बहुपद से सबंधित महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर
बहुपद से सबंधित महत्वपूर्ण सवाल से सबंधित इस ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है ,आज हम बहुपद से सबंधित सभी तरह के जानकारी के बारे में ज्ञान प्राप्त करेंगे साथ में पाठ से जुड़ी हर टॉपिक के बारे में भी चर्चा होगी ,क्लास 10th में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इसके बारे जानना बहुत जरुरी है , क्योंकि क्लास 10th में बहुपद पाठ -2 में है , अतः उन्हें जानना बहुत जरुरी है , तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है –
- बहुपद किसे कहते है ?
- चर क्या है ?
- अचर क्या है ?
- बहुपद के कितने प्रकार है ?
- परवलय किसे कहते है
- बहुपद का शून्यक
- किसी बहुपद के शुन्यकों और गुणांकों में सबंध –
- बहुपदों के लिए विभाजन एल्गोरिथ्म –
बहुपद (POLYNOMIAL) किसे कहते है ?
वे बीजीय व्यंजक जिसमे चर का घात धनात्मक पूर्णांक या पूर्ण संख्या हो तो वह बहुपद कहलाता है l
जैसे -जैसे – (a) 4x + 4
(b) 2y – 3y +4



बहुपद से सबंधित महत्वपूर्ण सवाल Ncert Solutions
रैखिक बहुपद (Linear polynomial) घात 1 के बहुपद को रैखिक बहुपद कहा जाता है जैसे –



द्विघात बहुपद (Quadratic polynomial) घात 2 के बहुपद को द्विघात बहुपद कहते है जैसे –



त्रिघात बहुपद (cubic polynomial) घात 3 का बहुपद त्रिघात बहुपद कहलाता है , त्रिघात बहुपद के कुछ उदहारण नीचे दिए गए है –



बहुपद से सबंधित प्रश्न के उत्तर
विभिन्न बहु पदों का शून्यक निकालने की विधि-
रैखिक बहुपद – रैखिक बहुपद का शून्यक निकालने के लिए बहुपद के बराबर में 0 रखने पर उनका सोनिया प्राप्त हो जाता है जैसे-
p(x) = 2x + 6
⇒ 2x + 6 = 0
⇒ 2x = – 6
⇒ x = -6/2
⇒ x = – 3
अतः शून्यक -3
द्विघात बहुपद – द्विघात बहुपद का शून्यक ज्ञात करने के लिए गुणनखंड विधि का प्रयोग किया जाता है, गुणनखंड करने पर दो रैखिक बहुपद प्राप्त होता है, फिर उनका शून्यक निकलने के लिए बहुपद के बराबर 0 करना पड़ता है ,उदाहरण-
p(x) = x2 -2x -6
⇒ x2 -2x -6 =0
⇒ x(x -2) +3(x -2) =0
⇒ (x+3 ) (x-2)
अब x+3 =0
x = -3
फिर x-2 = 0
x = 2
अतः शून्यक -3 ,2
त्रिघात बहुपद – त्रिघात बहुपद का शून्यक ज्ञात करने के लिए गुणनखंड विधि का प्रयोग किया जाता है, गुणनखंड करने पर तीन रैखिक बहुपद प्राप्त होता है, फिर उनका शून्यक निकलने के लिए बहुपद के बराबर 0 करना पड़ता है ,उदाहरण-
p(x) = x3 -3x2 -x +3
⇒ x3 -3x2 -x +3 =0
⇒ x2(x -3) -1(x -3) =0
⇒ (x2-1 ) (x-3)
अब x2-1 =(x-1) (x+1)
x-1 =0
x = 1
x+1=0
x = -1
फिर x-3 = 0
x = 3
अतः शून्यक 1, -1, 3
हमें जानकारी मिली की – रैखिक बहुपद में शून्यको की संख्या एक होती है ।
द्विघात बहुपदमें शून्यको की संख्या दो होती है ।
त्रिघात बहुपद में शून्यको की संख्या तीन होती है ।
बहुपद के शून्यकों और गुणांकों में सबंध
रैखिक बहुपद के शून्यकों और गुणांकों में सबंध


द्विघात बहुपद के शून्यकों और गुणांकों में सबंध


त्रिघात बहुपद के शून्यकों और गुणांकों में सबंध


बहुपदों के लिए विभाजन एल्गोरिथ्म (कलन विधि )- ncert
भाज्य = भाजक × भागफल + शेषफल
- प्रश्नावली 2.1 का हल
- प्रश्नावली 2.2 का हल
- प्रश्नावली 2.3 का हल
- प्रश्नावली 2.4 का हल