Bachat Ki Samajh l बचत की समझ पाठ 11 नैतिक शिक्षा अभ्यास प्रश्न के उत्तर।Ncert Solution For Class 8th moral education के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से इस पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्नों को कभर किया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इस पोस्ट को कृपया करके जरूर पूरा पढ़ें-
Bachat Ki Samajh l बचत की समझ पाठ 11 नैतिक शिक्षा अभ्यास प्रश्न के उत्तर।Ncert Solution For Class 8th moral education
सही विकल्प का चयन करें-
1 बैंक से आप लाभ उठा सकते हैं-
(a) रुपये को सुरक्षित रखकर,
(b) जरूरत पड़ने पर ऋण लेकर,
(c) (a) और (b) दोनों,
(d) कोई नहीं।
उत्तर-(c)
2 अच्छा मनुष्य ऋण के बोझ से दब जाने पर क्या करेगा ?
(a) दूसरों से ऋण लेकर, ऋण का बोझ खत्म करेगा,
(b) अपने परिवार से सहायता ले ऋण का बोझ खत्म करेगा,
(c) अपनी जमीन बेचकर ऋण का बोझ खत्म करेगा,
(d) अपनी मेहनत से धन कमाकर ऋण का बोझ खत्म करेगा।
उत्तर-(d)
3 राजू कैसा लड़का था ?
(a) ज्ञानी,
(b) चतुर,
(c) आलसी,
(d) कामचोर।
उत्तर-(c)
4 क्या होता यदि बैंक नहीं होता?
(a) धन सुरक्षित रखने में परेशानी होती,
(b) धन कमा नहीं सकता,
(c) धन की लूट हो जाती,
(d) धन का अपव्यय होता।
उत्तर-(a)
Bachat Ki Samajh l बचत की समझ पाठ 11 लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर लिखें-
1 (क) क्या होता यदि राजू को बूढ़ा व्यक्ति नहीं मिलता ?
उत्तर-राजू को बूढ़ा व्यक्ति नहीं मिलता तो वह पैसे उगाने वाला पेड़ ढूँढता रह जाता।
(ख) क्या होता यदि राजू बीज को नहीं बोता ?
उत्तर-राजू बीज नहीं बोता तो वह कभी अमीर नहीं बन पाता।
(ग) क्या होता यदि सचमुच पैसे पेड़ में फलने लगते ?
उत्तर-सचमुच में अगर पैसे पेड़ पर फलने लगता तो कोई भी व्यक्ति परिश्रम करके धन नहीं कमाता और सारे लोग आलसी एवं निकम्मे बन जाते।
(घ) क्या होता यदि पैसे चूहे कुतर नहीं जाते ?
उत्तर-पैसे चूहे नहीं कुतरते तो राजू को बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं होती।
(ङ) क्या होता यदि बैंक नहीं होता?
उत्तर-बैंक नहीं होते तो हमें अपने धन सुरक्षित रखने में परेशानी तो होती ही साथ ही साथ बैंक से होने वाले अन्य लाभ भी नहीं मिलते। जैसे- जमा धन पर ब्याज की प्राप्ति या आवश्यकता
के अनुरूप बैंक से प्राप्त होने वाला कर्ज आदि।
2 राजू कैसा लड़का था ? वह अमीर कैसे बन गया ?
उत्तर-राजू आलसी लड़का था। राजू बूढ़े व्यक्ति द्वारा दिए गए बीजों से पेड़ उगाया और उसके फूलों को बेचकर अमीर बन गया।
3 बैंक में पैसे रखने के कौन-कौन से फायदे हैं ?
उत्तर-बैंक में पैसे रखने से पैसे सुरक्षित रहते हैं, उनपर ब्याज प्राप्त होता है तथा जब हमें जरूरत पड़ती है, तो हम अपने पैसे निकाल भी सकते हैं। इसके अतिरिक्त बैंक जमा पैसे से कर्ज भी देते है।
4 इस पाठ से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर-इस पाठ से हमें यह सीख मिलती है कि परिश्रम से ही हमें सफलता प्राप्त हो सकती है।
5 क्या आप बचत करते हैं ? बचत के क्या-क्या फायदे हैं?
उत्तर-हाँ, हम बचत करते हैं। बचत के अनेक फायदे होते हैं। जैसे- बचाए हुए पैसे से हम
अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ खरीद सकते हैं, बीमार पड़ने पर इलाज करा सकते हैं, पर्व-त्योहार एवं शादी-ब्याह के अवसर पर खर्च कर सकते हैं, ऊँची शिक्षा पर आने वाले खर्च
को पूरा कर सकते हैं. आदि।
6 बचत करना अच्छी बात है, किन्तु लोग बचत करने के लिए अपनी अनिवार्य आवश्यकताओं को भी नजरअंदाज कर देते हैं। क्या उनका ऐसा करना उचित है ? तर्क देकर समझाएँ।
उत्तर-नहीं ऐसा करना उचित नहीं है क्योंकि अनिवार्य आवश्यकताएँ प्रायः हमारे भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा, चिकित्सा आदि से सम्बन्धित होता है। इन अनिवार्य आवश्यकताओं को नजरअंदाज करने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जैसे- माना कोई व्यक्ति बीमार है और शीघ्र इलाज करा स्थान पर बचत करता रहे तो उसकी बीमारी और गंभीर हो जाएगी
या बच्चे की शिक्षा पर व्यय करने के बदले बचत करेगा तो बच्चे की शिक्षा बाधित होगी और उसका भविष्य खराब हो जाएगा। ncert solution