें से कौन -सा रसायनिक यौगिक है?
(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) अमोनिया
(D) पारा
उत्तर- अमोनिया online Earning tips